झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 मई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई

भाजपा आईटी सेल का पदग्रहण समारोह आयोजित हुआ, भाजपाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को नियुक्तिपत्र सौपे

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा आई टी सेल के जिला संयोजक सौरभ जायसवाल की अनुसंशा पर जिले के आईटी से ल के  संयोजकों की नियुक्ति एवं घोषणा होटल रूपश्री के सभा हाल मे आयोजित पद ग्रहण समारोह में की गई । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे, जिला प्रभारी आईटी सेल शैलेन्द्र पंवार,कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, इन्दौर महानगर आईटी सेल संयोजक हर्ष मेहता,नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, मथियास भूरिया सहित जिले भर से आये  आईटी सेल के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने  कहा कि अब सोश्यल मीडिया का महत्व हर क्षेत्र मे काफी बढ गया है । आज घर मे एण्ड्राईड मोबाईल आ चुका है ऐसी स्थिति में आईटी सेल की महत्ता औ र अधिक बढ चुकी है ।आईटी सेल के पदाधिकारियों को मैदानी रूप् से मेहनत करके पार्टी के जनाधार को बढाने में अपनी अहम भूमिका को निभाना होगा ।ताकि पार्टी की रीति नीती एवं भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होकर पार्टी के पक्ष में वातावरण तेयार किया जासकें । उन्होने आगे कहा कि आईटीसेल को पार्टी की विचारधारा को फैलाने में अहम भूमिका निभाना है इसलिये गा्रमों को चिन्हित करके चेतना को बढावे तथा शिक्षा के साथ ही साथही  आने वाले चुनाव में  सर्वाधिक मदद आईटी सेल कर सकता है । जिन पदाधिकारियों को दायित्व सौपा गया है  वे पार्टी की विचारधारा को नीचे तक पहूंचाने के लिये योजनाबद्ध काम करें । प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि आईटी सेल के कारण ही राजनीति की दिशा बदली है । पहले केवल एक पेंपलेट बांट कर चुनाव प्रचार की कर्तव्य की इतिश्री होती थी  किन्तु वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आईटी सेल का दायरा बढ चुका है  और आधा चुनाव मैदान पर और आधा चुनाव आईटी सेल के माध्यम से ही जिता जासकता है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईटी एवं सोश्यल मीडिया के महत्व को जानते हुए इसका उपयोग किया और आज वे देश के प्रधानमंत्री पद तक पहूंचे है । झाबुआ जिले में भी सोश्यल मीडिया एवं आईटी सेल के माध्यम से युवा वर्ग भाजपा की विचारधारा को  फैलाने का अनुकरणीय काम कर रहे है ।  श्री दुबे ने कहा कि आप लोगों को जो जिम्मेवारी मिली है उसके तहत बडे गा्रमों एवं कस्बोमे सतत संपर्क करके सोश्यल मीडिया को लक्षित करें । श्री दुबे ने बडे गा्रमों एवं कस्बो मे लोगों को प्रेरित करने एवं लक्षित करने का आव्हान करते हुए कहा कि आईटी सेल महत्वपूर्ण अंग है जिससे पार्टी की मजबुती होगी और लोगों में सन्देश का त्वरित प्रदाय होगा । जिला प्रभारी शैलेन्द्र पंवार ने भी आईटी सेल के महत्व को बताते हुए इसके तकनीकी पक्ष की जानकारी देते हुए आगामी चुनाव में आई एवं सोश्यल मीडिया के प्रभाव के बारे मे बात करते हुए आईटी मे साफ्टवेअर तथा अन्य तकनीकी के बारे मे विस्तार से बताया तथा गुजरात चुनाव के संस्मरण बताते हुए लिंक को शेयर करने,फेस बुक का अधिक से अधिक उपयोग करने के बारे में प्रक्रिया बताई । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष एवं अतिथियों ने  आईटी सेलके जिला एवं मंडल पदाधिकारियों के नियुक्तिपत्र सौपते हुए उन्हे बधाईया दी ।  श्री सेठिया ने आदर्श चैहान एवं कविन्द बामन को जिला सह संयोजक, राजेश डामोर को विधानसभा थांदला का प्रभारी, राजेश डामोर को विधानसभा पेटलावद का प्रभारी, विनायक अहेरियरा को विधानसभा झाबुआ का प्रभारी घोषित कर नियुक्ति पत्र सौपे । वही विश्वास शाह को झाबुआ नगर मंडल, कैलाश वेशिया भूरिया को झाबुआ गा्रमीण मंडल, वैभव धोकों को कल्याणपुरा मंडल, नवल भूरिया को कुंदनपुर मंडल, धर्मेश जैन को रानापुर नगर मंडल, करमसिंह बिलवाल को रानापुर गा्रमीण मंडल, अजय सेठिया को थांदला नगर मंडल, प्रवीण बहुगुणा को थांदला गा्रमीण मंडल, कपील व्यास  को मेघनगर मंडल,, कमल डामोर को  मदरानी मंडल, सोहन परमार को नौगावां मंडल, चेतन त्रिवेदी को खवासा मंडल, रविराज गुर्जर को पेटलावद नगर मंडल, हर्षवर्धन मेडतवाल को पेटलावद गा्रमीण मंडल, अर्जुन बबेरिया को पारा मंडल एवं राहूल जायसवाल को नगर संयोजक बामनिया घोषित किया । स्वागत भाषण सौरभ जासवाल ने दिया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन आदर्श चैहान ने किया ।

स्वरोजगार एवं कौषल मेले मे विधायक ने वितरित किये प्रमाणपत्र
  • 50 पंजीयन किये गये 1 को दी हाथोहाथ नौकरी

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार के लिये दर्जनों योजनायें चालू करके शिक्षित युवाओं को नौकरी करने वाला नही बल्कि नौकरी देने वाला बनाने के लिये स्वरोजगार एवं कौशल योजनाओ ं में उन्हे  पूरी मदद करके स्वावलंबी बनने के लिये, उन्हे अपने पांवों पर खडा होने के लिये कार्यक्रम लागू किये है । हमारी प्रदेश सरकार भी चाहती है कि युवा वर्ग तकनीकी ज्ञान अर्जित करके समाज मे अपना स्थान बनावे । प्रदेश भर में आईटीआई के  माध्यम से हजारों युवकों को  विभिन्न विधाओ ं का प्रशिक्षण देकर उनके स्वावलंबी बनने के मार्ग को प्रशस्त किया जारहा है । मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित किये जारहे कौशल संवर्धन  प्रशिक्षण कार्यक्रमों में राष्ट्रीय मानको ं के अन्रुसार प्रमाणीकरण, एक रूपता लाते हुए प्रशिक्षण में गुणवत्ता एवं रोजगार के अवसरो को बढाया गया है वही मध्यप्रदेश युवा स्वरोजगार योजना में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जारहा है । इस योजना के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग ईकाई स्थापित करने के लिये 25 लाख रुपये तथा सेवा ईकाई के लिये 10 लाख रुपये तक का अधिकतम ऋण बै।कों के माध्यम से उपलब्ध कराया जारहा है । उक्त उदबोधन क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने गुरूवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में रोजगार- स्वरोजगार एवं कौशल मेले में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहीं । आईटीआई में आयोजित इस स्वरोजगार एवं कौशल मेले के आयोजित कार्यक्रम में 50 से अधिक युवाओं के पंजीयन किये गये तथा एक युवक को उसकी पात्रता पर नौकरी तक दी गई । इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा, भूपेश सिंगोड, हेमेन्द्र राठौर, जिला रोजगार अधिकारी केएस ठाकुर, जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक अंजली मोरी, आईटीआई प्राचार्य श्रीमती सावित्री भिडे सहित  जिले की बामनिया, रामा,मेघनगर,थांदला आईटीआई के संस्था प्रमुखों, विभागीय स्टाफ के अलावा प्लेसमेंट के लिर कंपनियों के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे । आईटीआई झाबुआ के कर्मचारियों के अलावा जिले के छात्र-छात्राओं ने भी मेले में भागीदारी की । विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्रसिंह बारिया अधीक्षक ने किया तथा आभार प्रदर्शन बिम्बिसार कोडापे प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया ।

कर्नाटक में मोदी सरकार के नाट्क पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन झाबुआ ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

jhabua news
झाबुआ। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन झाबुआ के जिला अध्यक्ष विनय भाबोर के नेतृत्व में समस्त एनएसयूआई पदाधिकारियों व सेकड़ो छात्रों के साथ मिलकर कॉलेज परिसर के बाहर नारेबाजी कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया।  जिला अध्यक्ष ने बताया कि मोदी सरकार जिस तरह से लोकतंत्र का गला घोंट रही है। वह देश के लिए खतरा है। भाजपा एवं मोदी सरकार में बने रहने के लिए संवैधानिक एवं लोकतंत्र विरोधी कार्य कर अपनी कुर्सी को सुरक्षित किए हुए है। राज्यपाल भी संविधान की सुरक्षा करने की बजाए भाजपा के हाथ की कठपुतली बन गए हैं। मोदी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही चाहे रोजगार हो चाहे महिला सुरक्षा हो या युवाओं की बात हों मोदी सरकार जुमलो की सरकार ही सिद्ध हो रही है मोदी किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रहे पर विधायको की खरीद फरोख्त के लिए मोदी के पास बहुत पैसा है आज लोकतंत्र का काला दिवस कहना गलत नही होगा। बीजेपी राज्यपाल को कठपूतली बना कर 104 सीट होने पर भी सरकार को बनाने का न्योता दिया है यह एक तरफा निर्णय है और राज्‍यपाल के इस निर्णय के विरू’द्ध कांग्रेस और जेडीएस को न्‍यायालय में संवैधानिक मुद्दे को लेकर रातोरात न्‍याय की गुहार के लिए जाना पड़ा और इसी परिपेक्ष में माननीय न्‍यायालय ने आज भाजपा को 19 मई की शाम 4 बजे तक विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने का आदेश दिया। न्‍यायालय के इस आदेश ने यह साबित कर दिया कि भाजपा देश के लोकतंत्र को किसी भी तरह से नष्‍ट कर अपने पक्ष में सत्‍तासीन होने के लिए आतुर है। गोवा एवं मणिपुर में भी भाजपा के अल्‍पमत में होने के बावजूद भी येन-केन प्रकारेण भाजपा ने षडयंत्र पूर्वक इन राज्‍यों में सत्‍ता हथियाई। आज एनएसयूआई लोकतंत्र की हत्या पर लोकतंत्र का काला दिवस मना कर मोदी सरकार को यह चेतावनी देती है कि सरकार को इसका परिणाम 2018 के विधानसभा चुनाब व 2019 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। सभी  मिल कर मोदी सरकार का जनाजा 2019 के लोकसभा चुनावों में निकालेंगे । इस अवसर पर जनपद सदस्‍य विजय भाभर, एनएसयूआई उपाध्यक्ष अक्षय परमार, कर्म मेडा, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र बामनिया, जिला महासचिव दरियाव सिंगाड, कॉलेज अध्यक्ष कीलु भूरिया, सौरभ कोठारी, मानसिंग सिंगाड, राहुल बारिया, रमेश भूरिया, दशरथ, विरसिंग, सलमान खान, समीर, संदीप, जिला सचिव रोशन बारिया आदि एनएसयूआई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विशाल घुटना दर्द राहत षिविर 27 को झकनावदा में शिविर की प्रचार सामग्रीयों का किया गया विमोचन

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग तथा ऑल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल घुटना दर्द राहत शिविर का आयोजन 27 मई, रविवार को ग्राम पंचायत भवन झकनावदा मे किया जाएगा। षिविर का समय सुबह 8 से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक रहेगा। षिविर की प्रचार सामग्रीयों का विमोचन शुक्रवार को उक्त दोनो संगठनों के पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों तथा ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा मिलकर किया गया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएषन के प्रदेष अध्यक्ष एवं षिविर संयोजक मनीष कुमट तथा प्रदेष प्रभारी किर्तीष जैन ने बताया कि यह षिविर जागृति आर्थराईटिस रिलिफ सेंटर निंबाहेड़ा के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें जयपुर (राजस्थान) के प्रसिद्ध प्रोस्थेटिक एवं आर्थोटिस्ट चिकित्सक डाॅ. विजयकुमार अटल एवं उनकी टीम द्वारा घटना पीडितों का परीक्षण कर बिना दवा, बिना आॅपरेषन के मात्र जागृतिनी-केलीपर से घुटना की हड्डीयों की पिसवाट एवं झुकाव को कम कर घुटनों से शरीर का भार कम कर उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही रोगी को कम मूल्य पर षिविर की आयोजक संस्थाओं के सहयोग से कैलीपर भी प्रदान किया जाएगा। षिविर में विषेष सहयोग सौभाग्यमल कोठारी झकनावदा का रहेगा। षिविर के आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में विषेष उत्साह बना हुआ है, क्योकि झकनावदा में इस तरह का वृहद स्तर पर षिविर पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

प्रचार साग्रमीयों का किया गया विमोचन
आयोजन की प्रचार सामग्रीयों, जिसमें फ्लेक्स बैनर, पेंपलेट्स का विमोचन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग तथा ऑल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और चिकित्सक आबिद हुसैन खान जयंतीलाल कोटडिया, शैतान मल कुमट, गोपाल सोनी, आनंदीलाल कासवा, राजू राठौड़, मनीष कुमट, अरविंद राठौर, विजय बहादुर सिंह राठौर, ठाकुर जगपालसिंह राठौर (राजपूत करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष) ,शुभम कोटडिया, नारायण राठौड़, चंद्रशेखर राठौर, अनिल गहलोत, विजय सीनम, आशीष भांगू, विजय पटेल, रवि सोलंकी पालेडी, सुनील पाटीदार,माणक पाटीदार, संजय पाटीदार, कैलाश मेड़ा भेरूपाडा, आनन्द सोलंकी, वीरेंद्र गोस्वामी, अंकित देवड़ा,उ त्तम गहलोत, गोपाल विश्वकर्मा आदि द्वारा मिलकर किया गया। साथ ही इस दौरान समस्त ग्रामवासियों से षिविर का अधिकाधिक लाभ लेकर इसे सफल बनाने की अपील भी की गई।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मप्र-छत्तीसगढ़ के संगठन मंत्री श्री कोरव ने दो दिवसीय जिले का दौरा किया
  • संगठन केो मजबूत बनाने हेतु कार्यकर्ताओं से की चर्चा
  • ग्राहकों के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति अवेयरनेस लाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिए आवष्यक टिप्स

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मप्र-छत्तीसगढ़ राज्य के संगठन मंत्री मेहताबसिंह कोरव 16 एवं 17 मई को दो दिवसीय प्रवास पर झाबुआ आए। इस दौरान उन्होंने जिले में संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पृथक-पृथक चर्चा करते हुए संगठन को ओर मजबूत बनाने पर जोर दिया। साथ ही पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को जिलेभर में ग्राहकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के लिए जागरूक करने के लिए पूरे तन-मन के साथ कार्य करने की हिदायत भी दी। इस दौरान वे जिले में संगठन की स्थिति से भी अवगत हुए। संगठन मंत्री श्री कोरव ने संगठन के जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उनसे कहा कि आपको जिले में ग्राहकों के अधिकारों और कर्तव्यों के लिए तत्परता से कार्य करना है। यदि कहीं भी ग्राहकों के अधिकारों का हनन होता है या उनसे ठगी होती है और यह बात आप तक पहुंचती है तो आप का दायित्व है कि आप उनकी बात को शासन एवं जिला प्रषासन के समक्ष रखकर निराकरण की पहल करवाएं एवं ग्राहकों के साथ ठगी होने से बचाएं। साथ ही उन्होंने इस दौरान बताया कि वे इंदौर के निवासी होने से ग्राहक पंचायत की ओर से यहां वृहद मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदर्षनी एवं अन्रू प्रचार सामग्रीयों के माध्यम से समस्त इंदौरवासियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया था। साथ ही इंदौर में हुए आईपीएल के दौरान मैचों का आनंद लेने के लिए आने वाले दर्षकों से 15 रू. की बाजार किमत वाली पानी की बोतलों के 50 रू. लिए जा रहे थे। अन्य शीतल पेय पदार्थों के भी अधिक पैसे लेने पर जब यहां मामला ग्राहक पंचायत तक पहुंचा तो हमारे द्वारा इसकी षिकायत इंदौर कलेक्टर को कर दर्षकों के साथ की जा रहीं ठगी को रोका गया था।

ट्रेनों में भोजन का बिल प्रदाय करने की मांग रखी
इसके साथ ही रेल्वे में पेट्रीकार द्वारा प्रदाय किए जाने वाले निम्न स्तर के भोजन एवं भोजन के मनमाना पैसा लेने की षिकायत भी सामने आने पर ग्राहक पंचायत में तत्परता दिखाते हुए इस संबंध में रेल्वे प्रषासन को अवगत करवाकर रेल्वे में सफर करने वाले यात्रियों को अच्छा भोजन उपलब्ध करवाने के साथ भोजन पैकेट का बिल देने की मांग पर इस व्यवस्था में सुधार किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों द्वारा ग्राहकों से जबरन सूली करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध दर्ज करवाया गया। इसके अलावा बड़वानी मेंइलेक्ट्रानिक्स् तोल-कोटो में किस तरह गडबड़ी की जाती है, इसकी भी प्रयोग कर जानकारी वहां के लोगों को दी गई।

इन जिलों के भ्रमण पर आए संगठन मंत्री
संगठन मंत्री श्री कोरव ने बताया कि उनके द्वारा अब तक महू, धार में ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे 16 मई को झाबुआ आगमन पर आए और शुक्रवार को सुबह यहां से आलीराजपुर, कुक्षी, मनावर, धरमपुरी होते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों में पहुंचकर वहां संगठन की स्थिति से रूबरू होंगे। इसके साथ ही ग्राहक पंचायत के माध्यम से कई अन्य पाक्षिक एवं मासिक पत्रिकाएं निकालकर भी ग्रहाकों को जागरूक करने के निरंतर प्रयास करने की बात उनके द्वारा कहीं गई।

1 लाख पुस्तिकाओं का वितरण
श्री कोरव ने बताया कि ग्राहक पंचायतं के माध्यम से जागृत गाहक जागृत भारत पुस्तिकाओं का वितरण भी किया जा रहा है। अब तक देषभर में 1 लाख पुस्तिकों का वितरण हो चुका है, झाबुआ जिले में भी उक्त पुस्तिकाओं का वितरण किया गया वहीं अगले वर्ष 3 लाख पुस्तिकाओं का वितरण करने का लक्ष्य है। उक्त पुस्तिकों में ग्राहकों के साथ पेट्रोल पंपों, खाद्य पदार्थो, रेल यात्रा के दौरान के दौरान किस तरह की जाने ठगी की जानकारी के साथ किसकी षिकायत कहां की जाए, उनके नंबर भी चस्पा किए गए है। ग्राहक पंचायत आगामी समय में पेटोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने हेतु भी प्रयास कर रहा है।

किया गया स्वागत
संगठन मंत्री श्री कोरव के झाबुआ आगमन पर उनका स्वागत अभा ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष अखिलेष बाल्यान, जिला मीडिया प्रभारी रामप्रसाद वर्मा, शरत शास्त्री आदि द्वारा किया गया। बाद उनके द्वारा दो दिनों तक झाबुआ में रहकर संगठन की गतिविधियों से रूबरू होकर संगठन को मजबूत बनाने पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आवष्यक टिप्स भी दिए गए।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना हेतु गेहूॅ, चावल आवंटित
     
झाबुआ । मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत पात्र परिवारो को वितरण हेतु माह मार्च 2018 हेतु गेहूॅ 5146562 किलोग्राम, चावल 1216974 किलोग्राम एवं नमक 219164 किलोग्राम का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ। जिले को प्राप्त खाद्यान्न का पूर्नआवंटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया है। पुनरांबटित खाद्यान्न गेहूॅ, नमक तथा चावल की दर रूपये 1 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। आवंटन उचित मूल्यदुकानवार/निकायवार/जिलेवार समग्र पोर्टल की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत
     
झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. रविना पिता दिलीप मकवाना उम्र 22 वर्ष निवासी चर्च काॅलोनी झाबुआ को 2 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि का 50 प्रतिशत 1,00,000/- रूपये राहत राशि तत्काल प्रदाय की गई एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

प्रचार-प्रसार सामग्री एवं भोजन नाश्ता के लिए निविदा आमंत्रित
     
झाबुआ । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति, झाबुआ हेतु वर्ष 2018-19 अंतर्गत प्रचार-प्र्रसार सामग्री, फोटोकाॅपी, मुद्रण सामग्री हेतु, कार्यलयीन उपयोग हेतु आवश्यक स्टेशनरी सामग्री, कम्प्यूटर रिपेयर एवं कम्प्यूटर से संबंधित आवश्यक सामग्री, विभिन्न प्रकार की कार्यशालाओं, प्रशिक्षणों एवं बैठक हाॅल तथा ठहरने हेतु कक्ष, एवं चाय, नाश्ता, भोजन, आदि द्वितीय सीमित निविदा आमंत्रित की जा रही है। प्रत्येक निविदा प्रपत्र जिला स्वास्थ्य समिति, झाबुआ के नाम से राशि रु. 500/- का डीडी जमा कर प्राप्त किये जा सकते है। निविदा प्रपत्र एवं विस्तृत शर्ते सीएमएचओ कार्यालय में कार्यालयीन समय पर देखी जा सकती है। निविदा निर्धारित प्रपत्र में ही मान्य होंगे। निविदा प्रपत्र दिनांक 21.05.2018 से क्रय कर दिनांक 31.05.2018 को शाम 05.00 बजे तक कार्यालय में जमा किये जावेंगे तथा दिनांक 02.05.2018 को निविदाएं समिति के समक्ष खोली जावेंगी। अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करे।

विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं एवं कन्या परिसर मे प्रवेश के लिए सूची जारी
     
झाबुआ । जनजातीय कार्य विभाग की विशिष्ट संस्थाओं-जिला उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में कक्षा 9वीं इसी प्रकार एकलव्य आवासीय माॅडल उमावि. अगराल व मोरडूंडिया, कन्या शिक्षा परिसर-झाबुआ, रामा, रानापुर, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद मे कक्षा 6टीं मे प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम आॅनलाईन घोषित किये जा चुके है। सर्वसंबंधित विद्यार्थी वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्ूूूण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर देख सकते हैं। विद्यार्थियों की अंतिम चयन सूची जारी करने के लिए सभी विद्यार्थियों की पांचवी और आठवी के प्राप्तांक प्रतिशत की एंट्री की जाना आवश्यक है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि सभी संकुल प्राचार्य, बी.ई.ओ., बी.आर.सी. अपने अधीनस्थ संस्थाओं एवं परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को तत्काल इस बाबद् सूचित करते हुए बच्चों की 5वी, 8वी के परीक्षा परिणाम की एंट्री दर्ज करवाना सुनिश्चित करें, ताकि चयन सूची में कोई छात्र छूट नही जावें।

कार्ड प्रींटिंग के लिए 24 मई तक निविदा आमंत्रित
     
झाबुआ । पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के परिचय पत्र(स्मार्ट कार्ड) व ब्रोशर(जानकारी पुस्तिका) मुद्रित करवाये जाने के लिए झाबुआ जिला पंचायत द्वारा 24 मई को सायं 3 बजे निविदाएं आमंत्रित की गई है। अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यालय झाबुआ मे सम्पर्क करें।

टेंट, माईक एवं बेनर फ्लेक्स के लिए निविदा आमंत्रित
     
झाबुआ । किसान कल्याण तथा विकास विभाग अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाली गतिविधियों-कृषि विज्ञान मेला, कृषक संगोष्ठीयां, किसान सम्मेलन, प्रशिक्षण, इत्यादि हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं जैसेः- टेंट व्यवस्था एवं सह सामग्री सहित, भोजन-नाश्ता, जल-पान, विद्युत एवं साउण्ड व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, एवं तकनीकी सामग्री मुद्रण, फ्लेक्स बैनर इत्यादि हेतु सीलबंद लिफाफे में दरें आमंत्रित की गई है। इच्छुक फर्म दिनांक 30.05.2018 अपरान्ह 01.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। निविदा हेतु अमानत राशि(म्ंतदमेज उवदमल कमचवेपजम)विवरण निम्नवत हैः-
टेंट व्यवस्था हेतु राशि रु.       75,000/-
भोजन जल-पान व्यवस्था हेतु राशि रु.      40,000/-
विद्युत एवं साउण्ड व्यवस्था हेत राशि रु.     10,000/-
प्रचार-प्रसार सामग्री मुद्रण हेतु राशि रु.     10,000/-
फ्लेक्स बैनर मुद्रण हेतु राशि रु.      10,000/-
   
उक्तानुसार अमानत राशि का डी.डी./बैंकर्स चैक/एफ.डी., परियोजना संचालक “आत्मा“ किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला झाबुआ के नाम से देय हो, निविदा प्रपत्र के साथ अनिवार्य रुप से संलग्न किया जावे। निविदाऐं उसी दिवस अपरान्ह 02.30 बजे, जिला स्तरीय समिति एवं उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोली जावेंगी। पृथक-पृथक व्यवस्था/सामग्री के लिए निविदा प्रपत्र तथा विस्तृत नियम व शर्ते इस कार्यालय से कार्यालयीन समय तथा कार्य दिवस में राशि रुपये 100/- नगद जमा(नाॅन रिफरेन्डेबल) कर प्राप्त कर सकते है।

जिले मे 18 मई तक 351010.50 क्विंटल गेहूॅ खरीदा गया, किसानो को 609003217.50 रूपये का हुआ भुगतान

झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम के त्यागी ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से 15 मार्च से गेहंू खरीदी प्रारंभ की गई है। जिले में अब तक 351010.50 .क्विंटल गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 609003217.50 रूपये का भुगतान किया गया।
जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा गेहूॅ उपार्जन जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूॅ खरीदी का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा,  सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला,  सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं गेहूॅ खरीदी संबंधी कार्य किया जा रहा है।

अब उपार्जन केन्द्र स्तर से किसानो को भेजे जा रहे एसएमएस
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन के लिये किसानो को उपार्जन केन्द्र पर किस दिन पहुॅचना है इसका एसएमएस अब किसानो को उर्पाजन केन्द्र स्तर से किया जा रहा है। अब उर्पाजन केन्द्र प्रभारी, समिति किसानो को चिन्हित कर उर्पाजन केन्द्र पर गेहूॅ उपार्जन के लिये उतने ही किसानो को संबंधित दिन पर पहुॅचने के लिये एसएमएस भेज रहे है,जितने की व्यवस्था आसानी से उपार्जन केन्द्र पर हो सके।

21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा

झाबुआ । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। इस दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रुप में मनाने का उद्देश्य आम आदमी के कष्टों को उजागर करके और यह बताकर कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय  हित के प्रति किस प्रकार हानिकारक है, युवाओं को, आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है। इस अवसर पर विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। एवं शासकीय कार्यालयों में प्रातः 11 बजे आतंकवाद विरोधी शपथ ली जायेगी।

दलिया प्रसाद मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना मे मिले, 15 हजार रूपये का उपयोग खाद बीज के लिए करेंगे

jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की पहल पर लागू की गयी मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का झाबुआ जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह योजना किसानों के लिये अपार खुशियां लायी है। जिले के किसान दलिया प्रसाद  निवासी ग्राम करडावद ब्लाॅक पेटलावद जिला झाबुआ को प्रोत्साहन राशि मिलने से बेहद खुशी मिली है। हाल ही में राज्य शासन द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत झाबुआ जिले में 4 हजार 444 किसानों को जिन्होंने गत रबी में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा था, उन्हें 200 प्रति क्विंटल के मान से 5 करोड रूपये से अधिक की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गयी है। यह राशि उनके बैंक खाते में जमा करायी गई। इन्हीं लाभान्वित किसानों में से एक है झाबुआ जिले केे ग्राम करडावद में रहने वाले दलिया प्रसाद जिनको 15 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि मिली प्रोत्साहन राशि मिलने से वे बेहद खुश है। उन्होने मुख्यमंत्रीजी के प्रति आभार व्यक्त किया है। दलिया प्रसाद ने बताया कि प्रोत्साहन राशि मिलने से हमें खेती में बेहद लाभ होगा। प्रोत्साहन राशि का उपयोग हम अपने खेती व्यवसाय को उन्नत बनाने में करेंगे। राशि का उपयोग खाद, बीज सहित अन्य कृषि आदानों को खरीदने में करेंगे। खेत में सिंचाई के साधन बढायेगे अच्छे खाद-बीज खरीदेंगे तो हमें अच्छा उत्पादन और बेहतर उत्पादकता मिलेगी। इससे हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: