बिहार : लिफ्ट चालू करवाने की मांग को लेकर 25 मई को धरना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 मई 2018

बिहार : लिफ्ट चालू करवाने की मांग को लेकर 25 मई को धरना

  • भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को अल्टीमेटम

dharna-to-start-lift-patna
पटना. बेली रोड स्थित हड़लाली मोड़ के नुक्कड़ पर है पंत भवन.7 मंजिला भवन है. इसमें 8 विभाग है. आरक्षी उप-महानिरीक्षक रेल, बागवानी मिशन,वाणिज्यकर विभाग,केंद्रीय लोक निर्माण विभाग,आपदा प्रबंधन, राज्य भविष्य निधि आदि विभाग है. इन विभागों में कोई 500 कर्मचारी कार्यरत हैं.हजारों की संख्या में लोग कार्य निपटारा करवाने आते हैं. गौरतलब है कि 5 वीं तल्ला पर है बिहार राज्य भविष्य निधि.अवकाश ग्रहण करके लोग सीढ़ी चढ़कर कार्यालय आते हैं.प्रधान सचिव,भवन निर्माण ने 2015 में 2 लिफ्ट लगवा दिया था. बिहार राज्य भविष्य निधि कर्मचारी संद्य,बिहार का संरक्षक हैं फकीरा रजक.इनका कहना है कि 2015 में 2 नया लिफ्ट लगाया गया.मात्र ढाई वर्षों में दोनों लिफ्ट जर्जर स्थिति में है.मुश्किल से 6 या 7 माह ही सुचारू रूप से कार्य किया है.1 लिफ्ट तो वर्ष 2015 के बाद से कभी उपयोग में लाया ही नहीं गया,परंतु दूसरा लिफ्ट भी खराब है.उन्होंने कहा कि हम लोग परेशान हैं.लिफ्ट बंद होने से सीढ़ी चढ़कर एक बुर्जुग जा रहा था.वह ह्वदयाद्यात से मौत के मुंह में समा गया.लगता है कि भवन निर्माण विभाग को शायद अभी और मौत का इंतजार है. इसके आलोक में पंत विभाग के कर्मी लोगों से अपील करने लगे कि यदि आप रक्तचाप,ह्वदय रोग एवं श्वास संबंधी किसी बीमारी से ग्रसित हैं,तो अत्यावश्यक कार्य अथवा पदस्थापन से पंत भवन से स्वयं को दूर ही रखे, आकस्मिक मौत की संभावना से बच सके. हारकर कर्मियों के नेता व संद्य के संरक्षक फकीरा रजक ने प्रधान सचिव,भवन निर्माण को अल्टीमेटम दिया है कि दोनों लिफ्ट को 24 मई तक चालू करा दें नहीं तो गाँधी जी मार्ग पर चलकर 25 मई को धरना देंगे.पंत भवन के पोर्टिको में ही धरना दिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: