बिहार : पेचीदा मामले को डीएसपी सुलझा रहे हैं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 21 मई 2018

बिहार : पेचीदा मामले को डीएसपी सुलझा रहे हैं

  • दीद्या थाना पुलिस 47 दिनों के बाद भी उद्भेदन नहीं कर पायी

dsp-involve-to-solve-the-case-in-patna
पटना.आजकल ए.टी.एम. सेंटर में सहयोग करने के नाम पर ए.टी.एम.कार्ड बदलने वाले गिरोह सक्रिय है. इस बाबत लिखित शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज से की गयी.उनके आदेश व मार्गदर्शन में डी. एस. पी., कानून व व्यवस्था मामले को खंगाल रहे हैं.  इस बीच डीएसपी ने दीद्या थानाध्यक्ष को तलब किया. आपके थाने क्षेत्र में ए. टी. एम.कार्ड बदलो खेल जारी है.47 दिनों के बाद भी अंजनी कुमारी का मामला उद्भेदन नहीं किया जा सका. यह है तीन पीड़ितों का मामला.



केस नम्बर-1
गोपाल कुमार सोनाम, पिता-स्व.महेंद्र बहादुर सोनाम, पता-महुआ बाग, एच.पी.गैस गोदाम के समीप रहते हैं.दिनांक 14 मई 2018  को सुबह 9:00 के आसपास राजा बाजार पिल्लड़ न.69 के सामने एच. डी. एफ. सी.से पैसा निकालने के दौरान दो लड़ने आए और धोखाधड़ी से मेरा ए.टी.एम.कार्ड फेरबदल कर दिया.मेरे एकाउंट्स से 47 हजार रू.निकाल लिए गए.मेरा एकाउंट्स  नम्बर 10839539433 है.मेरा मोबाइल नम्बर-7909027607 है.एफ.आई.आर.शास्त्रीनगर थाने में दर्ज है.

केस नम्बर-2
मेरा नाम मेरीकुट्टी जौर्ज है.पति का नाम आलोक कुमार है. पता- मखदुमपुर बगीचा,शिवाजी नगर है,पो-दीद्या और थाना-दीद्या है.मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,धनरूआ,पटना में ए.एन.एम.नर्स पद पर कार्यरत हूं.पैसा निकासी करने मेरा पुत्र रवि रोशन 6 मई 2018 को कुर्जी मोहल्ला में स्थित इंडसइन बैंक लि.के ए.टी.एम.सेंटर में पैसा निकासी के दौरान दो लड़के आए और सहयोग करके ए. टी. एम. मशीन से खींचकर कार्ड को निकाला.इसी समय कार्ड बदल दिया.मेरा एकाउंट्स नम्बर-10963165011है.इसी एकाउंट्स पर अनजान राशि आने लगी.मोबाइल से मैसेज आने के बाद पासबुक को अप-टू-डेट 14 मई 2018 को किया गया.तब कस्टंबर केयर से बातचीत कर ए.टी.एम.कार्ड को ब्लॉक करा दिये. कस्टंबर केयर वाले कहे कि अपना बैंक में जाकर बैंक मैनेजर से बात करें. एस.बी. आई., शाखा,दानापुर के मिले.मैनेजर ने ए.टी.एम.दिखाने को कहा. मैनेजर कार्ड को कम्प्यूटर से देखकर कहा कि यह कार्ड आपका नहीं है.यह कार्ड बदल दिया गया है.इसके साथ ही दो और एकाउंट्स को शातिर दिमाग वाले जोड़ रखा है.इन दोनों एकाउंट्स को तत्काल बंद कर दिया.इस मामले की जानकारी दीद्या थाना में लिखित दर्ज 16 मई 2018 को करा दी गयी है.इसके बाद ब्लॉक करने वाले धमकी दे रहे हैं कि आपने हेराफेरी किये हैं.जबकि 6 मई 2018 से मेरा ए.टी.एम.कार्ड बदल दिया है.शातिर दिमाग वाले कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे.

केस -3
मेरा नाम अंजनी कुमारी है.मेरे पिताजी का नाम शिवचंद्र प्रसाद है.ग्राम रामजीचक,थाना दीद्या की निवासी हूं.दिनांक 30.3.2018 को सुबह 10:30 बजे कुर्जी स्टेट बैंक के ब्रांच के ए.टी.एम.सेंटर से एकाउंट्स नम्बर-35819858074 से पैसा निकालने गयी.ए.टी.एम.कार्ड से राशि निकालने का प्रयास कर रही थीं कि लड़का आया और सहायता करने लगा.इतने में मेरे हाथ में दूसरा ए.टी.एम.कार्ड थमा दिया. 04. 04. 2018 को पैसा निकालने गयी तो मेरे खाता में एक भी पैसा नहीं था.कुल 60 रू.निकाल लिया.दीद्या थाना में 04.04.2018 को मामला दर्ज करायें. 

यह पता चला कि मेरीकुट्टी जौर्ज सरकारी सेवक हैं. इनको आंवटन रहने के बाद ही  विभाग से वेतन बनकर ऑन लाइन बिल (वेतनमंद)  बैंक में आता है. यह भी पता चला कि एस.बी.आई.शाखा,दानापुर से मेरीकुट्टी ऋण ली है. ऑन लाइन वेतन आते ही वेतन को हॉल्ड कर दिया जाता है. बैंक के लॉन पदाधिकारी द्वारा लॉन काट लेने के बाद ही शेष राशि विमुक्त कर दी जाती है.इनके पुत्र के द्वारा 6 मई को राशि निकासी की गयी. इसके बाद कुर्जी मोहल्ला में स्थित इंडसइन बैंक के ए.टी.एम.सेंटर से राशि निकासी के दरम्यान 6 मई को ही ए. टी. एम. कार्ड बदला गया . सहयोग करने के नाम पर मशीन से कार्ड खींचे और नकली कार्ड थमाकर चल दिये. इन लोगों के द्वारा कुछ और लोगों का ए.टी.एम.कार्ड का बदलाव किया गया है.इन अज्ञात लोगों के द्वारा गलत ढंग से मेरीकुट्टी जौर्ज के  एकाउंट्स का दुरूपयोग करने लगे. इसकी शिकायत कस्टंबर केयर  में की गयी.वहां से बताया गया कि गलती से मोबाइल लिंक हो गया है.जब 14 मई को बैंक पासबुक अप-टू-डेट की गयी तो पता चला.तो कस्टंबर केयर में शिकायत करने पर ही मेरीकुट्टी का ए.टी.एम.कार्ड बॉल्क कर दिया. इसके बाद सुझाव दिये कि अपना बैंक मैनेजर से मिलिए.तब पीड़िता मेरीकुट्टी एस.बी.आई.शाखा,दानापुर गयी. मैनेजर ने ए.टी.एम.कार्ड देने की  मांग की.जब कार्ड को कम्प्यूटर से जांच किये.तब बोले की  ए. टी. एम. कार्ड बदल दिया गया है. आपके एकाउंट्स से किसी और  दो ए.टी.एम.कार्ड को जोड़ दिया है जिसे बैंक मैनेजर के द्वारा ब्लॉक कर दिया गया.पीड़िता के हाथों से किसी तरह की निकासी 14 मई तक नहीं की गयी.पूर्व की तरह 15 मई को सरकारी वेतन बिल के माध्यम से बैंक में आया है.

कोई टिप्पणी नहीं: