सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों को प्रवेश दिलाने हेतु परीक्षा का आयोजन 20 मई को 

sehore news
श्रम पदाधिकारी सीहोर ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल (म.प्र.श्रम विभाग) व्दारा प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किये जा रहे है। श्रमोदाय विद्यालय भोपाल का शैक्षणिक सत्र वर्ष 2018-19 में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं एवं 11वीं में प्रवेश परीक्षा 20 मई,2018 को आयोजित की गई है, जिसके प्रवेश पत्र 10 मई,2018 से श्रम विभाग के पोर्टल  http://shramodavvidvalay.mp.gov.in/admitcard.aspn एवं www.mpsos.nic.in से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है अथवा इन्हें श्रम पदाधिकारी कार्यालय कलेक्टर परिसर कक्ष क्रमांक 142, 143 से भी प्राप्त कर सकते हैं। परिस्थिति वश यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो पाता है और ऐसे परीक्षार्थी के आवेदन ऑनलाईन किये जाने की पावती उपलब्ध है तो वह पावती के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहचान पत्र के साथ उपस्थित हो सकता है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षक व्दारा संतुष्ट होने पर परीक्षार्थी को प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने दिया जाएगा। यदि किसी परीक्षार्थी के नाम एवं अन्य किसी विवरण में त्रुटि है तो प्रमाणित दस्तावेजों की जांच कर संतुष्ट होने पर प्रवेश पत्र में अपनी पद मुद्रा अंकित कर आवश्यक सुधार किया जा सकेगा। आवेदनों का इन्द्राज श्रम कार्यालय में ही किया गया है। ऑनलाईन इन्द्राज की पावती श्रम कार्यालय सीहोर में उपलब्ध है। 

जनपद पंचायत स्तर पर लगेंगे  नि:शक्तता प्रमाण पत्र एवं कृत्रिम अंग शिविर

सीहोर जिले में वर्ष 2018-19 में जनपद पंचायत स्तर पर विभिन्न तिथियों में स्पर्श अभियान अंतर्गत नि:शक्तता प्रमाण पत्र एवं कृत्रिम अंग वितरण हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जारी दिशा निर्देशानुसार 30 एवं 31 मई,2018 को जनपद पंचायत बुधनी में, 1 एवं 2 जून,2018 को जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में, 5 एवं 6 जून,2018 को जनपद पंचायत इछावर में, 7 एवं 9 जून,2018 को जनपद पंचायत सीहोर में तथा 13 एवं 14 जून,2018 को जनपद पंचायत आष्टा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर व्दारा उक्त तिथियों में आयोजित शिविरों हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करनें हेतु निर्देशित किया गया है कि शिविर में उपस्थित होने वाले हितग्राहियों, चिकित्सीय दल, तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त संस्था के समस्त उपस्थित सदस्यों के लिए छायादार भवन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नि:शक्तजनों हेतु नवीन यूडीआई डी कार्ड तैयार कर स्पर्श पोर्टल पर दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वंचित रहे दिव्यांगजनों को एवं जिनके पुराने प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो गई उन्हें शिविर स्थल तक लाने ले जाने हेतु जनपद पंचायतों के पीसी/समग्र अधिकारियों / सचिव / रोजगार सहायक को निर्देशित किया जाए। शिविर की जानकारी से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अध्यक्ष, जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्ष नगरपालिका, नगर परिषद एवं सदस्य जिला पंचायत, सरपंच ग्राम पंचायत को आवश्यक रूप से सूचित करे ताकि अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित हो सके। शिविर में नि:शक्त्जनों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्री का लेखाजोखा विधिवत रखते हुए संख्यात्मक जानकारी तत्काल उपलब्ध करायें। शिविर में टेन्ट, माईक, पीने का पानी, भोजन आदि की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व्दारा की जाए। 

अपर कलेक्टर के पद पर श्री चतुर्वेदी की पदस्थापना

राज्य शासन व्दारा अपर कलेक्टर जिला सीहोर के पद पर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की पदस्थापना किये जाने पर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी का संपूर्ण प्रभार सौंप दिया गया है। इसके साथ ही वे जिले की सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरूल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर क्षेत्रान्तर्गत अपर जिला दण्डाधिकारी भी होंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर   श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

फरार आरोपी पर 2 हजार रूपये का नगद पुरस्कार की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्वार्थ बहुगुणा ने उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना नसरूल्लागंज में पंजीबध्द अप.क्र. 528/2018 धारा 379 भादवि के फरार आरोपी दिलीप गौंड वल्द अमरसिंह गौंड निवासी चकल्दी हाल कोसमी थाना रेहटी जिला सीहोर की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे 2 हजार का नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है।  

आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को शासकीयकर्मी शपथ लेंगे

राज्य शासन के निर्देशानुसार 21 मई,2018 को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। आतंकवाद विरोध दिवस मानने का उद्देश्य यह है कि आतंकवाद राष्ट्रीय हितों के प्रतिकूल है तथा युवकों को आतंकवादी / हिंसावाद गतिविधियों से पृथक करना है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे 21 मई,2018 को प्रात: 11 बजे  सभी शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद / हिंसा विरोधी शपथ दिलाना सुनिश्चित करें।  

आतंकवाद विरोधी दिवस पर ली जाने वाली शपथ
'हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लडने की भी शपथ लेते हैं।'                   

प्रमुख सचिव ने किया फसल खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

sehore news
आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन ने आज आष्टा गल्ला मंडी में चल रही फसल खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिक मात्रा में उपज आने से तुलावट में समस्या न हो इस बात का ध्यान रखते हुए तौल कांटों की संख्या बढाने एवं उपज के परिवहन व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, मंडी अध्यक्ष धरम सिंह एवं शासकीय सेवकों सहित बडी संख्या में किसान मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: