सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई

‘‘हम छू लेंगे आसमान’’ : मुख्यमंत्री केरियर काउंसिलिंग की पहल


sehore news‘‘हम छू लेंगे आसमान’’ के तहत केरियर काउंसलिंग की पहल का मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज भोपाल के मॉडल स्कूल से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद थे। शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में छात्र एवं छात्राओं के बीच अनुभवों को अभिव्यक्त करते हुए अपने केरियर के प्रति सजग रहकर लक्ष्य निर्धारण करने की प्रेरणा दी।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य में उपलब्ध विभिन्न केरियर अकॉदमिक विकल्पों के बारे में आधुनिक तकनीक एवं काउंसलिंग विशेषज्ञों के व्दारा मार्गदर्शन प्रदान करना है।  सीहोर में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. केदार सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्रीमती अमिता अरोरा, जिला परियोजना समन्वयक श्री अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था सभागृह में एलईडी के माध्यम से की गई जिसमें सीहोर जिले के लगभग 450 छात्र एवं छात्राओं ने अपने पालकों, शिक्षकों के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से केरियर के संबंध में छात्र/छात्राओं ने प्रश्न पूछे जिसका बडे ही सहज तरीके से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबाव दिया तथा केरियर के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे की अनुकरणीय पहल पर सीहोर जिले के विभिन्न विकासखंडों में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को आकर्षक पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा ने शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर शिक्षा की ऊंचाईयों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने भी छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए श्री एस.पी.त्रिपाठी ने बताया कि उक्त केरियर काउंसलिंग के प्रथम चरण में समस्त विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालयों में 21 से 30 जून,2018 तक उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन श्री अंकुर शर्मा ने किया। 

एसडीएम ने नगर के सभी सर्विस सेन्टर कराये बंद

नगर की पेयजल व्यवस्था सुधारने एवं पानी का अपव्यय रोकने हेतु कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा दिए गए निर्देश के तहत आज एसडीएम श्री राजकुमार खत्री और सीएमओ नगरपालिका श्री सुधीर कुमार सिंह और तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह ने नपा और राजस्व अमले के साथ नगरीय सीमा में स्थित गाडियां धोने के सभी छोटे बडे सर्विस सेन्टरों पर कार्यवाही करते हुए उनके प्रेशर पाइप जप्त कर उनसे शपथ पत्र भरवाये जिसके तहत आदेश का पालन नहीं  करने पर धारा 133 के तहत एक लाख रूपये अर्थ दण्ड का प्रावधान है। आगामी 1 माह तक नगर के सभी सर्विस सेन्टर जहां गाडियों की धुलाई होती है और शहरी सीमा में चल रहे निजी भवन निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रहेंगे।  

‘‘हम छू लेंगे आसमान’’ : 12वीं उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों के  केरियर निर्माण की अनूठी पहल. मुख्यमंत्री मेघावी विद्यार्थी भविष्य, निर्माण योजना का आज हुआ शुभारंभ

sehore news
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अनूठी पहल आज  उत्कृष्ट उमावि क्रं.01 सीहोर में ‘‘हम छू लेंगे आसमान’’ का शुभांरभ किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रुप से इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रथम चरण में 21 से 31 मई 2018 तक कक्षा 12वी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संदेश दिये जा रहे है। तय समय और दिनांक के अनुसार छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट उमावि क्रं.01 सीहोर में मार्गदर्शन हेतु उपस्थित होंगे। इस योजना के तहत विभिन्न संकाय के छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार एम.पी.केरियर मित्र पोर्टल के माध्यम से केरियर की जानकारी दी जायेगी। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं श्याम.सी.आई. फाउण्डेशन के संयुक्त प्रयास से एम.पी.केरियर मित्र तैयार किया गया है। जिले से 523 छात्र-छात्रा उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में आज  उपस्थित हुए प्रातः 10 बजे मॉडल स्कूल भोपाल से मुख्यमंत्री जी द्वारा संजीव काउंसिलिंग की गई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने भांजे-भांजियों को केरियर के सही चुनाव करने एवं कढी मेहनत करने का  आव्हान किया। प्रदेश के 1,11,000  बच्चों की काउसिलिंग प्रथम चरण में की जा रही है। प्रत्येक बच्चे को उसके स्वप्न पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। फोन इन कार्यक्रम के द्वारा कई बच्चो ने अपनी फीस को लेकर प्रश्न किये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया की सभी भांजे-भांजिया पूरे मनोयोग से मेहनत करे सभी मेघावी बच्चों की फीस उनका मामा शिवराजसिंह चौहान भरेंगा।  इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी, प्राचार्य उत्कृष्ट श्री रविन्द्र कुमार बांगरे एवं जिले के समस्त प्राचार्य एवं चयनित काउंसलर श्री संतोष पंवार, सुरेश गुप्ता एवं दिनेश कुमार शर्मा, प्रीति निगम उपस्थित थे। इस हेतु उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के मार्गदर्शन केन्द्र में एक हेल्पलाईन नं. की स्थापना की गई है। जिले के समस्त 12वीं पास विद्यार्थी अपनी शंकाओ का समाधान इस केन्द्र समन्वयक श्री दिनेश कुमार शर्मा 9425650590 एवं 07562-404150 पर कर सकते है।

विद्यार्थियों के लिये हर जिले में होंगे पांच कॅरियर काउंसलर

इस बार विद्यार्थियों के लिये कॅरियर काउंसलिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि बच्चों को अपने भविष्य का रास्ता तय करने में भरपूर मदद मिले। हर जिले में कॅरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जायेगी। 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के जिलेवार सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलन में विद्यार्थियों का स्वागत किया जायेगा और उन्हें कॅरियर काउंसलिंग दी जायेगी। हर जिले में रोजगार कार्यालय में न्यूनतम पाँच कॅरियर काउंसलर नियुक्त किये जायेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से भी प्रत्येक जिले में दो-दो कॅरियर काउंसलर उपलब्ध होंगे। 

सीहोर जिले को पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित 

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1966 की धारा 03 के अंतर्गत सीहोर जिले को पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है तथा धारा 4 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र की सीमा स्थित जल स्त्रोंतों से सिंचन या औद्योगिक प्रयोजन या घरेलू प्रयोजन को छोडकर किसी अन्य प्रयोजन के लिए जल लेने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पिथोडे व्दारा आदेश जारी कर दिए गए है। यह आदेश 15 मई,2018 से लागू होने से लेकर आगामी आदेश तक लागू रहेगा।  जारी आदेशानुसार सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र में शासकीय विभागों एवं निजी व्यक्तियों / फर्मों व्दारा आवेदन करने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर अत्यन्त आवश्यक होने पर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी सिंचन या औद्योगिक प्रयोजन या घरेलू प्रयोजन को छोडकर किसी अन्य प्रयोजन हेतु जल लेने की अनुमति देने हेतु प्राधिकृत होंगे।  इस अधिनियम का उल्लंघन करने पर म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 09 के तहत दो वर्ष का कारावास या दो हजार रूपये तक का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डनीय होगा। गौरतलब है कि सीहोर जिले में हुई अल्पवर्षा के कारण जिले की पेयजल व्यवस्था के सतही जल स्त्रोंतों में जल का भण्डारण कम हुआ है तथा भू-गर्भीय जल स्त्रोंतों की जल आवक क्षमता भी कम हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: