सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन आज                                                                                                                                                                                                  
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के उद्देश्य से सीहोर जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वरोजगार योजनाओं का शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इन शिविरों में सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग जैसे कृषि, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पशुपालन, जनपद पंचायत सीहोर, शहरी विकास अभिकरण, नगरपालिका, आदिमजाति कल्याण विभाग, म.प्र.पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अंत्यावसायी, खादी तथा ग्रामोद्योग, जिला पंचायत, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण विभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध्द घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग सीहोर उपस्थित रहेंगे। इस सिलसिले में 23 मई,2018 को प्रात: 11 से सायं 5 बजे तक महिला पॉलीटेक्निक विद्यालय सीहोर में विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।मेले में करीब 17 कम्पनी उपस्थित होगी। आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवक / युवतियों जो स्वयं का रोजगार स्थापित किये जाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाना तथा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा म.प्र. शासन की समस्त बेरोजगार युवक / युवतियों के आवेदन शिविर कार्यक्रम में ही तैयार कराये जाएंगें। विकासखंड सीहोर के समस्त बेरोजगार युवक / युवतियां अपने अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि, भवन, दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानामा (मशीन / कच्चामाल) आदि के कोटेशन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम से लाभ उठावें।

लापरवाह दो सुरक्षा गार्ड को सेवा से हटाने  कम्पनी संचालक को नोटिस जारी कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने किया देर रात सघन निरीक्षण 

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री तरूण कुमार पिथोडे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.आर अहिरवार ने 21 मई को रात करीब 10.30 बजे से 12.30 बजे कि जिला चिकित्सालय सीहोर, ट्रामा सेंटर एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का सघन निरीक्षण किया इस दौरान मुख्य गेट पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड ड्रेसर रूम में पाया गया उसके संबंधित गार्ड के विरूद्ध सेवा से हटाने के लिए संबंधित सुरक्षा कंपनी संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है वहीं एमसीएच सेंटर में पदस्थ रात्रिकालीन एक सुरक्षा कर्मी भी ड्यूटी पर आधा घंटा देरी से पहुंचा से उसे भी सेवा से पृथक करने हेतु हेतु कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। पिछले भ्रमण के समय के लेबर रूम में चार्ज पंजी बनाने के निर्देश सीएमएचओ ने दिए थे परंतु भ्रमण के दौरान पंजी नहीं बनी पाई गई जिस पर संबंधित वार्डन के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.आर. अहिरवार ने बताया कि सुरक्षा पुलिस चैकी में तैनात सभी पुलिस एवं होम गार्ड जवानों को असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने तथा अनावश्यक रूप से जिला चिकित्सालय,ट्रामा सेंटर एवं मातृ शिशु सेंटर में घूमते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। सीएमएचओ द्वारा इटेट सेंटर का भी मुआयना किया गया तथा वहां रखे इंजेक्शन, सिरिंज एवं दवाओं की सघन जांच की गई देखा गया कि ट्रे में एक्सपायरी डेट की दवाएं तो नहीं  रखी गई है वहीं कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे इंजेक्शन दवाओं की अपने स्तर पर जांच जरूर कर लें एक्सपायरी डेट की दवा अथवा इंजेक्शन पाया गया तो संबंधित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा।  इस दौरान प्रसूता कक्ष में भर्ती हितग्राही महिलाओं से जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण सहायता के अंतर्गत मिल रही राशि एवं रेफरल ट्रांसपोर्ट,एमसीएच सेंटर में प्रसूताओं के मिल रही खान-पान सामग्री  के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई तथा संतोष व्यक्त किया गया। महिला सुरक्षा कर्मी को सख्त निर्देश दिए गए कि रात में कोई भी पुरूष बगैर अनुमति के एमसीएच सेंटर में प्रवेश ना करें और रात में वहां केवल महिला हितग्राही ही विश्राम करें कोई भी पुरूष हितग्राही पाया गया तो सुरक्षा कर्मी एवं वार्ड इंचार्ज पर कडी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ब्लड बैंक यूनिट, दवा वितरण केन्द्र, ओपीडी केन्द्र का भी सघन निरीक्षण कर रिकार्ड की जांच की गई तथा कर्मचारियों को जिम्मेदारीपूर्वक  कार्य करने के निर्देश दिए गए। 

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन संबंधी, कार्यो के निरीक्षण हेतु निर्देश

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जनपद पंचायत बुधनी में पंजीयन पत्र वितरण करवाकर श्रमिकों के मध्य इससे संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार कर इससे होने वाले लाभों की जानकारी से अवगत करायें। साथ ही सचिवों से संपर्क कर जिन श्रमिकों के पंजीयन छूटे है उनका पंजीयन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं अपनी रिपोर्ट श्रम कार्यालय सीहोर में 23 मई को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

चना, मसूर एवं सरसों के किसानों के लिए प्रोत्साहन राशि

ई-उपार्जन योजनांतर्गत रबी वर्ष 2017-18 (रबी मार्केटिग सीजन 2018-19) में चना,मसूर एवं सरसों का पंजीयन कराया गया है  उनकी पात्राता सीमांतर्गत विक्रय उपार्जन किए गए चना,मसूर,सरसों पात्राता की सीमा तक मण्डी में  9 जून,2018 की अवधि में विक्रय करने पर 100/- प्रति क्विंटल प्रोत्सान राशि मुख्यमंत्री कृषक समृदि योजना में प्रदान की जावेगी। मण्डी में न्यनतम समर्थन मल्य से ज्यादा अथवा न्यूनतम समर्थ मूल्य से कम पर विक्रय करने पर भी पंजीकृत किसान को रूपये 100/- प्रति क्विंटल प्रोत्सान राशि की पात्राता होगी। इस हेतु पंजीयन के  दस्तावेज 9 जून,2018 से पहले प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है। पंजीयन दस्तावेज में ई-उपार्जन की पंजीयन पर्ची/ आधार कार्ड की प्रति/उक्त अवधि में किये गये विक्रय से संबंधित दस्तावेज/प्रवेश पर्ची/अनुबंध पर्ची/तौल पर्ची/भुगतान पर्ची आदि, 9 जून, 2018 के बाद विक्रय किए जाने पर प्रोत्यसन राशि की पात्राता नही होगी। जिन कृषकों ने चना, मसूर एवं सरसों के लिए भावंतर भुगतान योजना के अन्तर्गत पंजीयन कराया है वही पंजीयन पर प्रोत्सान राशि के लिए मान्य होगा। माह जून,2018 में मुख्यमंत्री कृषक समृदि योजना की 100/- प्रति क्विंटल प्रोत्सान राधि का भुगतान सीधे किसानों के  बैंक खातों में किया जावेगा।

पर्चा नहीं बना तो किसी डॉक्टर ने नहीं देखा घायल को रोग कल्याण समिति ने रखे है अकुशल कर्मचारी  परिजनों ने की डॉक्टर और कर्मचारियों पर निलंबन कार्यवाही की मांग 

sehore map
सीहोर। मामूली पर्चे के लिए डॉक्टरों ने जान से खिलबाड़ किया। पर्चा बनाने वाला कर्मचारी भी लापरवाही करता रहा। पीडि़त परिजनों ने डॉक्टरों के हाथ पेर जोड़े, बेटे की जान बचाने के लिए गिड़गिडाएं लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एके खरे पर्चे के लिए हीं अड़े रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहजिले में केवल पर्चा नहीं होने से युवक की जान चली गई।  मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम गोकलपुरा निवासी ग्रामीण मासूम खा ने संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन को बताया कि  १७ मई गुरूवार को इमरजेंसी एंबुलेंस १०८ के माध्यम से पेड़ से गिर कर घायल हुए पुत्र अनीस खां को जिला अस्पताल में लेकर इलाज के लिए पहुंचे थे। इस बीच डॉ खरे ने बिना रोगी कल्याण समिति के पर्चे के घायल को तुरंत उपचार देने से मना कर दिया। परिजन काफी मिन्नते करते रहे इधर ओपीडी में पर्चा बना रहा कर्मचारी भी लापरवाही करता रहा एक घंटे तक पर्चा नहीं बनाया गया। बाबजूद इधर घायल अनीस को डॉक्टर के द्वारा नहीं देखा गया और कुछ हीं देर में अनीस की दर्दनाक मौत अस्पताल में ईलाज के आभाव में हो गई। परिजनों ने कलेक्टर को दिए पत्र में डॉक्टर एके खरे, घटना के वक्त ओपीडी में कार्यरत अकुशल कर्मचारी और अन्य संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई कर निलंबित करने की मांग की है। अगर प्रशासन आठ दिनों के अंदर उक्त दोषी डॉक्टर कर्मचारियों को पद से नहीं हटाता है या अन्य कोई निराकरण नहीं किया जाता है तो परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन करेंगे। मांग करने वालों में पूनम राजगुरू, शुभम राठौर, मलखान खां, अनवर खां,  अशोक नाथ, संतोष शाक्य, अलताफ खाँ गोलू राठौर, राजू मालवीय, पप्पु खांं  प्रिंस, बंटी, गोलू नाथ, संदीप भिलाला, विनोद नाथ, अरूण, मनीष योगी, प्रवीन राजगुरू, आरिफ शाह सहित अन्य लोग शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: