विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 मई 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई

मुख्यमंत्री के प्रेरणादायी संवाद में साक्षी ने पूछा

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज सोमवार को ‘‘हम छू लेंगे आसमां योजना’’ का शुभांरभ भोपाल के माॅडल स्कूल टीटी नगर में आयोजित कार्यक्रम में किया।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने यहां से स्वंय छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया। मुख्यमंत्री जी से विदिशा की छात्रा कुमारी साक्षी रघुवंशी के द्वारा पूछा गया कि ‘‘ग्रामीण प्रतिभा को सिविल सर्विस के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा सर्वसुविधायुक्त आवासीय छात्रावासों की सुविधा मुहैया कराई जा रही है क्या’’  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि राज्य के ऐसे बच्चे जो उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययन हेतु चयनित होते है उन सबकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरने का कार्य किया जा रहा है सिविल सर्विस क्षेत्र के अच्छे शैक्षणिक कोचिंग संस्थानों से भी इस संबंध में सम्पर्क स्थापित कर शीघ्र सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। ज्ञातव्य हो कि कुमारी साक्षी रघुवंशी ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल बारहवीं की बोर्ड परीक्षा गणित संकाय में राज्य की मैरिट सूची में नवा स्थान हासिल किया है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने छात्र-छात्राओं का हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें मार्गदर्शी प्रेरणादायी संदेश दिए जिसमें उन्होेंने जीवन में प्राप्त अनुभवों को सारगर्भित रूप से सांझा किया। ज्ञातव्य हो कि ‘‘हम छू लेंगे आसमां योजना’’ के तहत जिला एवं खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में बारहवीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री जी से दूरभाष क्रमांक 0755-2770020 पर छात्र-छात्राओं ने सीधे प्रश्न पूछकर उनका समाधान प्राप्त किया। विदिशा जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में भी लाइव प्रसारण स्थानीय छात्र-छात्राओं के द्वारा देखा व सुना गया है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा एवं शिक्षकगण मौजूद थे। 

अब युवाओं को उनकी योग्यतानुसार मिलेगा रोजगार
  • मुख्यमंत्री श्री चैहान ने लांच किया ‘‘माय एमपी रोजगार पोर्टल’’

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल के माॅडल स्कूल में ‘‘हम छू लेंगे आसमां’’ मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल कार्यक्रम में ‘‘माय एमपी रोजगार पोर्टल’’ लांच किया। यह पोर्टल युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता, क्षमता एवं रूचि के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने तथा नियोजक को अपने व्यवसाय की जरूरत के अनुसार योग्य उम्मीदवार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्वेश्य से परिपूर्ण है। युवा सशक्तिरण मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा यह पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से युवक अपनी योग्यतानुसार स्वंय की प्रोफाइल को पोर्टल पर रजिस्टर कर रोजगार खाता खोल सकेगा। पोर्टल के माध्यम से वह अपनी पसंद के रोजगार की जगह कार्यक्षेत्र, सेक्टर एवं जाॅब रोल का निर्धारण कर सकता है। प्रोफाइल एकाउंट में सर्च करने पर उसे मालूम हो सकेगा कि उसकी रूचि और योग्यता के आधार पर रोजगार देने वाले कितने नियोजक एवं कितने पद पर उपलब्ध हैं। आॅन लाइन ही इन कंपनियोें में नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकंेगे। रोजगार एकाउंट में दी गई जानकारी को आॅन लाइन अपडेट किया जा सकेगा और नौकरी मिलने के बाद नई नौकरी के लिए भी रोजगार एकाउंट का उपयोग कर सकेगा। नियोजक कंपनी भी इस पोर्टल पर निःशुल्क नियोजक खाता खोल सकती है। खाते में वह उसके यहां नौकरी के लिए जरूरी योग्यता, प्रशिक्षण आदि की जानकारी रखेगा। जैसे ही नियोजक जाॅब रोल/स्किल सेट अपडेट करेगा, वैसे ही पोर्टल नियोजक के समक्ष जाॅब प्राप्त करने वालों की लिस्ट एवं प्रोफाइल उपलब्ध करवा देगा। पोर्टल के माध्यम से ही नियोजक आवेदन आमंत्रित कर आवेदक को इंटरव्यू के लिए बुला सकेगा।

पोर्टल की विशेषताएं
युवाओं के लिए:- युवाओं को पोर्टल पर स्वतः रजिस्टेªशन, जाॅब प्रीफरेंस को अपडेट करने, नियोक्ता की जानकारी, सेक्टर एवं जाॅब रोल के आधार पर उपलब्ध आॅन लाइन आवेदन की सुविधा मिलेगी। इंटरव्यू एवं जाॅब-फेयर की जानकारी रजिस्टर्ड ई-मेल एवं मोबाइल पर प्राप्त की जा सकेगी। नियोजक के लिए:- नियोजको को पोर्टल पर स्वतः रजिस्टेªशन, सेक्टर एवं जाॅब रोल्स को अपडेट करने और इसी के आधार पर डिमांड को पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा होगी। डिमांड के आधार पर योग्य आवेदकों की सूची उपलब्ध हो सकेगी। मैच-मेकिंग के माध्यम से नियोजक कंपनियों और रोजगार के इच्छुक युवाओं को नजदीक लाने क प्रयास, ‘‘माय एमपी रोजगार पोर्टल’’ के माध्यम से किया गया है। 

हितग्राहीमूलक योजनाओं में वित्त पोषण सितम्बर तक कराएं-कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अब तक क्या कार्यवाही की गई है कि समीक्षा सह जायजा लिया गया। कलेक्टर श्री सुचारी ने हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले विभागों के अधिकारियांे को निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के जो लक्ष्य योजनावार प्राप्त हुए है उन सभी में हितग्राहियों को वित्त पोषण की कार्यवाही सितम्बर माह तक पूर्ण करा ली जाएं। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से समय सीमा में पूरा करने की समझाईंश दी है।  कलेक्टर श्री सुचारी ने टीएल बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा मंे आवेदनों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की संकट जैसी स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए ग्रामीण अमला सतत सम्पर्क में रहें और जहां कही पेयजल से संबंधित शिकायते प्राप्त होती है तो अविलम्ब उनका निराकरण किया जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि वनाक्षेत्रों के ऐसे हितग्राही जिन्हें भू-अधिकार के प्रमाण पत्र सौंपे जाने है उनके लिए समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और पूर्व के प्राप्त आवेदनों की पुनः समीक्षा करने के निर्देश आदिम जाति कल्याण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को दिए।  स्कूल शिक्षा विभाग के नवीन दिशा निर्देशानुसार अब पांच किलोमीटर दूर से स्कूल आने वाले बच्चों को परिवहन की सुविधा मुहैया कराइ जानी है। ततसंबंध में अब तक जिले में की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि जिले में फिलहाल नौ रूट निर्धारण किए गए है ततसंबंध में वाहनो की स्वीकृति प्राप्ति का कार्य क्रियान्वित है। डीपीसी ने बताया क जिले के चार विकासखण्डों के लिए पाठ्यपुस्तके उपलब्ध कराई जा चुकी है शेष विकासखण्डो के लिए इस माह उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए है परिवहन हेतु वाहनों के टेण्डरों की प्रक्रिया आमंत्रित की गई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने मुगलसराय बालिका छात्रावास की अधीक्षिका को बदलने के निर्देश डीपीसी को दिए। उन्होंने कहा कि अखबारों और विभिन्न स्तरों पर प्राप्त शिकायतों के अनुसार छात्रावास में अधीक्षिक के पति भी रहते है जो नियमों का उल्लघंन है अतः शीघ्र ही नवीन अधीक्षिका की नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश दिए है।  सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की समग्र आईडी में आधार नम्बर लिंक कराने की कार्यवाही प्रचलित है अभी तक उक्त कार्य जिले में 67 प्रतिशत सम्पादित किया जा चुका है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत अधिक से अधिक पात्रताधारियों का बीमा कराए जाने पर बल दिया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभांवित होने वाले हितग्राहियों का बीमा योजनाओं के तहत अनिवार्यतः कराने के भी निर्देश दिए है। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

राज्य खाद्य आयोग के सदस्य का भ्रमण कार्यक्रम

राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री वीर सिंह चैहान 24 मई को विदिशा आएंगे। श्री चैहान का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 24 मई की प्रातः 11 बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करेंगे। दोपहर 12.30 बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में ही विदिशा निकाय के वार्ड पार्षदों, एनजीओ, से उनकी शिकायतों, सुझावों से अवगत होंगे। दोपहर 2.15 बजे से ग्राम पंचायतों के सरपंचों से चर्चा करेंगे। अपरान्ह 3.15 बजे कलेक्टेªट के सभाकक्ष में ही विभागीय अधिकारियों के साथ पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारियों की समीक्षा करेंगे। विदिशा के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम उपरांत दूसरे दिन अर्थात 25 मई को 9.30 बजे से हितग्राहियों एवं उनके परिवारो के पालकों से चर्चा करने हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सायं पांच बजे वापिस विदिशा आएंगे। 

उपार्जन कार्यो का जायजा

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित किए जा रहे गेहूं, चना, सरसों, मसूर की खरीदी के संबंध में पूछताछ की। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने जिले में अब तक उपार्जित खाद्यान्नों की मात्रता, भण्डार हेतु किए गए परिवहन के अलावा किसानों को भुगतान की गई राशि की बिन्दुवार जानकारी दी। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जिले में कही भी किसी भी उपार्जन केन्द्र पर वारदानों की कमी ना आए के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने एसएमएस प्राप्ति के बाद आने वाले किसानों की उपज की तुलाई उसी दिन हो जाए इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रबंध किए जाए। आवश्यकता पडे़ तो तौल कांटो एवं हम्मालों की संख्या डबल की जाए। किसान किसी भी प्रकार से अपने उपज बेचने के लिए परेशान ना हो का विशेष ध्यान रखा जाएं। बैठक में बताया गया कि जिले में गेहूं 304170.98 मैट्रिक टन की खरीदी की जा चुकी है जिसमें से 293622 मैट्रिक टन परिवहन कर वेयर हाउसो में भण्डारित किया जा चुका है। इसी प्रकार चना 80130.71 मैट्रिक टन, सरसों 198 मैट्रिक टन तथा मसूर 14154 मैट्रिक टन की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।  कलेक्टर चेम्बर में हुई उक्त बैठक में एसडीएम श्री रविशंकर राय, काॅ-आपरेटिव बेैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम, मार्कफेड के अधिकारी तथा सर्वेयर मौजूद थे। 

स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा आज

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा स्वास्थ्य के जिन मामलो में जिला नीति आयोग के मापदण्डों पर खरा नही उतरा है उन मामलों के निराकरण हेतु किए गए प्रबंधो की समीक्षा 22 मई मंगलवार की सायंकाल चार बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि पीआई (नीति आयोग) वेलनैंस सेन्टर, जनकल्याणकारी योजनाआंे एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति संबंधी जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें के निर्देश सिविल सर्जन सह अधीक्षक समेत अन्य खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को जारी किए गए है।

शिक्षा को जन आंदोलन का रूप 

नीति आयोग के मापदण्डों पर शैक्षणिक गुणवत्ता में पिछडने के उपरांत जिले में किए गए नवाचारों के सार्थक परिणाम परलिक्षित होने लगे है। नवाचारो के तहत सम्पादित होने वाले कार्यो की समीक्षा हर रोज जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर अधिकारियों द्वारा की जा रही है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज स्कूल शिक्षा को बढावा देने और बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूझान बढे़ इसके लिए जिले में किए गए नवाचारों की समीक्षा की।  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा को जनआंदोलन का रूप देने के लिए 3200 शाला मित्र बनाए गए है इसके अलावा जिलाधिकारियों द्वारा स्कूलों एवं छात्रावासो को गोद लिया गया है। स्कूली शैक्षणिक गतिविधियों में बच्चे पिछड ना पाएं इसके लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों, जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केन्द्र का भी सहयोग लिया जा रहा है।  शासकीय स्कूलोें में जन भागीदारी, जन सहयोग से फिसल पट्टियां व झूले स्थापित किए जा रहे है ताकि बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी सुगमता से मिल सकंे।

कोई टिप्पणी नहीं: