पाक गोलाबारी में बच्चे की मौत,पुलिसकर्मी समेत नौ घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मई 2018

पाक गोलाबारी में बच्चे की मौत,पुलिसकर्मी समेत नौ घायल

firing-by-pakistan-child-killed
जम्मू 21 मई, पाकिस्तानी सेना ने आज एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू और सांबा के अरनिया और रामगढ़ सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की जिसमें में एक बच्चे की मौत हो गई अौर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल समेत नौ लोग घायल हो गये। इस बीच, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीमावर्ती इलाके का दौरा किया तथा गोलीबारी से प्रभावित लोगों के परिवारों से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अखनूर के पल्लानवाला क्षेत्र के जागोवाल में दिन में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक बच्चे की मौत हो गई अौर जम्मू क्षेत्र के अरनिया तथा आर एस पुरा सेक्टर में भारी गोलाबारी से एक महिला अाैर राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल समेत नौ लोग घायल हाे गए। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान माेर्टार दागे गए और अरनिया उप सेक्टर में गोलीबारी भी की गई। सुश्री मुफ्ती ने चंदु चाक गांव का भी दौरा किया और 18 मई को पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में मारे गये तर्सिम राम और उनकी पत्नी मंजीत कौर के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। पाकिस्तान की ओर से सुबह सात बजे अतंरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया और आर एस पुरा सेक्टरों में भारी गोलाबारी शुरु कर दी गयी।  सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा,“ पाकिस्तान की सेना ने अरनिया और आर एस पुरा सेक्टरों भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की गयी। हमारी सेना ने भी इसका प्रभावी और माकूल जबाव दिया।”  गोलीबारी से प्रभावित इलाकों के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: