अंधराठाढ़ी/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)। प्रखंड कृषि विभाग के सौजन्य से हरी चादर योजना के तहत प्रखंड कृषि कार्यालय में मूंग दाल का बीज वितरण किया जा रहा है। प्रखंड कृषि समन्वयक डॉ विवेक कुमार के मुताविक वैसे किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है जो किसान ऑन लाइन आवेदन जमा किये थे। अब तक तकरीबन 883 किसानों के बीच करीब 36 क्विटल अनुदानित मूंग दाल बीज इस प्रखंड के किसान को आवंटित किया गया है। डॉ विवेक कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत विभाग किसानों को मूंग बुआई के लिए जागरूक कर रहा है। कृषि विभाग एवम राज्य और केंद्र सरकार ने हरित खेती की जरूरत को महसूस करते हुए किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना के तहत किसानों को लोबिया, ढैंचा और मूंग बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमे किसानों को बुआई के 60 दिनों के अंदर पौधे सहित खेत की जुताई कर देनी है। ये मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाती है और खतपतवार को भी नियंत्रित करती है। प्रखंड क्षेत्र के सभी किसान ऑनलाइन निबंधन करबाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। श्री चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मूंग दाल बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान सभी किसान सलाहकार एवं अन्य कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय में रहना सुनिश्चित किया है। प्रखंड के किसान अधिक से अधिक हरी चादर योजना का लाभ उठा सकें विभाग लगातार ऐसी कोशिश में जुटा हुआ है। मौके पर कॉर्डिनेटर रवि कृष्णा, अरुण कुमार सहित दर्ज़नो किसान उपस्थित थे।
बुधवार, 9 मई 2018
मधुबनी : प्रखंड कृषि कार्यालय में मूंग दाल का बीज वितरण किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें