बिहार : विदाई समारोह में आईपीएस ने की हवाई फायरिंग, जांच के आदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 मई 2018

बिहार : विदाई समारोह में आईपीएस ने की हवाई फायरिंग, जांच के आदेश

kattihar-sp-firing-in-release-function
पटना 02 मई, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरीय अधिकारी और बिहार में कटिहार जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन की विदाई समारोह में उनके द्वारा पिस्तौल से की गयी फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे मामले के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गये हैं। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस. के. सिंघल ने आज यहां कहा कि दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पूरे मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय ने श्री जैन के मूवमेंट आर्डर को भी रद्द कर दिया है। हाल ही में आईपीएस अधिकारियों के लिए जारी स्थानांतरण आदेश के बाद श्री जैन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में शामिल होना था। इसे लेकर मूवमेंट आर्डर जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तदनुसार सूचित कर दिया गया है। श्री सिंघल ने कहा कि अपने विदाई समारोह के दौरान हवाई फायरिंग करने का श्री जैन का आचरण पूरी तरह से अस्वीकार्य और सेवा कोड का पूर्ण उल्लंघन था।  सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में कटिहार शहर के रेलवे गोल्फ मैदान पर मंगलवार की शाम जिला प्रशासन और पुलिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह में श्री जैन और जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने एक दूसरे के लिए दोस्ती के गीत गाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में श्री जैन ने खुशी में अपने पिस्तौल से करीब दस राउंड फायरिंग की।

कोई टिप्पणी नहीं: