झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 मई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई

जन्म से मृत्यु पर्यन्त कल्याणकारी योजनाओं का सरकार दे रही लाभ- शांतिलाल बिलवाल
  • विधायक बिलवाल की विकास यात्रा का गा्रमीण क्षेत्र में गर्म जोषी से हो रहा स्वागत

jhabua news
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में सोमवार को विकास यात्रा ने गा्रम पंचायत काला पिपल, डूमपाडा एवं फुलधावडी में सघन दौरा किया । विधायक श्री बिलवाल ने गा्रमीणों की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने की दिशा में कदम उठाते हुए गा्रमीणों की समस्याओं का त्वरित निदान करने की दिशा में अपनी भूमिका का निर्वाह किया । गा्रमों में बिजली की डीपी बंद होते हुए भी गा्रमीणजनों को बिजली के बिल थमाये जाने को लेकर विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जारी किये गये बिजली के बिलों को निरस्त करवाया जिससे गा्रमवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए मूल भूत समस्याओं के निराकरण की दिशा  में उनके सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । विकास यात्रा के दौरान विधायक शांतिलाल बिलवाल ने प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार के गा्रमीण विकास एवं गरीबों के हितों में किये जारहे  कार्यो एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने जहां देश को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने तथा हर क्षेत्र के विकास के लिये ढेरों योजनायें लागू करके लोगों के जीवनस्तर को उठाने का काम किया जारहा है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने भी जिले एवं प्रदेश के चप्पे चप्पे के विकास के साथ ही सभी लोगो ं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का काम किया है । प्रदेश में शिवराजसिंह चैहान की सरकार  बच्चे के जन्म से लेकर व्यक्ति की मृत्यु होने व अन्तिम संस्कार तक परिजनों को लाभान्वित करने के लिये जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक नागरिक की सुख समृद्धि के  द्वार खोल दिये है । कांग्रेस के 60 बरसों के शासन काल में अचंलों के विकास के लिये कांग्रेस पार्टी ने कुछ भी काम नही किया बल्कि किसानो, मजदूरों गरीब वर्गो के शोषण का ही काम किया है । श्री बिलवाल ने कृषि क्षेत्र में किये जारहे कार्यो का भी विस्तार से जिक्र करते हुए किसानों को शून्य प्रतिशत की दर पर मिलने वाले कर्जो के बारे में भी बताया। विकास यात्रा मे पुरूषो के साथ ही महिलाओं मे भी अपार उत्साह दिखाई दिया। गा्रम पंचायत कालापिपल, डूमपाडा,फुलधावडी में विकास यात्रा का गमर््ाजोशी से स्वागत किया गया। विकास यात्रा में कालापीपल ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया, जनपद सदस्य नरवेसिंह भूरिया, सरपंच कानजी भूरिया, डुम पाड़ा सरपंच जोहन डामोर, फुलधावड़ी सरपंच सहदर भूरिया,ग्रामीण आईटीसेल सयोंजक कैलाश भूरिया,युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पवार युवा नेता राधू भूरिया, हरिसिंह भूरिया, और बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

अद्भुत रांगोलियां सीखकर प्रतिभागियो में एक नई कला का सृजन हुआ है -ः राजेन्द्र संघवी
  • 9 दिवसीय 3डी आर्ट मोस्टर-रांगोली भव्य प्रदर्षनी एवं प्रषिक्षण षिविर का हुआ समापन

jhabua news
झाबुआ। जैन सोष्यल ग्रुप झाबुआ द्वारा स्थानीय शांति निकेतन, भारत रेस्टोरंेट के सभा गृह में आयोजित  3डी आर्ट मोस्टर-रांगोली भव्य प्रदर्षनी एवं प्रषिक्षण षिविर का समापन रविवार शाम को हुआ। इस अवसर पर समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में जैन सोष्यल ग्रुप के अध्यक्ष राजेन्द्र संघवी, सचिव मनोज कटकानी, सह-सचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाष कोठारी उपस्थित थे। अध्यक्षता ग्रुप के इंदौर रीजन के एज्यूकेषन कमेटी के चेयरमेन प्रदीप ओएल जैन ने की। समापन अवसर पर षिविर में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक एवं षिविर प्रभारी श्रीमती सुनिता बाबेल, विधि बाबेल एवं प्रयास बाबेल आदि द्वारा किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जैन सोष्यल ग्रुप अध्यक्ष श्री संघवी ने कहा कि षिविर में श्रीमती सुनिता बाबेल एवं विधि बाबेल द्वारा लगातार 10 दिनों तक जो अपनी सराहनीय सेवाएं दी गई, वह काबिले तारिफे है। इसके साथ ही अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विरेन्द्र मेहरा ‘बिट्टू’ की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रतिभोगियों को 8 दिनों तक सत्त अलग-अलग सत्र में बिना पेंट, बर्ष, स्केच का इस्तेमाल कर अपने हाथों से अद्भुत एवं आकर्षक रांगोली बनाना सीखाया, जिसे सीखकर प्रतिभागियो में एक नई कला का सृजन हुआ है। जिसका वे आगामी समय में भी वृहद कार्यक्रमों में प्रस्तुतिकरण कर सकेंगे। सचिव मनोज कटकानी ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि आपने जो 8-10 दिनों तक मेहनत और लगन के साथ जो आकर्षक एवं सुंदर तथा जीवंत रांगोलियां बनाना सीखा है, आपकी यह कला जाया नहीं जाएगी, आप आने वाले समय में इसका कहीं भी प्रस्तुतिकरण आप अपना नाम रोषन कर सकते है। प्रदीप जैन ने षिविर के समापन पर सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ता को बधाई प्रेषित की।

प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए
षिविर के समापन पर सभी 72 प्रतिभागियों को अतिथियों एवं षिविर प्रभारी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर षिविर में हिस्सा लेने वाले युवा एवं बच्चों ने अपने अनुभव भी साझा किए। गोपाल काॅलोनी निवासी अजय बैरागी, जो स्वयं पेटिंग का कार्य करते है एवं कलाकार है, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने समाचार-पत्रों के माध्यम से इस तरह की 3-डी अद्भुत रांगोली बनाने के बारे जाना, तो उन्हें जिज्ञासा हुई कि वह भी यह जाने कि आखिर बिना पेंट, ब्रष और स्केच आदि सामग्रीयों के रांगोली कैसे बनती है। साथ ही यह भी देखा कि कलाकार विरेन्द्र मेहरा ने किस तरह से पानी के अंदर और पानी की सतह पर रांगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्षन किया। समापन अवसर पर कलाकार श्री मेहरा की उन्होंने अपने भावभरे शब्दों में सराहना की। समापन कार्यक्रम का सफल संचालन जैन सोष्यल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’ ने किया एवं अंत में आभार भरत बाबेल ने माना।

आचार्य रत्नसुंदर सूरीष्वरजी आदि ठाणा-33 का मंगल प्रवेष शहर में आज
  • पैलेस गार्डन पर प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक होंगे प्रवचन
  • सकल जैन श्री संघ ने तीन दिवसीय प्रवचन माला को सफल बनाने की अपील की

झाबुआ। महामहिम राष्ट्रपतिजी द्वारा पदम् विभूषण सम्मान से सम्मानित, दि गोल्डन अवार्ड बुक विजेता, राज प्रतिबोधक, सरस्वती लब्धि प्रसाद, मप्र के राजकीय अतिथि परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय रत्न सूरीष्वरजी मसा एवं पूज्य आचार्य श्री पद्म सुंदर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-33 का मंगलवार को प्रातः   5.45 बजे स्थानीय दिलीप गेट स्थित महावीर बाग से शहर में मंगल प्रवेष होगा। आचार्यद्वय आदि ठाणा शोभायात्रा के रूप में श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पधारेंगे। पश्चात् 8.45 बजे यहां से पैलेस गार्डन की ओर प्रस्थान होगा। जहां  9 से 10 बजे तक आचार्य श्रीजी द्वारा ओजस्वी प्रवचन प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी देते श्वेतांबर जैन श्री संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने बताया कि आचार्यद्वय आदि ठाणा के शहर आगमन को लेकर संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को आचार्य श्रीजी ग्राम मिंडल स्थित धर्मषाला में विराजमान रहे। सुबह ठीक 5.45 बजे बैंड-बाजों के साथ आचार्य श्रीजी का शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में मंगल प्रवेष होगा। उनके मंगल प्रवेष में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। बावन जिनालय पर पहुंचने पर यहां नवकारसी का आयोजन रखा गया है। बाद यहां से पैलेस गार्डन पर पहुंचने पर सुबह 9 से 10 बजे ‘नहीं ऐसा जन्म बार-बार’ विषय पर आचार्य श्रीजी द्वारा प्रभावक प्रवचन दिए जाएंगे। इसी प्रकार 23 मई को भी सुबह 9 से 10 बजे ‘जीवन एक संघर्ष’ विषय तथा 24 मई को ‘मैं ही क्यों हूॅ’ विषय पर आचार्य श्रीजी द्वारा प्रवचन देकर जीवन को आनंद से जीने की कला सीखाई जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक युवा एवं बालकों के लिए बावन जिनालय परिसर में धार्मिक षिक्षण षिविर का आयोजन होगा एवं प्रतिदिन रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक पुरूष वर्ग के लिए धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी का आयोजन रखा गया है।

सकल जैन समाज एवं शहर के धर्मप्रेमियों की रहेगी सहभागिता
कार्यक्रम संयोजक श्री भंडारी ने आगे बताया कि उक्त आयोजन में सकल जैन समाज, जिसमें श्वेतांबर जैन श्री संघ के साथ दिगंबर जैन श्री संघ, वर्धमान स्थानकवासी संघ एवं तेरापंथ महासभा की भी सहभागिता रहेगी। साथ ही शहर के सभी धर्मों एवं धार्मिेक संस्थाओं के पदाधिकारियों को प्रवचन श्रवण करने हेतु आमंत्रित किया गया है। आचार्य श्रीजी के शहर आगमन पर उनके द्वारा दिए जाने वाले ओजस्वी प्रवचन को लेकर सकल श्री संघ सहित शहरवासियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

परिवर्तन प्रवचन माला को सफल बनाने की अपील
श्वेतांबर जैन श्री संघ उपाध्यक्ष सुभाष कोठारी, सचिव भरत बाबेल, सह-सचिव अनिल रूनवाल, मनोज संघवी, कोषाध्यक्ष प्रमोद भंडारी, प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी, कांतिलाल बाबेल, हंसमुखलाल शाह गट्टूभाई, मनोहर मोदी, भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी, अषोक सकलेचा, सुनिल संघवी, मनोज जैन राजगढ़ वाले, अभा राजेन्द्र जैन नवयुपक परिषद् के अध्यक्ष मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, सचिव अमित मेहता, उपाध्यक्ष निखिल भंडारी, रिंकू रूनवाल, स्थानकवासी श्री संघ से प्रदीप रूनवाल, कमनकमल कटकानी, तेरापंथ सभा से कैलाषचन्द्र श्रीमाल, नीरज गादिया, राजेन्द्र चैधरी, विषाल कोठारी, दिगंबर जैन श्री संघ से भानुलाल शाह, रमेष डोषी, विरेन्द्र मोदी आदि ने शहर के धर्मप्रेमी जनता से तीन दिवसीय परिवर्तन प्रवचन माला में सभी समाज के समाजजनों से पधारकर लाभ लेने की अपील की है।

कौशलराज सोनी बने युवा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष, प्रकाश ब्रजवासी व विजय भूरिया मेघनगर मंडल मंत्री नियुक्त

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, थांदला विधायक कलसिंह भाबर की अनुसंशा, अनुमोदन एवं सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला झाबुआ झाबुआ के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया द्वारा भाजयुमो में जिला उपाध्यक्ष के पद पर कौशलराज सोनी मेघनगर को नियुक्त किया, वही श्री भूरिया ने मेघनगर मंडल में प्रकाश ब्रजवासी मेघनगर एवं  विजय भूरिया विजू ,मेघनगर को भाजयुमो को मंडल का नगर मंत्री नियुक्त किया है । रविवार सायंकाल जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चे के तीनों पदाधिकारियों का पुष्प् मालायें पहिना कर उनका स्वागत करते हुए युवा शक्ति से आव्हान किया कि वे भारतीय जनता पार्टी के जनाधार को मजबुत करने, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार करने तथा इसका अधिक से अधिक लाभ लोगो ं को दिलाने में  अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करे तथा आगामी चुनावों को देखते हुए भाजयुमों के बैनर तले अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह करें । इस अवसर पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, भाजपा नेता प्रवीण सुराणा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा,  मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, संजय भाबर, सचिन पांचाल, आईटी सेल के जिला संयोजक सौरभ जायसवाल, आदर्श चैहान हेमेन्द्र नाना राठौर, कपील व्यास, महेश वर्मा सहित भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्तागण बडी संगख्या में उपस्थित थे । श्री सोनी, श्री ब्रजवासी एवं श्री भूरिया की नियुक्ति पर विधायक कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने बधाईया देते हुए जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक कलसिंह भाबर एवं भानु भूरिया का आभार व्यक्त किया है ।

21 मई आतंकवाद विरोधी दिवस पर ली षपथ

jhabua news
झाबुआ । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रुप में मनाने का उद्देश्य आम आदमी के कष्टों को उजागर करके और यह बताकर कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय  हित के प्रति किस प्रकार हानिकारक है, युवाओं को, आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है। इस अवसर पर आज शासकीय कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी शपथ ली गई। कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने आतंकवाद विरोधी शपथ शासकीय सेवको को दिलाई।

कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम मे विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री जी से किया संवाद

jhabua news
झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 14 मई 2018 को घोषित किये गये। कक्षा 12 वीं की परीक्षा मे 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु कैरियर काउन्सलिंग के लिए कैरियर काउन्सलिंग की योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी ने आज माॅडल स्कूल भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम से किया। मुख्यमंत्रीजी द्वारा वर्चुअल क्लास मे प्रदेश के  समस्त 313 विकासखंड मुख्यालयों पर कक्षा 12 वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दूरदर्शन के माध्यम से संबोधित किया। झाबुआ जिले मे विकासखंड मुख्यालय पर उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देखा एवं जिले मे इंजीनियरिंग काॅलेज तथा प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए लायब्रेरी की व्यवस्था के बारे मे संवाद किया।

कोई भी जिला अधिकारी बगैर अनुमति मुख्यालय नहीं छोंडे

झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना द्वारा आज समययावधि पत्रो की समीक्षा की गयी जिसमें निर्देष दिये गये की कोई भी जिला अधिकारी बिना अनुमति के  मुख्यालय नहीं छोडे एवं बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। आज बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देष दिये गये जिनमें जिला रोजगार अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी, उप संचालक पषुचिकित्सा, सहायक संचालक मत्स्य, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक, जिला पंजीयक, उर्जा विकास निगम थे। महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी जिनके द्वारा एनएससी का समय पर संधारण नहीं करने पर निलबिंत करने के निर्देष दिये। यह एक गंभीर अनियमितता थी। षस्त्र लायसेंस जिनके पास है एवं जिनके द्वारा आवेदन दिया गया है उन्हें पीडीएस का लाभ नहीं दिया जावे। सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण कर एवं आवेदन का स्पष्ट निकरारण हो। सभी जिला अधिकारी टीएल पोर्टल पर निकराकरण प्रतिवेदन दर्ज करे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: