बिहार : अब अपने अधिकारों के प्रति महादलित मुसहर समुदाय के लोग होने लगे हैं सचेत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 मई 2018

बिहार : अब अपने अधिकारों के प्रति महादलित मुसहर समुदाय के लोग होने लगे हैं सचेत

  • सी.ओ.द्वारा बारम्बार रसीद नहीं काटने से आक्रोशित अशोक ऋषि ने सूचना का अधिकार का लिया सहारा

mahadalit-fight-for-rights
बकिया,(समेली).अब अपने अधिकारों  के प्रति महादलित मुसहर समुदाय के लोग सचेत होने लगे हैं. सा०-डूमर,था०-फलका और जिला कटिहार के निवासी हैं अशोक ऋषि. इनका पिता का नाम है स्व० परनू ऋषि.महादलित अशोक ऋषि को बिहार भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा 20 डिसमिल का भूदान प्रमाण पत्र संख्या 046191प्राप्त हुआ था. बिहार भूदान यज्ञ कमिटी ने भलीभांति  जानकर भूमि मौजा-बकिया, थाना नं.259 खाता नं.405, खेसरा 451 है.  उक्त प्राप्त जमीन पर अशोक 1982 से खेती कर रहे हैं.बगल वाले व्यक्ति के द्वारा अशोक ऋषि की जमीन को हथियाने का प्रयास होने लगा.तब वह समेली अंचल कार्यालय में सी.ओ. के नाम से आवेदन देकर जमीन का मालगुजारी रसीद निर्गत करने का आग्रह किया.परंतु सी.ओ.द्वारा आवेदक को टरका दिया जाता. तब अशोक ऋषि ने सूचना का अधिकार को हथियार के रूप में प्रयोग करने का निर्णय लिया. उन्होंने आवेदन कार्यालय,अंचल पदाधिकारी, समेली,(कटिहार) को दिया. ज्ञापांक 933/ दिनांक 3.8. 16 को अशोक ऋषि को विषयक-आपके द्वारा मांगी गई सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि आपके द्वारा मांगी गई सूचना का हल्का कर्मचारी से जांच करवाया गया, जांच प्रतिवेदन इस प्रकार है:- आवेदक द्वारा आपरेशन भूमि दखल देहानी अभियान के तहत आवेदक के नाम से भूदान प्रमाण पत्र सं.- 046191 के द्वारा दी गई 0.20 डिसमिल जमीन का नामांतरण एवं मालगुजारी रसीद निर्गत करने हेतु पर की गई कार्रवाई का विवरणी की मांग की गई है.

आवेदित भूमि मौजा-बकिया ,थाना नं.-259,खाता नं.405 ,खेसरा नं.451 जो बिहार सरकार खास भूमि है,जिसका कुल रकवा -28.40 डिसमिल है.उक्त भूमि सैरात पंजी में डेहरीपार जलकर के नाम से दर्ज है तथा जिसकी बन्दोवस्ती मत्स्य विभाग द्वारा की जाती है.आवेदित भूमि कमिटी ने दाता अशोक ऋषि को वितरण में दिया है.अतएव सैरात की भूमि अन्य रैयत के नाम से बन्दोवस्ती करना नियमानुसार नहीं है.जांच करने वाले पदाधिकारी का नाम है उपेन्द्र मिश्र,राजस्व कर्मचारी, हल्का नं.-4 अंचल-समेली.  इस संर्दभ में महादलित अशोक ऋषि का कहना है कि सैरात की ऊपरी हिस्से को ही बिहार भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा 0.20 डिसमिल जमीन दी है.अंगुली के सहारे भूमि का नक्शा दिखाया.जो ऊपरी हिस्से में जमीन है.उस पर वह1982 से खेती करता हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: