पटना : आवेदन शुल्क में कटौती की AISF ने की मांग। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 मई 2018

पटना : आवेदन शुल्क में कटौती की AISF ने की मांग।

  • विद्युत विभाग के सहायक पद पर आवेदन शुल्क पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने जताया रोष, 

aisf-demand-fees-slash-patna
पटना आज दिनांक 10.05.2018। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 90 सीटों के लिए मनमाने आवेदन शुल्क पर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने रोष जताया है। गौर तलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग की विज्ञप्ति 03/2018 के अनुसार 90 सीटों के आवेदन के लिए सामान्य, ओ॰बी॰सी॰ एवं ई॰बी॰सी॰ के छात्र- छात्राओं को 1500 रु॰ एवं एस॰सी॰ एवं एस॰टी॰ के छात्र-छात्राआंे को 375 रु॰ आवेदन शुल्क देने का फरमान जारी किया गया है। साथ ही अंतिम वर्ष के वर्ष-छात्राओं को फार्म भरने से मनाही किया गया है। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने सामान्य प्रशासन विभाग से अविलंब आवेदन शुल्क में कटौती करने, अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का फार्म स्वीकार करने की मांग की है। माँगों को नहीं माने जाने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी ए॰आई॰एस॰एफ॰ राज्य सचिव सुशील कुमार ने दी है। यह भी सवाल उठाया है कि कैबिनेट द्वारा बी॰पी॰एस॰सी॰ एवं अन्य राज्य की परीक्षाओं में महिलाओं पारित प्रस्ताव के बाद का आवेदन शुल्क एक चैथाई किया है तो इस मामले में कमी क्यों नहीं की गई है?

कोई टिप्पणी नहीं: