झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 मई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई
  • सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ भाजपा के आधार को मजबुत करने के लिये एक जूट होकर कार्य करें- मनोहर सेठिया

jhaabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही अल्प संख्यक वर्गो के उत्थान एवं उनके सर्वांिगण विकास के लिये कृत संकल्पित रही है । मुझे स्वयं भी अल्पसंख्यक वर्ग के बीच रह कर समाज के लिये कुछ करने का अनुभव रहा है । वनवासियों एवं अल्प संख्यक वर्ग के बीच  काम करके जहां मुझे आत्म सतुष्ठी होती रही वही अल्प संख्यकवर्ग भी पूरे विश्वास के साथ  भाजपा को साथ देता रहा है । मेरा उद्देश्य ही प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति का काम करके उसे आत्म संतुष्टी देना रहा है । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के पद पर रहते हुूए मेरे द्वारा काम प्रसंशा अर्जित करने के लिये नही वरन भाजपा की मजबुती एवं उसके आधार को पुख्ता बनाने के लिये करना ही मेरा उद्देश्य रहा है । कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकासें मे दरार डाल कर अपनी राजनैतिक रोटिया सेंकना चाहती है किन्तु अब अल्प संख्यक वर्ग भी अच्छी तरह जान चुका है कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही सबका साथ सबका विकास के महामंत्र के साथ जन जन की सेवा के कार्य को करती है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब देश के सवा सौ करोड लोगो की भलाई की बात करते है तो हम भी उसमे ही शामील है। प्रधानमंत्री योजनायें किसी एक वर्ग को सोच कर नही बनाते है बल्कि सब के लिये विकासोन्मुखी योजनायें बना कर प्रत्येक देशवासी को लाभ मिले इसके लिये बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे है।कांग्रेस की नीति ही वर्गभेद पैदा करने की रही है किन्तु हमारे अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अब कांग्रेस पार्टी की कथनी एवं करनी को पहचान चुके है । आज आपको अल्प संख्यक मोर्चे के तहत पद देकर जिम्मेवारी सौपी जारही है उसे आपको भाजपा की मजबुती के लिये निर्वाह करना है। उक्त उदबोधन मंगलवार को जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने भाजपा  अल्प संख्यक मोर्चे के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उपस्थित मोर्चे के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं । भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों की घोषणा के लिये होटल रूपश्री के सभा कक्ष मे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण सुराणा, इरशाद कुर्रेशी, मोर्चा जिलाध्यक्ष जुनेदखान,जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी, भूरू चैहान, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, भूपेश सिंगोड, परवेज कुर्रेशी सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर शैलेष दुबे ने अपने  उदबोधन में अल्प संख्यक मोर्चे की जिला कार्यकारिणी की जिला भाजपाध्यक्ष द्वारा घोषणा का जिक्र करते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाईया देते हुए कहा कि मुस्लिम हो या ईसाई सभी अल्पसंख्यकों के हितार्थ भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार काम कर रही है । शासन की योजनाओं में अल्पसंख्यकों की भागीदारी भाजपा सरकार के राज मे ही मिली है । कांग्रेस के 60 वर्ष के शासन काल मे हुए कार्यो की तुलना भाजपा शासन मे हुए कार्यो से की जावे तो  अल्प संख्यकों के हित में भाजपा से ही सबसे अधिक काम किये है व सुविधायें दी है । श्री दुबे ने मुस्लिम बालिकाओ ं के लिये उनके उच्च अध्ययन के लिये अल्प संख्यक मोर्चे से जिले मे एक स्थान पर सॅम्मेलन आयोजित कर उसमे विचार विमर्श करने का सुझाव दिया। अल्प संख्यक वर्ग में व्याप्त भा्रंतियों को दूर करने में मोर्चे की भूमिका के बारे में भी उन्होने बताया । भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष जुनेद खान ने जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के अनुमोदन एवं सहमति से भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के  जिला स्तरीय पदाधिकारियों की घोषणा की । तदनुसार 5 जिला उपाध्यक्षों में जाकिर कुर्रेशी गुल्लु, मोहम्मद अली सैेयद सदर साहब, लीजीजु डामोर, जावेदखान थांदला, एवं विवेक मेडा को दायित्व सौपा गया ।  दो जिला मंत्रियों में मथियास भूरिया एवं फार्रूख शेरानी को लिया गया है । 4 जिला मंत्री में कादरखान भूरू, नासीर शेख पेटलावद, इस्माईल खान बामनिया, आशा माश्कल डामोर को नियुक्त किया गया । जिला मीडिया प्रभारी सलमान शेख रहेगें वही कार्यालय मंत्री का दायित्व  मोईनुद्दीन शेख राजा को सौपा गया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीण सुराणा ने किया । सभी नवनियुक्त अल्प संख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों का जिला भाजपाध्यक्ष द्वारा पुष्पहारों से स्वागत किया गया तथा सभी को बधाइ्र्रया दी गई । आभार प्रदर्शन इरशाद कुर्रेशी ने माना ।

विकासयात्रा मे हाथो हाथ समस्याओं का निदान करवा रहे विधायक  बिलवाल
  • गा्रमीणजन कल्याणकारी योजनाओं का  लाभ लेवें

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार एवं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रारंभ की गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गा्रमीण अंचलों में तेजी से मिल रहा है । अंचल के हर गा्रम एवं पंचायत में लाखों के विकास एवं निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाकर गा्रम की तस्वीर एवं तकदीर को बदलने का सरकार का प्रयास साकार हो रहा है । विभिन्न जन हितैषी एवं किसान की कल्याणकारी योजनाओं के लागू होने के बाद से किसानों का कृषि रकबा तेजी से बढा है । वही स्वास्थ्य, शिक्षा ,सडक, पानी, के क्षेत्र में भी जिले में भाजपा के राज मे जो कार्य हाुआ है वह कांग्रेस सरकार के 60 सालों के राज्य मे नही हो पाया था । किसानों को शून्य प्रतिशत की दर पर ऋण दिया जाकर उनके आर्थिक विकास को बढाया गया है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये सरकार हर संभव मदद कर रही है। सरकारी योजनाओं का अधिक से लाभ गा्रमीणों एवं गरीब वर्ग को मिले यही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। उक्त उदबोधन विधायक शांतिलाल बिलवाल ने विकास यात्रा के दौरान आमलिफलिया पंचायत में गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं । विकासयात्रा के दौरान गा्रमीणों की परेशानियों को देखते हुए विधायक ने पेंशन में हो रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण करवाया  वचही गा्रमीणों के.बिजली के डबल आए बिल को भी प्राथमिकता के आधार पर  निरस्त करवाया । गा्रमीण अंचलों में खराब पड़े हेंडपम्प को पाइप की संख्या बढ़ाकर सुधारने के दिए निर्देश भी पीएचई को विधायक ने देते हुए पेय जल में किसी प्रकार की प्रदाय समस्या नही आनेे के लिये निर्देशित भी किया । .इस अवसर पर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया,आमलिफलिया सरपंच .बापू वाखला, वरिष्ठ कार्यकर्ता पारू पारगी, राजेश ,. सोमला भूरिया दिवान भूरिया, .रमेश भूरिया . कमल डामोर,सहित बडी संख्या मे गा्रमीणजन एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

किसानों के विकास के लिए शिवराज सरकार सदैव तत्पर- सरदारसिंह डावर
  • ऋण समाधान योजना शिविर का दिया गया लाभ

jhaabua news
झाबुआ । समीपस्थ ग्राम कलमोड़ा में मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता पलासड़ी सरपंच सरदार सिंह डावर ने की। सर्वप्रथम माँ  सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में सहकारिता विभाग झाबुआ से राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा , नारायण सिंह चैहान ,  पारा बैंक प्रबंधक जे. एस. सोलंकी नें ग्रामवासियो को शिवराज सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर लाभ लेने की बात कही। सरपंच सरदार सिंह डावर ने सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर की प्रशंसा करते हुवे ग्रामवासियों को केंद्र सरकार एवं शिवराज सरकार द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं का बखान किया,ओैर बताया कि किसान के बेटे शिवराज सिंह चैहान एवं भाजपा की सरकार किसानों एवम गरीबों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चला कर लाभ दे रही है,। मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के अंतर्गत मूलधन की आधी राशि 15 जून से पूर्व जमा कर ब्याज में पूरी छूट का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का संचालन सरपंच अमरसिंह मेड़ा ने किया। शिविर में प्रमुख रूप से रडू भाई, संजय सादेरा, पिंटू भूरिया,कलमसिह खपेड़ मानसिंह पचाया, नारायण भूरा सहित सेैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मोके पर ही लोगों ने ऋण जमा करवाकर मुख्यमंत्रीजी की इस योजना की प्रशंसा की। समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों का एटीएम वितरण कर श्रीफल एवम माला पहनाकर अतिथियों ने सम्मान किया।अंत मे आभार चुड़ेली सरपंच बसंत परमार ने माना।

श्री भंडारी जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। मप्र शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के आदेषानुसार महिला सषक्तिकरण संचालनालय से संबंधित योजनाएं उषा किरण, वन स्टाॅप सेंटर, महिला हेल्प लाईन, उषा किरण केंद्र, महिला वसूति गृह, उज्जवला एवं स्वाधार आदि महिलाओं से संबंधित योजनाओं एवं महिलाओं से संबंधित कानून की समीक्षा, परिचालन एवं मार्गदर्षन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस महत्वपूर्ण समिति में जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष यषवंत भंडारी को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर रहेंगे। साथ ही उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एबाविसे, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला संयोजक (आदिम जाति कल्याण विभाग), प्राचार्य उच्च षिक्षा विभाग (नोडल), जिला महिला सषक्तिरण अधिकारी, जिला मुख्य अभियोजन अधिकारी, संरक्षण अधिकारी एवं महिला सदस्य के रूप में परहित जन सेवा संस्था की श्रीमती अर्चना राठौर को उक्त समिति का सदस्य बनाया गया है। श्री भंडारी के मनोनयन पर उन्हें रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, पेरेंटस डिस एबिलिटिज वेलफेयर संस्था, समन्वय शैक्षणिक समिति, पीजी काॅलेज जनभागीदारी समिति, नर्सिंग छास संगठन, जिला पतंजलि महिला योग समिति, परहित जन सेवा संस्था आदि के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।

जीवन की सबसे बड़ी ताकत है खुष रहना -ः आचार्य रत्न सुंदर सूरीजी
  • ऐसे सुख का कोई औचित्य नहीं, जिससे परिवार प्रेम, स्वस्थता और मन की शांति छीन जाएं
  • परिवर्तन प्रवचन माला के दूसरे दिन आचार्य श्रीजी ने ‘जीवन एक संघषर्’ पर दिए प्रेरणादायी प्रवचन

jhabua news
झाबुआ। जीवन की सबसे बड़ी ताकत है हैप्पीनेस (खुष रहना)। बड़े आष्चर्य का विषय है कि अमीरी के क्षेत्र में पूरे विष्व में भारत का छटवां स्थान है वहीं हैप्पीनेस रहने (खुष रहने) के क्षेत्र में विष्व में भारत 122वें नंबर पर है। ऐसी अमीरी और अत्यधिक सुख का भी क्या औचित्य है, जिससे हमारे मन की शांति, स्वस्थता और दूसरो के प्रति आदर का भाव खत्म हो जाएं। यदि जिस व्यक्ति के जीवन में परिवार का प्रेम, मन की शांति और सभी के प्रति आदर नहीं हो, तो उसका जीवन तकलीफदायक होता है। उक्त प्रेरणादायी उद््गार स्थानीय पैलेस गार्डन पर श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रवचन माला के दूसरे दिन बुधवार को सुबह सरस्वती प्रब्धि प्रसाद, राज प्रतिबोधक, साहित्यकार एवं ओजस्वी वक्ता पपू आचार्य श्रीमद् विजय रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा ने ‘जीवन एक संघर्ष’ विषय पर प्रवचन देते हुए व्यक्त किए आचार्य श्रीजी ने आगे कहा कि आज मनुष्य अपनी संपत्ति बढ़ाने में लगा है, जिसके कारण उसकी हैप्पीनेस खत्म हो रहीं है। वह हमेषा टेंषन में हीं रहता है। आचार्य श्रीजी से सीख दी कि यदि आप अत्यधिक अमीर होेने के प्रयासों में ही हमेषा लगे रहोंगे तो हैप्पीनेस नहीं रह पाओगे। ऐसा काम कतई ना करे, जिससे शरीर की स्वस्थता, मन की शांति छीन जाए। आचार्य श्रीजी ने बताया कि साधु जीवन की दीक्षा ग्रहण करने के बाद जिस तरह मेरे साथ रहने वाले अन्य साधु-साध्वी भगवंत मेरा परिवार है, उसी तरह माता-पिता एवं भाई-बहना आपका परिवार है, उनका आदर सत्कार करे।

मन में संतोष होना बहुत जरूरी है
आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा ने कहा कि दुनिया अंसतोष की ओर आकर्षित करती है, लेकिन साधु जीवन एवं सीधा-सादा जीवन संतोष की ओर अग्रसित करता है। मसाजी ने जीवन की तीन विपरित कड़ियां बताई। हैप्पी नेस वर्सेस रीचनेस, काॅम्पिटीषन वर्सेस रीचनेस और माईंड वर्सेस कांसियष अर्थात यदि आपको खुष रहना है तो अमीर बनने की ओर अत्यधिक भागने को छोड़ना होगा। वहीं आप माईंड और कांसियष में कांसियष की सुने। आचार्य श्री ने सलाह दी कि यदि आप पुरूषार्थ और प्राप्ति की ओर आगे बढ़ोंगे तो तृप्ति नहीं मिलेगी।

मन और दिल में, दिल में सुने
मसाजी ने माइंड और कांसियष की विस्तृत व्याख्या करते हुए उदाहरण देते हुए बताया कि जब कोई भिखारी हमारे द्वार पर भीख मांगने आता है तो दिल कहता है कि उसे दान दे, लेकिन वहीं मन मना कहता है हमारे जेब से पैसा जाएगा,, ऐसे में मनुष्य को दिल की बात सुनना चाहिए। मस्तिष्क में तो दिनभर में कई आचार-विचार चलते रहते है, लेकिन दिल हमेषा अच्छा करने की प्रेरणा देता है। अपने मन को दिल पर हावी ना होने दे। जीवन एक संघर्ष है, पर कहा कि मन एक संघर्ष है। हमारे मन में लालच खत्म होने का नाम हीं नहीं लेता है। मन हमेषा लाॅजिक से चलता है। कासियष हमेषा हमे समय-समय पर गलत काम करने से रोकता है, लेकिन हम अक्सर मन की सुनने के कारण गलत काम कर बैठते है और बाद में उसका परिणाम आने पर पछताते है।

दीप प्रज्जवलन पर हुआ शुभारंभ
दूसरे दिन प्रवचन माला का दीप प्रज्जलवन कर शुभारंभ युवा चिकित्सक एवं युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, श्वेतांबर जैन श्री संघ के वरिष्ठ निर्मल मेहता, प्रकाष रांका, संजय कांठी, दिंगबर जैन समाज से वरिष्ठ विरेन्द्र मोदी, स्थानकवासी श्री संघ से वरिष्ठ कैलाषचन्द्र श्रीमाल, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, साहित्यकार पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, अरविन्द व्यास द्वारा किया गया। गुरूवंदन की विधि विधिकारक ओएल जैन ने करवाई। पश्चात् आचार्य श्रीजी द्वारा श्री नमस्कार महामंत्र का जाप कर मंगलाचरण किया गया।
आचार्य श्रीजी के जयघोष लगाए गए सुंदर गीत की प्रस्तुति तेरापंथ महिला सभा की दीपा एवं कृतिका द्वारा दी गई। इस अवसर पर निखिल भंडारी द्वारा आचार्य श्रीजी के उपस्थित समस्तजनों से जयघोष लगवाएं गए। प्रवचन माला का संचालन श्री संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी द्वारा किया गया। आचार्य श्रीजी के सर्व मंगल पाठ के साथ दूसरे दिन प्रवचन माला पूर्ण हुई। दूसरे दिन प्रवचनांे का श्रवण करने सकल जैन समाज सहित पूरे शहर के सर्व धर्म के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। महिलाओं की उपस्थिति भी काफी सराहनीय रहीं।

धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी हुई
बाद दोपहर में 3 से 4 बजे तक ज्ञान मंदिर में महिलाओं के लिए धार्मिक षिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें साध्वी श्रीजी द्वारा ज्ञान की गंगा प्रवाहित की गई।वहीं शाम 4 से 5 बजे तक युवा एवं बालकों का षिविर बावन जिनालय परिसर एवं रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक पुरूर्ष वर्ग के लिए षिविर का आयोजन किया जार हा है। जिसमें आचार्य श्रीजी द्वारा धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी की जा रहंी है।

जितेन्द्र टूई पंवार नगरपालिका के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

jhabua news
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा बुधवार को नगरपालिका झाबुआ के लिये जितेन्द्र पंवार टूई को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया । श्री पंवार की विधायक प्रतिनिधि के पद पर नियुक्ति करने पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, प्रवीण सुराणा, बबलु सकलेचा नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष, कल्याणसिंह डामोर, हरू भूरिया, सुरेशचन्द्र चैहान भूरू, पण्डित महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी, आदि ने श्री पंवार को बधाईया देते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री पंवार के नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि बनने पर नगरपालिका झाबुआ में समय समय पर आयोजित होने वाली बैठकों में वे विधायक श्री बिलवाल का प्रतिनिधित्व करेगें ।

भाजपा विधिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की हुई घोषणा

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला विधिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का  मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक  संतोष शर्मा,जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, विधिक प्रकोष्ठ की जिला संयोजक अंजु राठौर, विशेष अतिथि रमाकांत शर्मा, वीरेन्द्र खादव की उपस्थिति में गठन किया गया । जिसमें  जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के अनुमोदन पर प्रकोष्ठ की जिला संयोजक अंजु राठौर शर्मा द्वारा एडवोकेट अखिलेश संघवी को जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया तथा मीडिया प्रभारी  पुष्पराज राठौर को बनाया गया । वही थांदला तहसील के सह संयोजक का दायित्व वीरेन्द्र बाबेल को तथा पेटलावद तहसील का दायित्व लक्ष्मीनारायण बैरागी को सौपा गया । इस अवसर पर  कार्यकारीणी की भी घोषणा की गई जिसमें अजय सोनी, हरिश खतेडिया, शिल्पा सोनी, हितेश संघवी, लोकेन्द्र शर्मा, प्रवीण तिवारी एडवोकेट को लिया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आधार को मजबुत बनाने के लिये एडवोकेट वर्ग की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ भाजपा ही ऐसा दल है जो सबका साथ सबका विकास के ध्येय को लेकर जन सेवा में सलग्न है । शैलेष दुबे ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधि प्रकोष्ठ की समाज सेवा में भागीदारी के साथ ही लोगों को सुलभ न्याय दिलाने में उनकी भूमिका की प्रसंशा करते हुए भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, मनीष कानूनगो, ललीत बंधवार, दीपक भंडारी, ललीत शाह, दिनेश सक्सेना, पुष्पराज राणावत, पवन शर्मा, राकेश जोशी, गजेन्द्र राठौर, हरिश खतेडिया, मनोहर पंवार, शरद शुक्ला, सुबेसिंह बारिया, अशोक राठौर आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट उत्तम जैन ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: