जनकपुर गूंजा मोदी-मोदी के नारों से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 मई 2018

जनकपुर गूंजा मोदी-मोदी के नारों से

modi-in-janakpur
जनकपुर (आर्यावर्त डेस्क) 11 मई  : नेपाल के जनकपुर में शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सुनने के लिए सुबह से ही लोगों भी भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किया गया था. रणभूमि मैदान के सभी गेट पर नेपाली पुलिस सघन जांच कर अंदर जाने दे रही थी. महिलाये हो या बच्चे, बूढ़े हो या जवान सभी का उत्साह देखते ही बनते थे. अहले सुबह से ही पांच किलोमीटर से पैदल चलकर लोग रणभूमि मैदान पहुंचे थे. चूंकि सुरक्षा को लेकर जनकपुर शहर से पहले ही चारो तरफ के मार्गो से वाहनों की प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. यहां तक बाइक सवार को भी शहर के अंदर नही जाने दिया जा रहा था. धलकेवर से आयी महिला रामसखी देवी ने बताया कि वे मोदी को देखने कल ही यहां आ गयी थी. सुबह ही तैयार होकर बच्चे के साथ रणभूमि मैदान पहुंच गयी थी. मोदी को देखने व सुनने को बेताब थी. काफी खुश लग रही थी. कपिलेश्वर गांव से आई रामतोड़िया देवी ने बताया कि वे घर से सबेहे ही भाषण सुनने मैदान के लिए निकल गयी थी. मैदान में आकर वे प्रशन्न थी. लखौरी गांव से आये राम सुखित थापा ने कहा कि इंडिया के पीएम का भाषण सुनने को वे बेताब हैं. पहले टीवी पर भाषण सुनते थे. आज प्रत्यक्ष सुनने का मौका मिला. जनकपुर में कड़ी धूप रहने के बाद भी लोग मैदान में भाषण सुनने के लिए डटे हुए थे. शरीर गर्मी से पसीना निकल रहा था. बावजूद लोग भाषण गौर से सुन रहे थे. गर्मी व धूप के प्रवाह किये बिना भीड़ ने मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे. लोगो का जोश देखते ही बन रहा था.

कोई टिप्पणी नहीं: