मधुबनी : निःशुल्क वृहत चिकित्सा शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मई 2018

मधुबनी : निःशुल्क वृहत चिकित्सा शिविर का आयोजन

free-checkup-camp-madhubani
मधुबनी  (आर्यावर्त डेस्क) 27 मई , गीता कैलाश मेमोरियल फॉउंडेशन के तत्वावधान में मधुबनी के सूड़ी उच्च विद्यालय के निकट निःशुल्क वृहत चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 27 मई 2018 को किया गया ! इस आयोजन में सभी रोगियों की निःशुल्क जाँच की गई .! प्रोस्ट्रेट, किडनी, ब्रोंकाइटिस, गायनिक, गेस्ट्रिक, पाइल्स, गॉल ब्लाडर स्टोन, हाइपर टेंशन, डायबिटीज इत्यादि की जांच पी जी आई चंडीगढ़ के प्रसिद्ध यूरोलॉजी(मूत्र रोग) विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ भोला नायक, डॉ अमित कुमार, वरीय फिजिशियन डॉ डॉ विनोद पंजियार, डॉ सूरज नायक, डॉ राजेश कुमार, वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मीना महासेठ, डॉ निर्मला कुमारी, वरीय पैथोलोजिस्ट(जाँच विशेषज्ञ) डॉ लक्षमण महतो द्वारा जाँच, परामर्श एवं उपचार किया जाएगा। शिविर में रोगियों के लिये मुफ्त दवाई वितरण की भी समुचित व्यवस्था की गई , जिसका समुचित लाभ भी रोगियों ने उठाया .! मुफ्त ईलाज और दवा पाकर रोगियों के चेहरे खिल उठे .मुफ्त चिकित्सा कैम्प रहने के बावजूद .लोग यहाँ की उच्चस्तरीय व्यवस्था से खुश दिखे ! गीता कैलाश मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अमर कुमार ने बताया कि दो दिवसीय यह शिविर है जो आज के अलावा दिनांक 28 मई 2018 को भी लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए लोगों की उत्साह को देखकर हम काफी उत्साहित हैं। इस तरह का शिविर गीता कैलाश मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा तीसरे वर्ष लगाई गई है ! अभी तक महिला , पुरुष एवं बच्चे को लगाकर विभिन्न जिलों से आये 310 मरीजों ने अपना – अपना ईलाज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं: