झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

भारतीय जनता युवा मोर्चा कांग्रेस के कथित किसान आन्दोलन के लिये बनेगी चुनौति
  • कांग्रेस पार्टी के झुठे एवं भ्रमित करने वाली बातों से सावधान रहने की अपील की

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों को भ्रमित करने व झुठी वाह वाही लूटने के लिये 1 जून से चलाये जारहे  किसान आन्दोलन को  लेकर पूरे जिले में  भाजपा युवा मोर्चे की टीम  प्रत्येक मंडल के गा्रम गा्रम तक  किसानों को कांग्रेस पार्टी  की किसी भी किसान विरोधी कथित भ्रामक चालों को सफल नही होने देगी । उक्त बात भारतीय जनता पार्टी  युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने बताते हुए कहा कि भाजयुमो  द्वारा जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों पेटलावद तथा थांदला में  वृहद बैठके विधायक निर्मला भूरिया एवं कलसिंह भाबर की उपस्थिति में आयोजित की जाकर कांग्रेस पार्टी द्वारा 1 जून से कथित तौर पर किसानों को भ्रमित करने के नाम पर किये जारहे  आन्दोलन को चुनौति देने के लिये थांदला में 6 भाजपा मंडलों तथा पेटलावद में रामा में रामा तथा पारा एवं पेटलावद में पेटलावद नगर, गा्रमीण तथा रायपुरिया मंडल की युव मोर्चे की बैठकों का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे , प्रवीण सुराणा आदि की मंशानुसार भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित किये जाने वाले कथित आन्दोलन को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक गा्रम में घर घर तक कांग्रेस पार्टी के दुष्प्रचार को चुनौति देने के लिये अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेगें तथा किसानों को कांग्रेस राज मे उनके साथ हुए शोषण, बिजली, सडक आदि की समस्याओं के साथ ही वर्तमान शिवराजसिंह सरकार द्वारा किसानों के हित मे लागू की गई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सबका साथ सबका विकास के साथ ही खेती को लाभ का प्रकल्प बनाने के बारे में जानकारी देकर कांग्रेस पार्टी के सामने चुनौति स्थापित करेगें । श्री भूरिया ने कहा कि  कांग्रेस हमेशा से ही किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उनका शोषण करने में ही लगी रही है । वोट बैंक की राजनीति ही कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य है । श्री भूरिया ने कहा कांग्रेस पार्टी केवल चुनावी समय में ही इस प्रकार के राजनैतिक हथकंडे अपनाने की आदी रही है । उन्होने  जिले के किसानों से आव्हान किया है कि वे कांग्रेस पार्टी के ऐसे झुठे एवं भ्रमित करने वाली बातों में नही आवे तथा प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा किसानों के हित में लागू की गई योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ उठा कर खेती को लाभ का धंदा बनावे ।

किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले, फसलों की पूरी कीमत मिले तथा उसका तेजी से विकास ही हमारी प्राथमिकता- विधायक शांतिलाल बिलवाल
  • विकास यात्रा में दौरा करके मौके पर कर रहे समस्याओं का निवारण

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश में शिवराजसिंह चैहान की सरकार का मुख्य उद्देश्य है किसानों एवं गा्रमीणों का तेजी से विकास हो, उन्हे सभी मूल भूत सुविधायें मिले तथा हर व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकें । केन्द्र में प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद से पूरे देश में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जो भ्रष्टाचार, भाई भतिजावाद एवं किसानों के शोषण का क्रम चल रहा था उसे बंद करवा कर प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर उसकी भ्लाई एवं आर्थिक उन्नति के काम किये जारहे है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने प्रदेश में जहां कांग्रेस सरकार के राज मे कृषि का रकबा था उसे बढा कर 400 गुना कर दिया है । गांव गांव मे सडकों का जाल बिछ दिया गया, पानी की व्यवस्था की गई है, किसानों को शून्य प्रतिशत की दर पर लोन सुविधा मिल रही है। कृषि के उन्नत साधनों के कारण प्रदेश में किसानों का आर्थिक स्तर तेजी से बढा है । महिलाओं, छात्र- छात्राओं युवाओं तथा सर्व वर्गेा के कल्याण एवं हितार्थ योजनायें मूर्त रूप ले रही है । उक्त उदबोधन विधायक शांतिलाल बिलवाल ने  विकास यात्रा के दौरान गा्रम पंचायत भोड़ली, भोरकुंडिया, छागोला, आँधारवड, झाझरवा, सेनोड़, में गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं । विधायक ने विकास यात्रा के दौरान लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनका तत्परता से मौके पर ही निराकरण करवाया । विधायक श्री बिलवाल ने गा्रम पंचायत खेडा में अधुरे प्राथमिक शाला भवन को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए भवन निर्माण का काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए साफ साफ कहा कि यदि यह काम नही हुआ तो पूर्व सरपंच एवं गा्रम पंचायत के सचिव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाकर कानूनी कार्यवाही की जावेगी । विधायक श्री बिलवाल ने .अँधारवड पंचायत में माध्यमिक. शाला की वालबाउंड्री का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये । श्री बिलवाल ने.यात्रा के दौरन  भू अधिकार के पट्टे का भी वितरण किया एवं उज्ज्वला योजना में निशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरण भी महिलाओं को किया । रसोई गेस कनेक्शन मिलने पर हितगा्रही महिलाओं के चेहरे खिल उठे तथा उन्होने विधायक शांतिलाल बिलवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया । विकास यात्रा के दौरान उन्होने  खराब पड़े हैंडपंप को तुरंत ठीक करवाने  और राईजर पाइप बढ़ाने के निर्देश भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के जिम्मवारो ं को दिये । विकास यात्रा के दौरान विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल, सरपंच सुमरिया भाई, वेस्ताभाई, मुकेशजी, रामु भाई भगत सहित बडी संख्या में गा्रमीण जन, पार्टी कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में महिलायें उपस्थित थी ।

अद्भुत एवं आकर्षक नृत्य, संगीत और नाटक के साथ साज रंग के रंग षिविर का हुआ समापन
  • सत्त साढ़े 3 घंटे में प्रस्तुत 15 प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया
  • अंत में षिविर के हिस्सा लेने प्रतिभोगियों एवं साज रंग के समस्त कलाकारों को किया गया पुरस्कृत

jhaabua news
झाबुआ। साज रंग झाबुआ द्वारा आयोजित 24 दिवसीय रंग संस्कार षिविर का समापन ऐतिहासिक और गरिमामय समारोह के साथ हुआ। समापन अवसर पर षिविर में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों, पूर्व प्रतिभागियों एवं कलाकारों द्वारा प्रस्तुत अद्भुत एवं आकर्षक नृत्य, संगीत और नाटक ने अतिथियों सहित उनके अभिभावकों एवं दर्षकों को रामोंचित कर दिया। रात 8 से लेकर 11.30 बजे तक सत्त प्रस्तुत 15 प्रस्तुतियों को देखकर सभी ने समापन समारोह की मुक्त कंठ से प्रसंषा की। अंत में रंग संस्कार षिविर में हिस्सा लेने सभी प्रतियोगियों एवं साज रंग के समस्त कलाकारों को रोटरी क्लब झाबुआ की ओर से प्रषस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। साज रंग का रंग संस्कार षिविर 7 मई से प्रारंभ हुआ, जो अनवरत् 30 मई तक चला। बुधवार रात्रि समापन समारोह का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान परिसर में किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण सुराना, नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रोषनी डोडियार के साथ सकल व्यापारी अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, संस्था के वरिष्ठ संरक्षक यषवंत भंडारी, मनीष व्यास, डाॅ. केके त्रिवेदी, रोटरी क्लब आजाद से संजय कांठी, उपस्थित थे। जिनके द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण संस्था के शैलेन्द्रसिंह राठौर ने दिया एवं संस्था का प्रगति प्रतिवेदन वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास ने प्रस्तुत किया। साथ ही 24 दिवसीय रंग षिविर के बारे में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत संस्था से जुड़े मुकेष बुंदेला, यग्नेष मालवीय, विनय शुक्ला, कुलदीप त्रिवेदी, दर्षन कहार, विवेक धाकरे, अभिषेक तिवारी, अभिषेक निनामा, ख्याति मंडोड़, पिंकी व्यास आदि ने किया। इसके साथ ही उक्त कलाकारों की प्रस्तुत अभिनयों में भी सराहनीय भूमिका रहीं।

एक के बाद एक 15 प्रस्तुतियों ने समां बांधा
पश्चात् एक के बाद एक 15 प्रस्तुतियों ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर का माहौल अलग-अलग कलाओं और रंगों से सराबोर कर दिया। षिविर में हिस्सा लेने वाले छोटे बच्चों से लेकर, साज रंग से जुड़े कलाकारों एवं पूर्व प्रतिभागियों ने मंच पर एकल, समूह में नृत्य की प्रस्तुतियां दी। आकर्षक लाईट एवं सुंदर साउंड की व्यवस्था तथा मंच का सुंदर दृष्य के बीच कलाकारों की प्रस्तुति की हर किसी ने मुक्त कंठ से सराहना की एवं षिविर समापन के इस अभिनव आयोजन की भूरी-भूरी प्रसंषा की। साथ ही बच्चों के साथ आए उनके अभिभावकों ने अपने बच्चों का काफी हौंसला अफजाई किया एवं उनकी प्रस्तुति देखकर वे अत्यंत प्रसन्नचित हुए बिना भी नहीं रहे। छोटे बच्चों ने परी डांस करने से लेकर घुमर-घुमर जैसा डांस बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत कर दातो तले उंगलियां चबाने को मजबूर किर दिया। रानापुर के ओटला ग्रुप की महिलाओं की प्रस्तुति काफी शानदार रहीं। समारोह में नृत्य के साथ गीत-संगीत की भी कलाकारों ने प्रस्तुति दी एवं दर्षकों का भरपूर मनोरंजन किया। अंत में प्रस्तुत पंच परमेष्वर नाटक, जिसके निर्देषक भरत व्यास एवं संगीत निर्देषक अभिषेक दुबे सागर तथा सहायक निर्देषक दर्षन शुक्ला एवं रघुवीरसिंह चैहान थे, उक्त नाटक को काफी सराहना मिली। नाटक के माध्यम से पात्रों ने यह सीख दी कि चाहे  आपस में हमारी कितनी भी घनिष्ठ मित्रता हो, लेकिन पंचायत में फैसले के दौरान हमे सहीं का ही साथ देना चाहिए, इसमें नन्हें बालक क्रिष रूनवाल की सराहनीय भूमिका की काफी प्रसंषा की गई।

प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए
समारोह के बीच में पधारे सभी अतिथियों को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान साज रंग के कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेष पटेल, शैलेन्द्रसिंह राठौर द्वारा किया गया। साथ ही समापन अवसर पर रोटरी क्लब झाबुआ के सौजन्य से सभी प्रतिभागियों एवं सभी कलाकारों को संस्था के संरक्षक श्री भंडारी, श्री व्यास,  अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सभी का उत्सावर्धन किया गया। साथ ही उनके स्वलापाहार की भी व्यवस्था अमन इलेक्ट्रानिक्स के अतिषय देषलहरा की ओर से की गई। समारोह में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों में अजय रामावत, शैलेन्द्र चैरे, पत्रकारों में मनोज भानपुरिया, रोटरेक्ट क्लब से दौलत गोलानी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, पार्षद सुनिता संतोष कहार, अविनाष डोडियार, गणमान्य नागरिकों के साथ बच्चों के अभिभावकों की बड़ी संख्या में सहभागिता रहीं। समारोह का सफल संचालन श्रीमती पूजा मुकेष कोठारी के साथ कु. चेलसी पटेल एवं अनंष जैन ने किया एवं अंत में सभी के प्रति आभार साज रंग संस्था के सचिव दर्षन शुक्ला ने माना।

यदि गरीब का दिल टूट गया तो राम का दिल टूट जायेगा- स्वामी विश्वामित्रजी मसा
  • सप्त दिवसीय भक्ति महोत्सव का हुआ समापन, अन्तिम दिन भजनों पर जमकर थिरके भक्तजन

jhabua news
झाबुआ । पिछले सात दिनों से श्री राम शरणम शक्ति केन्द्र से हट कर स्थानीय पैलेस गार्डन में  भजन कीर्तन एवं स्वामी सत्यानन्दजी महाराज द्वारा रचित भक्ति प्रकाश एवं ब्रह्मलीन परमपूज्य डा. विश्वामित्रजी मसा के प्रवचनों का आयोजन स्थानीय समाज सेवी एवं रामचरणानुरागी  81 वर्षीय रणछोडलाल राठौर द्वारा  आयोजित साप्तािहक भक्ति महोत्सव का जनजन के राम , घट घट में राम की सुक्ति को श्री राठौर द्वारा पैलेस गार्डन में हजारों हजार भक्तजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ । भजन कीर्तन के सामुहिक संगीतमय स्वर लहरी में आम भक्त भक्ति मे लीन हो गये । इसके पूर्व डा. विश्वामित्रजी महाराज के प्रवचन का एलईडी से  प्रसारण हुआ जिसमें उन्होने  कहा कि  सम्पूर्ण जगत विश्वास की नींव पर टीका हुआ है ।भक्त अपने  प्रभू के साथ  श्रद्धा भक्ति से  आत्मसात करता है तो  उसकी कृपा निरन्तर बरसती रहती है । बिना विश्वास के कृपा प्राप्त नही हो सकती है । ईश्वर का सानिध्य प्राप्त करने के लिये  श्रेश्ठ गुरू की आवश्यकता होती है । इसीलिये कहा गया है गुरू गोविन्द दोनो खेडे काके लागू पाय, बलिहारी गुरू आपको  जो गोविन्द दिये बताय । गुरू अपने शिष्य को गोविन्द से साक्षात्कार करा देता है वही गुरू महान योगी व तपस्वी की श्रेणी मे माना जाता है । उन्होने कहा कि आप सभी को गुरू के प्रति अटूट श्रद्धाभाव होना चाहिये । गरीबों के दिल के करीब रहना सिखों । यदि आपका व्रत भी हो तो गरीब का दिल रखने के लिये उस व्रत को ताडना भी पडे तो ,कोई हज्र नही । यदि गरीब का दिल टूट गया तो राम का दिल टूट जायेगा ।हर व्यक्ति को अपने आपको इसी प्रकार ढालना चाहिये ताकि वह अपने राम के निकट रह सकें । इस अवसर पर ठा आनन्दविजय सिंह सक्तावत ने भी  ब्रह्मलीन पूज्य श्री प्रेमजी महाराज एवं डा. विश्वामित्रजी महाराज  के जीवन परिचय को प्रस्त्रुत करते हुए गुरू महिमा पर व्यापक प्रकाश डाला । समापन समाारोह के अवसर पर  रम रस बरसियों से आज म्हारे आंगन में , मोहन रसा बरसियों से आज म्हारे आंगन में । धरती नाची अंबर नाचा, आज देवता भी नाच्या, मै नाची सदगुरू मारा नाच्या  आज म्हारा आंगन में ... भजन पर पूरा पाण्डाल हर्षित होकर नृत्य करने लगा । सात दिनों तक लगातार भजन कीर्तन में जिन भक्तों ने परोक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप  से भक्ति रस में सहयोग प्रदान किया उसके लिये राठौर परिवार ने  आभार व्यक्त किया तथा उनके पुत्र विजय राठौर द्वारा सफल आयोजन के लिये कृतज्ञता व्यक्त की । कार्यक्रम के समापन समारोह के बाद  नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार,  जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, लक्ष्मीनारायण शाह , हरिश शाह, मनोहर भंडारी, बाबुलाल कोठारी के साथ ब्रह्म समाज राठौर समाज, जेैन समाज, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरज राठौर, कमलेश पटेल, केके त्रिवेदी ने शाल एवं श्रीफल एवं  माल्यार्पण कर सम्मान किया गया  और उनके इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की जिससे नगर का गैारव बढा । इस आयोजन मे इन्दौर देवास सिहोर, उज्जैन, रतलाम, बांसवाडा, बडवानी, तथा धार जिले के साथ स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही ।

झाबुआ की बेटी अवि ने महाराष्ट्र बोर्ड में बाजी मारी, 95 प्रतिषत अंक अर्जित कर सफलता अर्जित की  

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय विवेकानंद कालोनी निवासी मधुसुदन शर्मा एवं शारदा शर्मा की नवासी कुमारी अवि भार्गव्ह ने महाराष्ट्र हायर सेकेण्डरी बोर्ड की परीक्षा के गुरूवार को घोषित परिणामों में 94.84 प्रतिशत अंक अर्जित करके  प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है । इस वर्ष महाराष्ट्र में कुल 14 लाख 16 हजार 980 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाऐ दी जिसमें 5486 छात्र-छात्राओं को ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक आये है, जिसमें कुमारी अवि भार्गव्ह ने अपनी  शैक्षणिक संस्था राव एकेडमी मुंबई में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । कुमारी अवि भार्गव की माता श्रीमती वंदना भार्गव्ह का कहना है  कि उनकी बेटी ने मुंबई में पढाई करके झाबुआ जिले का नाम रोशन किया है । अपनी इस सफलता पर कु.अवि ने बताया कि वे इलेक्ट्रानिक एवं टेली कम्यूनिकेशन विषय में इन्जिनियरिंग करना चाहती है तथा आईआईटी के लिये दी गई परीक्षा में भी वे सफल हो चुकी है । अपनी सफलता का श्रेय अपने सदगुरू डा. विश्वामित्रजी श्रीराम शरणम के आशीर्वाद को देते हुए अपने पूरे परिवार एवं नाना नानी जिनके पास रह कर पली एवं बडी हुई है के प्रोत्साहन को  देती है । कुमारी अवि की इस सफलता पर उन्हे सतत बधाईया प्राप्त हो रही है ।

जाति प्रमाण पत्र के आधार पर हर महिला को मिलेगा उज्जवला गैस कनेक्षन का लाभ-सुश्री निर्मला भूरिया
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्जवला योजना से कोई वंचित नहीं रहेगा -विजय बहादुरसिंह उमरकोट
  • उज्जवला योजना के अंतर्गत 90 गैस कनेक्षनों का हुआ वितरण

jhabua news
झाबुआ। जिले के ग्राम पंचायत उमरकोट में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत गैस-चूल्हे एवं टंकी वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें पेटलावद विधायक सुश्री निर्मलाभूरिया, ठा. विजय बहादुरसिंह राठौर उमरकोट (भाजपा जिला मंत्री), भाजपा नेता बसंत डोडियार, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बात विकास आयोग प्रदेषाध्यक्ष मनीष कुमट, गुमानसिंग डोडियार (आदिम जाति सेवा सहकारी.अध्यक्ष), सरपंच मोहन डामर, उप-सरपंच आनंदीलाल पटेल, भाजपा नेता भूपेन्द्रसिंह सेमलिया, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल पडियार, किसान मोर्चा जिला सोषल मीडिया प्रभारी शैतानमल कुमट, झकनावदा उपसरपंच संजय कोठारी, पत्रकार गोपाल विष्वकर्मा, गुमानसिंह, रणसिंह डामोर, छितु भूरिया द्वारा मां शारदाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्र्रज्जवलित कर कार्यक्रम का श्री गणेष किया गया। तत्पष्चात् अतिथियो का पुष्प मालाओ से स्वागत् किया गया। सुश्री भूरिया ने अपनी वनांचल आदिवासी भाषा में अपनी आदिवासी बहनों को गैस कनेक्षन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर हर माता-बहनों को गैस कनेक्षन दिया जाएगा। जिससे माताओ-बहनो को चुल्हा फूंकने से निजात तो मिलेगी ही, साथ ही धुएं से होने वाली बिमारियां भी आपसे कोसो दुर रहेगी। अब जो लडकीया पढ-लिखकर शादी करेगी, वह इस आधुनिक युग में चूल्हा नहीं फुंकेगी। उनको गैस पर रोटियां बनाना ही अच्छा लगेगा। इस अवसर पर अतिथियो द्वारा हितग्राहियों केा करीब 90 गैस कनेक्षन वितरित किए गए। सुश्री भूरिया ने कहा कि यह गैस कनेक्षन सरकार ने आपको घर के कौन में रखने को नहीं दिए है, इसको घर ले जाकर सावधानी से चलाएं व टंकी के पास कोई ज्वलनषील पदार्थ नहीं रखे।

महिलाआंे को गैस कनेक्षन के उपयोग की जानकारी दी
झकनावदा गैस एजेंसी के मालिक लक्ष्मण बर्फा ने बहुत अच्छे स्तर पर महिला को उज्जवला का लाभ दिलवाया है। इस दौरान लक्ष्मण बर्फा, एसएस गामड एवं उनकी टीम के सदस्यों ने मिलकर उपस्थित महिलाओ को गैस टंकी को चालु बन्द करने एवं उसकी सावधानी से कैसे रखे के बारे में जानकारी दी। साथ ही रेग्युलेटर को टंकी पर कैसे लगाएं एवं टंकी खत्म होने पर रेग्युलेटर कैसे निकाले, का तरीका बताया गया। इस अवसर पर उमरकोट, झीरी, दूधी, पालेड़ी सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गामड़ ने किया एवं आभार श्री बर्फा ने माना।

यह शरीर किराए का है, इसे छोड़कर सबको जाना है -ः आचार्य जयानंद सूरीजी
  • धर्म आराधना कर मोक्ष मार्ग को प्राप्त किया जा सकता है

झाबुआ। संसार के स्वजन संबंधी सभी मोह एवं स्वार्थ के वषीभूत है, जब तक उनका मोह एवं स्वार्थ होता है, तब तक ही वह हमारे साथ रहते है। घर के मुखिया को यदि लकवा हो जाए तो थोड़े दिन बाद परिवारजन उसकी मृत्यु की कामना करने लग जाते है, चाहे वह करोड़ो का मालिक क्यो ना हो, यानि बीमार मुखिया घर-परिवार के किसी काम का नही हो ंतो, उसके परिजन भी उसे भूल जाते है। यहीं संसार का वास्तवकि स्वरूप है। उक्त प्रवचन स्थानीय श्री ़ऋषभेदव बावन जिनालय पोषण शाला भवन में आज महत्ती धर्मसभा को संबोधित करते हुए परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री जयानंद सूरीष्वरजी मसा ने दिए। आचार्य श्रीजी ने आगे बताया कि ज्ञानियों ने कहा है कि अनुकूल स्थिति में ही धर्म साधना कर लेना चाहिए, क्योकि विपरित स्थिति में तो आराधना करना भी दुर्लभ सा हो जाता है। किराए का घर बार-बार या समय आने पर खाली करना ही पड़ता है, अतः व्यक्ति खुद के घर की चाह को ही उत्तम मानता है। उसी प्रकार यह शरीर भी किराए का ही है एवं आयुष्य रूपी समय पूर्ण होते ही जाना पड़ता है तो घर का घर यानि स्थायी घर तो मोक्ष ही है।

परमात्मा के बताएं मार्गों पर चलने से मोक्ष प्राप्त होता है
जयानंद सूरीजी ने आगे कहा कि हमे भौतिक पदार्थों पर से राग हटाकर परमात्मा एवं उनके वचनों पर राग करके उनके बताए मार्ग पर चले तो हमे हमारा स्थाई घर (मोक्ष) प्राप्त हो सकता है। राग एवं द्वेष हमारे परिभ्रमण का मूल कारण है, अतः सर्वप्रथम इसे कम करके क्रोध, मान, माया एवं लाभ ये चार कषाय को जीतने का प्रयास करे, तो हम हमारा मानव भवन सार्थक कर सकते है। हमे सर्वप्रथम मानवता का गुण जीवन में उतारना है। जिन मनुष्य में मानवता का गुण होता है, वहां धर्म टीक सकता है, उसके पश्चात् धर्म क्रिया करे।

शुक्रवार को होगा विहार
श्री संघ के युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को आचार्य श्रीजी आदि ठाणा का शुक्रवाार शाम 6 बजे यहां से चारोलीपाड़ा के लिए विहार होगा। यहां आचार्य श्रीजी रात्रि विश्राम करे। पश्चात् शनिवार को रानापुर में प्रातः 8 बजे मंगल प्रवेष होगा।

म0प्र0 व्यापार सवंर्धन बोर्ड के अध्यक्ष 2 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगे

झाबुआ । मध्यप्रदेष व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मदन मोहन गुप्ता राज्यमंत्री 2 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री गुप्ता 2 जून को दोपहर 1.30 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेगे।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को

झाबुआ । विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर इस वर्ष  प्लास्टिक ओर पाॅलिथिन का उचित निष्पादन किया जाएगा। विष्व पर्यावरण दिवस पर जिला स्तरीय निबंध एवं  चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जावेगा।  

प्रतिभाशाली छात्रों को लेपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम 9 जून को
  • कार्यक्रम में 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों को वितरित की जायेगी राशि

झाबुआ । स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना में लेपटॉप राशि वितरण का कार्यक्रम भोपाल के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आगामी 9 जून को होगा। कार्यक्रम में 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लेपटॉप खरीदने के लिए प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये एवं सम्मान पत्र दिया जायेगा। पूर्व में यह कार्यक्रम 28 मई को होने वाला था। प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2018 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 85 प्रतिशत अंक आने पर और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर लेपटॉप खरीदने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। आयुक्त लोक शिक्षण, श्रीमती जयश्री कियावत ने भोपाल पहुँचने वाले विद्यार्थियो की आवास एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष जारी
  • प्रस्तावित किसान आन्दोलन को दृष्टिगत रखते हुवे कलेक्टर ने किया आदेष जारी

झाबुआ । प्रस्तावित किसान आन्दोलन के दौरान जिले में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुवे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष जारी किया है।  जिसके तहत झाबुआ जिले की सीमा मे विभिन्न राजनैतिक दल, धार्मिक संगठनों एवं अन्य सामाजिक संगठनों एवं व्यक्तियों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना एवं अनुमति के सार्वजनिक स्थानो पर धरना प्रदर्षन, रैलियों एवं सभाएं किये जाने से कानून व्यवस्था एवं लोकषांति भंग होने की दृष्टि से इस पर अंकुष लगाया जाना नितांत आवष्यक होकर प्रतिबंध लगाया जाना आवष्यक है। जारी आदेषानुसार किसी प्रकार के कटाउट, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स, होर्डिंग, झण्डे आदि जिन पर किसी धर्म, व्यक्ति, सम्प्रदाय, जाति या समुदाय के विरूद्ध नारे या अन्य भडकाऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया हो उसका किसी भी स्थल (निजी एवं सार्वजनिक स्थलों) पर प्रदर्षन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम आयोजन मे आतिषबाजी एवं विस्फोटक सामग्री का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार से यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, को दृष्टिगत रखते हुए रैली, जुलूस यात्रा के लिए तथा कार्यक्रम आयोजन करने के लिए षहर के प्रमुख व व्यस्ततम मार्ग एवं सार्वजनिक मार्ग का उपयोग नही किया जा सकेगा तथा कार्यक्रम मे ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देष एवं मापदंड के अनुरूप ही किया जा सकेगा तथा रात्रि 10.00 बजे के पष्चात किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निषिद्ध रहेगा। सभी आयोजन मे षस्त्र, आग्नेय षस्त्र का धारण, प्रदर्षन एवं हर्ष फायर प्रतिबंधित रहेगा। माननीय न्याायाधिपति, न्यायाधीष, प्रषासनिक अधिकारी सुरक्षा एवं अन्य किसी कर्तव्यों के पालन के समय ड्यूटी पर लगाये गये सुरक्षा बलों एवं अद्र्वसैनिक बलों, विषिष्ट व्यक्तियों/अधिकारियो की सुरक्षा हेतु लगाये गये पुलिसकर्मी, बैकगार्ड उक्त से मुक्त रहेंगे। किसी भी व्यक्ति/संस्था/राजनीतिक दल/सामाजिक संगठन/मोर्चा/संगठन इस आदेष के जारी होने के दिनांक से किसी भी प्रकार के सार्वजनिक जुलूस, रैली मे बिना अनुमति के चार पहिया एवं दो पहिया वाहन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर धरना प्रदर्षन, रैलियां, आम सभा, नारेबाजी एवं लाउड स्पीकर पर भाषण, धरना आदि संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी की बिना अनुमति के आयोजित नही करेंगे और ना ही इसमें षामिल होंगे। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का आग्नेय घातक अस्त्र-षस्त्र, धारदार हथियार, तलवार, छुरा, बलम, भाला, तीर कमान, चेन तेजाब, विस्फोटक पदार्थ अथवा चलनषील पदार्थों को लेकर नही चलेगा औेर ना ही ईट, पत्थर, राड आदि का किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष एकत्रीकरण नही करेगा। होटल, लाॅज, धर्मषाला मे रूकने वाले व्यक्तियों से पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लिया जावे एवं ठहरने वाले व्यक्तियों की सूची पूर्ण नाम पते के विहित प्रारूप मे संबंधित थाने पर दी जाये। रैली, जुलूस मे हाथी, ऊंट, बैल इत्यादि को साथ लेकर कार्यक्रम मे पहुचने से कही भी जन, धन, हानि की संभावना बनती रहती है, प्रतिबंधित रहेगा। जिले मे पूर्व मे व्हाटसप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोषल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भडकाऊ मैसेज एवं फोटो, आॅडियो, विडियो मोबाईल पर भेजे जाने से जिले मे अनेक स्थानो पर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होकर अपराध पंजीबद्ध हुए है। अतः कोई भी व्यक्ति़ व्हाटसप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोषल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज एवं फोटो, आॅडियो, विडियो मोबाईल पर नही भेजेगा।

दस्तक अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यषाला 4 जून को होगी

झाबुआ । जिले मे वर्ष 2018-19 हेतु “दस्तक अभियान“ के प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 14 जून 2018 से 31 जुलाई 2018 तक किया जायेगा। राज्य स्तर से प्राप्त जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता मे दस्तक अभियान की कार्ययोजना एवं मीडिया कार्यषाला का आयोजन दिनांक 04 जून 2018 को दोपहर 03.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागृह झाबुआ मे किया जायेगा।

मई माह में सेवानिवृत हुए शासकीय सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

jhabua news
झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में ष्षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वालेष्षासकीय सेवको को आज समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मई 2018 में सेवानिवृत्त हुए जिले केष्षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।

सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को डिप्टी कलेक्टर प्रीति संघवी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री चैहान द्वारा साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर एटीओ श्री दिनेश पारगी, पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे एवं आभार प्रर्दशन कोषालय अधिकारी श्री चैहान ने किया।

ये हुवे सेवानिवृत्त
श्री वेस्ता परमार भृत्य जिला कोषालय झाबुआ, श्री हेमराज मेडा सहायक षिक्षक षासकीय उमावि नौगांवा, श्री गोपालदास बैरागी सहायक शिक्षक षासकीय हाईस्कुल बरवेट, श्री वरूसिंह भूरिया सहायक षिक्षक षासकीय बाउमावि मोरडूण्डिया, श्री कलसिंह भूरिया उच्च श्रेणी षिक्षक षासकीय उमावि परवलिया, श्री कालूसिंह वागुल सहायक षिक्षक षासकीय उमावि समोई, श्री नाथूसिंह हटिला सहायक षिक्षक षासकीय कन्या उमावि रानापुर, श्री धुलिया चौहान पो0व्हे0 उप संचालक पषु चिकित्सा सेवाएं झाबुआ, श्री गोवर्धन लाल पांचाल भृत्य सह. जिला आर्युवेदिक आयुष विभाग झाबुआ, श्री मुलिया चैकीदार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ, श्री मांगीलाल पाटीदार हेल्पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग झाबुआ षासकीय सेवा से निवृत्त हुवे।

झाबुआ कोषालय के भृत्य वेस्ता को बनाया गया एक घण्टे का टीओ
ष्षासकीय सेवा से आज सेवा निवृत्त हुवे जिला कोषालय के भृत्य श्री वेस्ता परमार को सम्मान पूर्वक विदाई देने के लिये कोषालय स्टाफ द्वारा वेस्ता को एक घण्टे का टीओ बनाया गया एवं उसके अनुभव को साझा किया गया।

चेन स्नेचिंग का पर्दाफाश-01 आरोपी गिरफतार,  03 सोने की चेन व 01 मंगलसूत्र  जप्त 

jhabua news
झाबुआ ।  पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन ने बताया कि दिनांक 04.02.2018 को फरियादिया पिंकी पति गोपाल लच्छेटा, निवासी सिर्वी मोहल्ला पेटलावद ने रिपोर्ट की, कि मैं अपने घर से बाजार तरफ जा रही थी कि सामने से एक मोटर सायकल पर 02 व्यक्ति आये व मेरे गले में झपटकर सोने की चैन व मंगलसूत्र छीन लिया, जो कीमती करीबन 35,000ध्- रूपये का था। रिपोर्ट पर थाना पेटलावद में अपराध क्र. 66ध्18, धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पेटलावद कस्बे में इससे पूर्व भी दो चेन स्नेचिंग की घटनायें हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद, श्री आर.आर.अवास्या के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में सिर्वी मोहल्ले में लगे ब्ब्ज्ट केमरो को खंगाला गया, जिसमें 02 व्यक्ति, जीन्स की पेन्ट व शर्ट पहने थे तथा मोटर सायकल से वारदात करते समय दिखे, ब्ब्ज्ट फुटेज को तीनों फरियादियों को दिखाया गया। एक ब्ब्ज्ट फुटेज को फरियादिया पिंकी ने पहचाना कि यह यही व्यक्ति है, जिन्होने मेरे गले से चैन व मंगलसूत्र झपटकर छीन लिया था। ब्ब्ज्ट फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान के लगातार प्रयास किये गये। दौराने विवेचना पूर्व अपराधियों का ब्ब्ज्ट फुटेज दिखाते राकेश का हो सकता है, पता चला। जिस पर से राकेश को तलाश करते राकेश अपने ग्राम झायडा, थाना कल्याणपुरा एवं ससुराल से फरार होना पता चला। लगातार प्रयासों के बावजूद राकेश के नहीं पकड़े जाने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये राकेश की गिरफ्तारी पर 5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। थाना मेघनगर के प्रधान आर. मुकेश को जरिये मुखबिर सुचना मिली की आज रात्रि में राकेश अपने घर पर आया है। सूचना पर सदिंग्ध राकेश के घर ग्राम झायडा में दबिश देकर राकेश को सोते हुए उठाया गया। प्रारम्भ मे राकेश ने चेन स्नेचिंग करने से इंकार किया परन्तु जब उसे ब्ब्ज्ट फुटेज दिखाया गया तो उसने स्वीकार किया कि मैने व मेरे साथी कमेश उर्फ कमलेश ने कस्बा पेटलावद में सांई मंदिर के पीछे मेन रोड पर एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन झपटकर छीनकर भाग गये थे, फिर 01 माह बाद अंबिका चैक में एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर छीनकर भाग गये थे, फिर 06 माह बाद सिर्वी मोहल्ला में एक महिला के गले में सोने की चेन व मंगलसूत्र छीनकर भाग गये थे। आरोपी की निशादेही से 03 सोने की चैन एवं एक सोने का मंगलसूत्र, कुल कीमती 1,50,000ध्- रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। आरोपी कमेश उर्फ कमलेश की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है व 5 हजार रुपए के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं: