सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज, ग्राम बीजला, नसरूल्लागंज आएंगे

sehore map
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 11 मई,2018 को ग्राम बीजला, नसरूल्लागंज आएंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 मई को सायं 4 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर व्दारा प्रस्थान कर ग्राम बीजला पहुंचेंगे तथा नसरूल्लागंज में स्थानीय कार्यक्रम सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम नसरूल्लागंज में करेंगे। मुख्यमंत्री दूसरे दिन 12 मई को प्रात: 9 बजे हेलीपेड ग्राम बीजला से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

निर्वाचक नामावली में एक से अधिक  जगह नाम होने पर भरे फार्म नंबर - 7

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को पूरी तरह शुध्द एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। जिन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में एक से अधिक स्थान पर है, वे नियमानुसार फार्म नंबर 7 भरकर अन्य जगह से अपना नाम हटवा सकते है।                             

शतप्रतिशत वाहन चालकों, परिचालकों का  समग्र में पंजीयन सुनिश्चित करें

शासन के निर्देशानुसार जिले के शतप्रतिशत व्यावसायिक वाहन चालकों, परिचालकों का समग्र पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ चालकों, परिचालकों को दिया जा सके। इसके साथ ही व्यावसायिक लायसेन्स के बगैर वाहन संचालन करने वाले चालकों के विरूध्द कार्यवाही की जा रही है। ऐसे चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 3000 रूपये का जुर्माना किया जा रहा है। 

आधार पंजीयन हेतु नहीं होना पडेगा अब परेशान, आधार कार्ड नि:शुल्क बनेगा

रोजगार अधिकारी एवं जिला प्रबंधक जिला ई-गवर्नेस सोसायटी सीहोर ने बताया कि आम नागरिकों को आधार पंजी में समस्या न हो इस हेतु जिले में विभिन्न शासकीय निकायों, स्थानीय पोस्ट आफिस, बैंकों, अधिकृत एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेन्टर, जिले में स्थित लोक सेवा केन्द्रों पर एवं जिला ई- गवर्नेंस सोसायटी के माध्यम से अधिकृत आधार संचालकों के माध्यम से जिले के सभी विकासखंड में आधार पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिले के नागरिक उक्त केन्द्रों पर उपस्थित होकर नि:शुल्क आधार कार्ड बनवा सकते है। नवीन आधार कार्ड पंजीयन हेतु किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। किसी आधार कार्ड पंजीयन केन्द्र में नवीन आधार कार्ड हेतु शुल्क की मांग की जाती  है तो इस आशय की सूचना लिखित में अथवा जिला प्रबंधक जिला ई- गवर्नेस सोसायटी सीहोर के दूरभाष 9575320499 पर शिकायत की जा सकती है। 

प्रवेश परीक्षा 20 मई को 

श्रम पदाधिकारी सीहोर ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल (म.प्र.श्रम विभाग) व्दारा प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किये जा रहे है। श्रमोदाय विद्यालय भोपाल का शैक्षणिक सत्र वर्ष 2018-19 में कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं में प्रवेश परीक्षा 20 मई,2018 को आयोजित की जा रही है। जिसके प्रवेश पत्र 10 मई,2018 से श्रम विभाग के पोर्टल  http://shramodavvidvalay.mp.gov.in/admitcard.aspn से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है अथवा इन्हें श्रम पदाधिकारी कार्यालय कलेक्टर परिसर कक्ष क्रमांक 142, 143 से भी प्राप्त कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: