विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 मई 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई

पंजीकृत पात्र असंगठित मजदूरों को 13 जून से प्रारंभ होगा लाभ वितरण- मुख्यमंत्री श्री चैहान   
  • गंजबसौदा में 23106 तेंदूपत्ता संग्राहकांे को 2.62 करोड़ रू. बोनस का वितरण 

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज गंजबसौदा में कहा कि सरकार द्वारा असंगठित श्रमिको को समाज मे सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का अधिकार देने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहें हैं  मध्यप्रदेश में किसी भी गरीब को आवासहीन नहीं रहने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत हर गरीब, हर मजदूर को जमीन का पट्टा दिया जायेगा। वर्ष 2023 तक मध्यप्रदेष में रहने वाले हर गरीब व्यक्ति को सरकार पक्का मकान बनाकर देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग को विकास का लाभ मिले, सरकार ने न केवल इसकी षिद्दत से चिंता की है, बल्कि सबके हितों का ध्यान रखकर अनेक योजनाओं के जरिये सभी को सीधा लाभ भी पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबी दूर करने के संकल्प को जल्द से जल्द पूरा करने की ओर अग्रसर है। असंगठित मजदूरों को 13 जून से लाभ वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस हेतु प्रदेष के हर विकासखण्ड में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हितलाभ वितरण कार्यक्रम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने असंगठित मजदूर कल्याण योजना के तहत श्रमिकों को पंजीयन कार्ड, आवास हेतु पट्टों का वितरण तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राषि, चरण पादुका योजना के तहत महिलाओं को चप्पलें, पुरूषो को जूतें, पानी की बोतल एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत अन्य हितग्राहियों को भी लाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना की जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेष का हर वह व्यक्ति जो आयकरदाता नहीं है, 2.5 एकड़ से कम भूमि का मालिक है और षासकीय सेवा में नहीं हैं, वह सभी इस योजना के दायरे में आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर मजदूर बंधुओं को आवास हेतु भूमि और उनको पक्का मकान बनाकर दिया जायेगा। किसी भी गरीब को हमारी सरकार आवासहीन नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि मजदूर महिलाओं को प्रसूति से पूर्व और पष्चात् कैलोरीयुक्त आहार हेतु आर्थिक सहायता का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों की कक्षा 1 से काॅलेज तक की पढ़ाई और उच्च षिक्षा संस्थान में भर्ती होने पर उसकी फीस भी सरकार भरेगी। मजदूरों के बच्चों को मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ भी मिलेगा। शिक्षा सबका बुनियादी अधिकार है और प्रदेष के किसी भी बच्चे को उसके इस मौलिक अधिकार से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि गरीब व मजदूर का सरकार निःषुल्क इलाज कराएगी। आयुष्मान भारत योजना, राज्य बीमारी सहायता कोष, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से गरीब को इलाज हेतु सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को 2 सौ रू. माह की दर से फलैट रेट पर बिजली दी जाएगी। स्वसहायता समूहों को दीगर काम धंधों से जोड़ा जाएगा। उन्हें सरकार बैंक लिंकेज देगी, साथ ही इनके कौषल विकास का काम भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गरीबों के हित में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि किसी गरीब व्यक्ति की 60 साल से कम उम्र में सामान्य मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख रू., दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रू. और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रू. दिए जाएंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि देष में दस लाख दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये है। इस पर लगभग 600 करोड रू. व्यय किये गये है। बासौदा में 4600लोगों को श्रवण यंत्र,ट्राइसिकल, डेंचर, व अन्य उपकरण दिव्यांग जनों को वितरित किये गये है। श्री गहलोत ने कहा कि दिव्यांग जन समाज का अभिन्न अंग है। उनको हर तरह का मान सम्मान देने का निर्णय केन्द्र सरकार ने किया है। दिव्यांग जनों के कल्याण के लिये केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन मंे म.प्र. सरकार पूर्ण सहयोग कर रही है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 34 करोड़ तेरह लाख रू. की लागत से लटेरी में निर्मत पालीटैकनीक भवन का लोकार्पण किया । इसके अलावा उन्होने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 92.42 करोड़ रू की लागत से बनाई जाने वाली आठ सड़कों का भूमिपूजन व षिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर 23,106 तेन्दूपत्ता श्रमिकों के खातों में वर्ष 2016 की बोनस राषि के रूप में 2 करोड़ 62 लाख रू. की राषि का ई-ट्रंासफर की। इस अवसर पर विदिषा जिले के 4600 दिव्यांगो को जीवन सहायक उपकरण भी मुख्यमंत्री श्री चैहान ने वितरित किये। कार्यक्रम में विदिषा जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेष के गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री सूर्य प्रकाष मीणा, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, विधायक श्री वीर सिंह पंवार, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेष कोरी, असंगठित कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत, बडी संख्या में असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिक व तेन्दूपत्ता बोनस के हितग्राही उपस्थित थे।

उपज तुलाई केन्द्र पर हुई किसान की मृत्यु एवं कर्नाटक में राज्यपाल द्वारा प्रजातंत्र की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

विदिषाः जिले में स्थित लटेरी मण्डी में अपनी उपज की तुलाई के दौरान एक किसान की मृत्यु हुई। एवं कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा प्रजातंत्र की हत्या जिसमें बहुमत न होते हुए भी राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने के लिए न्यौता देना एक और जहाॅ कांग्रेस और जनता दल मिलकर सरकार बनाने की पेषकष राज्यपाल से जिसमें कर्नाटक के माननीय राज्यपाल साहब ने प्रजातंत्र का गला घोंटते हुए कांग्रेस समर्थित दलों को सरकार बनाने के लिए न्यौता देना उचित न समझा। प्रायः हर तौल कांटों पर सोसायटी पर मण्डी में ये घटनाएॅ हो रही है। किसान अपनी उपज बैंचने मण्डीयों सोसायटियों में आते है और चार-चार दिन बाद उनकी तुलाई का नम्बर आता है। जिसके चलते अपनी ट्राली पर किसानों को भूखे प्यासे रहना पडता है, सोसायटियों पर पानी एवं खाने की व्यवस्था दूर-दूर तक नहीं दिखती जिससे किसान परेषान होते है। इन्हीं कारणों के चलते विगत 17.05.2018 को लटेरी मण्डी में किसान स्व. श्री मूलचंद मैना ग्राम बीजूखेडी लटेरी सरकारी कांटे पर अपनी उपज तुलवाने का इंतजार 3-4 दिन से कर रहें थे। लगातार 3 दिन 3 दिन रात जागने के वजह से एवं तुलाई केन्द्र पर किसानों सुविधा जैसे पानी, शेड, सस्ता भोजन इत्यादि न होने से किसान की मृत्यु हुई। कांग्रेस नेता श्री शषांक भार्गव ने बताया कि हमने प्रषासन को पूर्व में भी चेताया था किसानों को उतने एस.एम.एस. किए जाए जितना सोसायटी में माल तौला जा सके। बाबजूद इसके मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान के दबाब में अधिकारी एस.एम.एस. करना बंद नहीं कर रहे है। जिसकी वजह से तुलाई केन्द्रों में समय अधिक लग रहा है। उन्होंने मांग की है कि सरकार की लापरवाही की वजह से किसान की मौत का दोषी म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान पर भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत मुकदमा कायम कर जेल भेजा जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान वीरेन्द्र पीतलिया, दीवान किरार, अनुज लोधी, बाबूलाल वर्मा, सुजीत देवलिया, अजय कटारे, नवनीत कुषवाह, धर्मेन्द्र यादव, मोहरसिंह रघुवंषी, रमेष तिवारी, मनोज कुषवाह, दषन सक्सैना, नंदकिषोर शर्मा, अब्दुल हक, मलखान मीणा, राजेष दुबे, सोनू राजपूत, राकेष ठाकुर, सचिन तिवारी, हेमंत किरार, कोमल अहिरवार, जसवीर किरार, प्रकाष मैथिल, अभिषेक मिश्रा, सुमित शर्मा, बंटी सक्सैना, राजकुमार डिडोत, दीपक दुबे, भूरा पाल, संजीव प्रजापति आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहें। 

स्थगत हुआ कांग्रेस का मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षों का षिविर कार्यक्रम

विदिशाः ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण एवं ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी गुलाबगंज के संयुक्त तत्वाधान में नवनियुक्त मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में म.प्र. कांग्रेस के निर्देष पर श्री मृणाल पंत (प्रवक्ता म.प्र. कांग्रेस कमेटी) एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. मेहताबसिंह यादव के आतिथ्य में कपूर पैराडाईज गार्डन में होना निष्चित था लेकिन किन्हीं कारणों वष आगामी दिनांक तक इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम की अगली तारीख विधिवत ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियों द्वारा प्रति भोगीयों को दे दी जावेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: