जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 मई 2018

जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

janakpur-ayodhya-bus-service-green-flagमधुबनी/जयनगर (आर्यावर्त डेस्क) 11 मई  : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर विशेष विमान से आज जनकपुर हवाईअड्डा पर उतड़े. उनका स्वागत नेपाल के प्रदेश मुख्यमंत्री लालबाबू राउत एवं रक्षा मंत्री प्रदीप झवाली ने मिथिला संस्कृति के अनुसार किया. वहां से प्रधानमंत्री मां जानकी मंदिर गये. जहां उनका स्वागत नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी ओली ने किया. पहली बार ऐसा हुआ कि मोदी ने अपने नेपाल यात्रा की शुरूआत राजधानी-काठमांडू से न करके मां सीता की जन्मस्थली जनकपुर से की. उन्होंने जानकी मंदिर में विशेष अतिथी के रूप में पूजा-अर्चना भी की. उन्होंने कीर्तन में भाग लेकर मंजीरा भी बजाया. प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के साथ मिलकर जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल का सम्वन्ध त्रेता युग से है. बाद में बारबीघा मैदान में नागरिक अभिनंदन समारोह में प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत-नेपाल के रिश्तों की मजबूती पर जोर दिया. उन्होंने यहां 'जय सिया राम' कहकर अपने भाषण की शुरूआत की. प्रधानमंत्री का 121 किलो का फूल-माला पहनाकर किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: