दुमका : जल्द ही स्क्रीनिंग कमिटी गठित कर आगे की करवाई की जाएगी : कुलपति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 मई 2018

दुमका : जल्द ही स्क्रीनिंग कमिटी गठित कर आगे की करवाई की जाएगी : कुलपति

  • स्क्रीनिंग कमिटी गठित करने करवाई करने का आश्वासन

file-will-be-forwarded-vc
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सूबे की  समाज कल्याण मंत्री डॉ  लोइस मरांडी व  कुलपति एसकेएमयू, दुमका प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने विवि में वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों की समस्याओं पर वार्ता  की। वार्ता के दौरान शिक्षक डॉ अजय सिन्हा, विनय सिन्हा,  डॉ राजीव रंजन व  अच्युत चेतन  उपस्थित थे।  डॉ मरांडी ने कुलपति सिन्हा से 2008  में नियुक्त शिक्षकों  को प्राप्त होने वाले  एजीपी में हो रही  देरी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। कुलपति प्रो सिन्हा ने कहा कि जल्द ही स्क्रीनिंग कमिटी गठित कर आगे की करवाई की जाएगी।  डॉ  अजय सिन्हा ने 2008  में नियुक्त शिक्षकों के एरियर व  पी एच डी इंक्रिमेंट ना मिलने पर चिंता ज़ाहिर की। डॉ  मरांडी ने इस संदर्भ में आवश्यक कारवाई करने का आश्वासन दिया है . संताल एकेडमी का निरीक्षण :  कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने संताल अकैडमी में चल रहे स्नातकोत्तर विभागों का निरक्षन किया एवं वहाँ के छात्र छात्राओं से सीधा संवाद  स्थापित कर उनकी परेशानियों व सुविधाओं के बारे में पूछा।  छात्राओं ने हॉस्टल की सुविधा की माँग की। कुलपति ने बतलाया कि  दुमका सहित तीन स्थानों पर छात्राओं के लिए हॉस्टल का निर्माण चल रहा है।  कुलपति ने केंद्रीय पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया एवं पुस्तकालय निर्देशक डॉक्टर पी के वर्मा को आवश्यक निर्देश दिए  एस पी लॉ कॉलेज में समेस्टर 4 व 6  के छात्रों की मौखिक परीक्षा सम्पन्न :   एस पी लॉ कॉलेज में समेस्टर 4 व 6  के छात्रों की मौखिक परीक्षा सम्पन्न   इस परीक्षा में कुल 39  छात्र-छात्राएं  शामिल हुए एस पी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो इंद्रनील मंडल ने दी है। प्रति कुलपति ने किया योगदान:  23 मई 2018  को प्रो हनुमान प्रसाद शर्मा ने सिदो कान्हु मुर्मू विवि, दुमका  में बतौर  प्रति कुुलपति  पद पर योगदान किया। प्रोफ़ेसर शर्मा राँची विवि में स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान में प्रोफ़ेसर है।  9  मार्च को प्रो एस एन मुंडा के टर्म के पूरा होने के बाद से प्रति कुलपति का पद ख़ाली था। कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने प्रति कुलपति प्रो शर्मा को बधाई दी और उम्मीद  जताई की प्रो शर्मा के आने से विवि प्रशासन को मज़बूती  मिलेगी।  बधाई देने वालों में कुलसचिव डॉ  डी एन सिंह, ड़ीन साइयन्स डॉ  गगन ठाकुर , डॉ बी के ठाकुर , डॉ  एस एन मिश्रा, प्रो वाई पी राय, डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ  अजय सिन्हा,  राजकुमार झा, एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी  मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: