सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

विधि संकाय की कक्षाये पुनः प्रारंभ कराने हेतु एन.एस.यु.आई ने सोपा ज्ञापन  |

sehore news
सीहोर / शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रिणी महाविध्यालय सीहोर में वर्ष 2012 से बी.सी.आई. (बार काउंसिलिंग ऑफ़ इंडिया) के निरिक्षण न करने के कारण L.L.B  की मान्यता नहीं है जिससे विधि संकाय में नविन प्रवेश पूर्णता बंद कर दिया गया है तथा अध्यन छात्रो का भविष्य भी अधर में है |

यह भी ज्ञात हो कि :-
विधि महाविध्यालय की शासन (स्वयं मुख्यमंत्री जी) द्वारा घोषणा कि जा चूकी है तथा पद भी स्वीकृत किये है परन्तु आज तक इनका क्रियान्वन नहीं हो पाया है  | चुकी कि शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रिणी महाविध्यालय सीहोर जिले में एकमात्र विधि संकाय को संचालित करने वाला महाविध्यालय है इसमें विधि की संकाय को मान्यता न मिलने से जिले के विध्यार्थी विधिक शिक्षा से वंचित हो गए है | माननीय मुख्यमंत्री जी के गृह जिले में ही विधिक महाविधालय को मान्यता न मिल पाना संदेह स्पष्ट है | एन.एस.यु.आई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया ने कहा है कि विधि संकाय को पुनः प्रारंभ करने हेतु स्थायी प्राध्यापक की नियुक्ती की जाये व नविन प्रवेश पुनः प्रारंभ किये जाये  |  विधि कक्षा में प्रारंभ न होने पर भारतीय राष्ट्रिय संगठन आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा इस मोके पर एन.एस.यु.आई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, एन.एस.यु.आई प्रदेश सचिव पियूष मालवीय, महासचिव दवेन्द्र ठाकुर, नगर अध्यक्ष अनुराग परिहार, विनित त्यागी, प्रणय शर्मा, मोहित किंगर, राहुल गोस्वामी, सोनू विश्वकर्मा, मनीष मेवाडा, कमलेश यादव, प्रशांत भेरवे, हरिओम सिसोदिया, अनुभव सेन, दीपक मालवीय, रवि परमार, उत्तम जयसवाल, सूर्यांश जादोन, यश यादव, आदि उपस्थित थे | 

आज होगी बाल बिहार मैदान में सभा, मेधा पाटकर करेंगी सभा को संबोधित 
  • नर्मदा बचाओं किसानों और खेती को बचाओं, अखिल भारतीय किसान सभा ने बनाई रणनीति 
  • आंदोलन में किसानों से शामिल होने की अपील 

सीहोर। शुक्रवार को बाल बिहार मैदान में शाम पांच नर्मदा बचाओं किसान और खेती बचाओं आमसभा को नर्मदा बचाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर एवं अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बेरागी के द्वारा किसानों की आमसभा को संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव बैरागी ने बताया कि किसानों की संपूर्ण कर्ज मुक्ति कृषि उपज की उचित दाम, प्रधानमंत्री फसल बीमा में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए किसानों को तत्काल बीमा राशि दिए जाने की मांग की जा रहीं है। जिस को लेकर १०२ संगठन आंदोलन कर रहे है।  आम सभा के बाद रात्रि विश्राम सीहेार में कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा। शनिवार सुबह पद यात्रा भोपाल के लिए रवाना होगी। पद यात्रा फंदा में विश्राम करेंगी । चार जून को नीलम पार्क भोपाल में किसानों की पंचायत होगी। आंदोलन में किसानों से शामिल होने की अपील सुख सिंह,मांगीलाल वर्मा, जगदीश पटेल, गीता प्रसाद, कल्लू कुशवाहा, बलूसराम आदि कार्यकर्ताओं ने की है। 

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री का दौरा कार्यक्रम रद्द

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद्र गेहलोत का शुक्रवार 01 जून 2018 को सीहोर जिले का भ्रमण दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से रद्द को गया है। 

सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर (विकास) ने संभाला कार्यभार

सामान प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास)    श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा (आई.ए.एस.) द्वारा गत दिवस कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।  समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय पत्र व्यवहार श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा (आई.ए.एस.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) के नाम से करने का कष्ट करें। 

नि:शक्तता प्रमाण पत्र शिविर स्थगित

उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग सीहोर  ने बताया कि 1 जून से 2 जून तक तहसील नसरुल्लागंज में नि:शक्तता प्रमाण पत्र हेतु शिविर का आयोजन किया जाना था, लेकिन जनपद पंचायत नसरुल्लागंज में आयोजित शिविर / विकास यात्रा के आयोजन के कारण उक्त शिविर स्थगित कर दिया गया है। आगामी शिविर का आयोजन कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार किया जाएगा। 

विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलनों का आयोजन

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र सीहोर ने एक जानकारी में बताया ‍िक विकासखंड एवं जिला स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। सीहोर जिले समस्त विकासखंड कार्यालयों में जून मध्य तक अनिवार्य रूप से शिविरों का आयोजन किया जाना सुनिश्चत किया गया है। ब्लाक स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलनों में संचालिक विभिन्न स्वरोजगार योजनांर्गत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों में पात्र प्रकरण सभी विभाग द्वारा जिले में बैंकों को अनुशंसा सहित भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि बैंक शाखाएं इनका परिक्षण कर उसे स्वीकृति का निर्णय ले सकें और जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलनों में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जा सकेंगे। जिले के ऐसे बेरोजगार युवक/ युवतियां केन्द्र शासन की मुद्रा योजनांतर्गत इस वर्ष Banks/NBFCs/MFls द्वारा प्रदेश में ऋण पाने वाले हितग्राही भी अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में आमंत्रित करना सुनिश्चित किया जाएगा। सभी 51 जिलों में जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन एक आयोजित किए जाएंगे। सभी जिला सम्मेलनों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सीधे प्रसारण से संबोधित किया जाएगा। जिसके लिए LED/LCD स्क्रीन / प्रोजेक्टर की व्यवस्था की जावेगी। जिले के सभी बेरोजगार युवक / युवतियां आयोजित विकासखंड तथा जिला स्तरीय शिविर में उपस्थित होकर स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन प्राप्त कर लाभांवित होंवे।

कोई टिप्पणी नहीं: