हैदराबाद, 27 मई,, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा में भीड़ द्वारा किये गये हमले में एक किन्नर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक लगभग दो सौ लोगों की भीड़ ने कल रात चार किन्नरों पर हमला कर दिया और उपनर पत्थर फेंके। यह हमला उस अफवाह के बाद हुआ, जिसमें कहा गया था कि अपहरण और धाेखाधड़ी जैसे अपराधों में शामिल एक गिरोह इस इलाके में घूम रहा है। सोशल मीडिया के जरिए कुछ शरारती तत्वों ने इसे शेयर किया था। इस हमले में दोनो किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें ओसमानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में एक किन्ना ने दम तोड़ दिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) वी सत्यनारायण ने बताया कि चारों किन्नर ट्रेन के जरिए फलकनुमा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बताया कि वहां से जब वे डीआरडीएल सड़क पर जा रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें अपहरण कर्ता समझ कर उनपर हमला कर दिया।
सोमवार, 28 मई 2018
तेलंगाना में भीड़ के हमले में मारा गया किन्नर
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें