सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई

विकास का यज्ञ चालू रहेगा, पुल-पुलिया और सडक ही नहीं  लोगों की जिंदगी भी बनाना है - मुख्यमंत्री
  • विकास यात्रा के दौरान 46.25करोड़ रुपये के  कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास सम्पन्न बालागाँव और खात्याखेडी मे किया जनसंवाद

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार 25  मई को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के बालागाँव और खात्याखेडी मे विकास यात्रा के दौरान जनसंवाद करते हुए कहा कि विकास का यह यज्ञ चालू रहेगा, पुल-पुलिया और सडक ही नहीं लोगों की जिंदगी भी बनाना है। मै जनसेवा की ऐसी लकीर खींचना चाहता हूँ जिसे कोई मिटा ना सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल के गेहूँ उपार्जन पर दो सौ रुपया कुंटल किसानों के खातों मे जमा किया गया है। इस वर्ष उपार्जित गेहूँ पर दो सौ पैंसठ रुपया क्विंटल 10  जून को किसानों के खातों मे जमा किया जाएगा, किसान के पसीने की पूरी कीमत अदा की जाएगी। उन्होंने कहा चना, मसूर, सरसों की खरीदी पूरी होने तक उपार्जन चालू रहेगा । अगले वर्ष से इस कार्य के लिए अलग सेटअप तैयार कर अमले की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास को ध्यान मे रखकर कार्य कर रही है।  मुख्यमंत्री ने बालागाँव में 40.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नसरुल्लागंज से बोरखेड़ा कला सडक, 3.66  लाख का आंतरिक सीसी रोड, खात्याखेडी में 3.27 लाख का आंतरिक सीसी रोड का लोकार्पण तथा मण्डी से बालागाँव सडक मार्ग लागत 225.59 लाख, नसरुल्लागंज में कृषक संगोष्ठी भवन लागत 200 लाख तथा फल-सब्जी मण्डी प्रांगण मे सीसी कार्य लागत 99  लाख रुपये का शिलान्यास किया।  कार्यक्रम मे जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वन विकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयरहाउसिंग कारपोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, प्रदेश भाजपा मंत्री श्री रघुनाथ सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव, जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, आईजी श्री जयदीप प्रसाद, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल, अन्य शासकीय सेवक तथा हजारों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।

लोगों की जिंदगी में खुशियाँ लाना ही  मेरे जीवन का उद्देश्य-मुख्यमंत्री श्री चौहान
  • माथनी,भड़कुल, बोरदी और बोरी में  विकास यात्रा एवं जनसंवाद सम्पन्न

प्रदेशवासियों के जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाकर खुशहाल बनाना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। इसे पूरा करने के लिए दिनरात चिंतन चलता रहता है। नित नवीन जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्माण कर उनका कुशल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है।उक्त उद्गार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुदनी विकासखण्ड के ग्राम माथनी, भड़कुल, बोरदी और बोरी मे आयोजित विकास यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम मे व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियाँ खुश रहेंगी तो प्रदेश खुश रहेगा। महिला सशक्तिकरण के प्रयास निरन्तर जारी हैं,स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश मे सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय ध्येय रखकर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण विधानसभा मे नर्मदा जल हर घर पहुँचाया गया है अब हर खेत को सिंचित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे सभी पात्र लोगों को रहने की जमीन का पट्टा देकर पक्का मकान बनाया जाएगा।स्वागत भाषण भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री राजेश राजपूत ने दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये। कार्यक्रम मे जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वनविकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव ,जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल ,अन्य शासकीय सेवक तथा बडी संख्या मे स्थानीयजन उपस्थित थे।

जेम पोर्टल पर कार्यशाला आज

सीहोर जिले में 26 मई 2018 को जेम पोर्टल पर विक्रेता / निर्माता ईकाईयों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्याशाला का आयोजन किया जा रहा है । महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र, सीहोर द्वारा  अपील की गई है कि इस हेतु जिले के समस्त उद्धोग संघों एवं विक्रेता / निर्माता जो शासकीय विभागों में अपने उत्पाद बेचने हेतु इच्छुक हैं अधिक से अधिक संख्या में शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज, सीहोर में 26 मई.2018 को दोपहर 1:00 बजे उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ लेवें। 

सत्यापन एवं काउंसिंलिंग की कार्यवाही स्थगित

संयुक्त कलेक्टर सीहोर ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर व्दारा रिट याचिका में पटवारी नियुक्ति स्थगित किये जाने के कारण 26 मई,2018 को आयोजित होने वाली दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसिंलिंग की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। आगामी तिथि की सूचना पृथक से घोषित की जाएगी।  

अचल संपत्ति के मूल्यांकन संबंधी सूचना जारी 

जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति सीहोर ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उप जिला मूल्यांकन समिति सीहोर, आष्टा, बुधनी, नसरूल्लागंज, इछावर एवं दोराहा व्दारा अचल संपत्ति के मूल्यांकन संबंधी अनंतिम दरें वर्ष 2018-19 के प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति को प्राप्त हो चुके है। उक्त प्रस्ताव जिला पंजीयक कार्यालय एवं उपपंजीयक कार्यालयों में अवलोकनार्थ हेतु उपलब्ध है। उक्त प्रस्तावित दरों के संबंध में जनसाधारण अपने सुझाव एवं आपत्ति 26 मई,2018 तक कार्यालयीन समय में जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।   

दस फरार आरोपी पर 3 - 3 हजार रूपये का  नगद पुरस्कार की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने  उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना मंडी सीहोर के 4 फरार आरोपी तथा थाना आष्टा के 6 फरार आरोपी  की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे तीन - तीन हजार का नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा जारी उद्घोषणा अनुसार थाना मंडी सीहोर के फरार आरोपी राहुल मेवाडा वल्द देवाजी मेवाडा निवासी संग्रामपुर थाना मंडी सीहोर, जितेन्द्र मेवाडा वल्द रमेश निवासी संग्रामपुर थाना मंडी सीहोर, सुमेर मेवाडा निवासी कोठरी थाना कालापीपल जिला शाजापुर एवं पवन मेवाडा वल्द कुमेर सिंह मेवाडा निवासी भान्याखेडी थाना कालापीपल जिला शाजापुर, थाना आष्टा के फरार आरोपी चालक महेन्द्र सिंह वल्द रामेश्वर यादव निवासी थाना नसरूल्लागंज, योगेश वल्द संतोष मालवीय निवासी ग्राम टीकामोड थाना नसरूल्लागंज, अमन वल्द नारायण सिंह पंवार निवासी ग्राम बांईसाद थाना नसरूल्लागंज, भगवान सिंह वल्द बाबूलाल निवासी नसरूल्लागंज जिला सीहोर, आफ्ताब बी पत्नी कवि खां 45 वर्ष निवासी मकान नं. 112 वार्ड क्र. 4 किला आष्टा तथा शाइमा पुत्री कवि खां निवासी मकान नं. 112 वार्ड क्र. 4 किला आष्टा जिला सीहोर पर 3 - 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा ।

धर्म निरपेक्ष दलों को करेंगे एक- कुरैशी 

सीहोर। जनता दल सेकुलर के जिलाध्यक्ष अनीस कुरैशी की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक का आयोजन किया गया। जनता दल एस के राष्ट्रीय महामंत्री कुवंर दानिश अली ने मोबाइल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होने कहा कर्नाटक में धर्म निरपेक्ष दलों की सरकार बनी है धर्म निरपेक्षता की जीत हुई है। कर्नाटक में धर्म निरपेक्ष सेकुलर दल मोदी को रोकने में सफल हुए है। सेकुलर एचडी कुमार स्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने है। दानिश ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढाकर भाजपा सरकार गरीबोंं का दोहन कर रहीं है। जिलाध्यक्ष श्री कुरैशी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ धर्म निरपेक्ष दलों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक मेें जितेंद्र राजपूत, मनीष वर्मा, पंकज सोनी, इमरान खान, जुगलकिशौर मेवाड़ा, नरेंश वर्मा, रसीद भाई मंसूरी आदि मौजूद थे।

हजारों रेल यात्रियों का गला कर रहे युवाजन तर, शिवसेना युवासेना कर रहीं है स्टेशन पर जलसेवा 

sehore news
सीहोर। शिवसेना युवासेना जिला उपाध्यक्ष सुनील राय के सानिध्य में कार्यकर्ताओं के द्वारा रेल्वे स्टेशन पर तेजगर्मी में इंदौर, भोपाल की तरफ से आवागमन करनी वाली ट्रेनों की तपती बोगियों में घंटो यात्रा करने वाले यात्रियों को शीतल जल वितरण किया जा रहा है। युवासेना उपाध्यक्ष श्री राय ने बताया की सीहेार रेल्वे स्टेशन पर दिन भर में आधा दर्जन ट्रेनें पहुंचती है रेलवे प्रशासन के द्वारा यात्रियों को स शुल्क ठंंडे पानी की सुविधा दी जा रहीं है जबकी युवा सेना के कार्यकर्ताओंं के द्वारा दोनों प्लेट फार्मो पर ठंडे पानी से भरी केन गाड़ी में रखकर ट्रेनों के अंदर पहुंचकर यात्रियों की बॉटले पानी से भर रहे है। अनेक यात्रियों को बाहर भी ससम्मान पानी पिलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर बुधवार से पानी वितरण का कार्य शुरू किया गया है। युवासेना के द्वारा बुजुर्ग यात्रियों के लिए विशेष पानी की सुविधा दी जा  रहीं है। इस दौरान यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं पानी बचाने का भी संदेश दिया जा रहा है। जल वितरण में युवासेना जिला प्रचारक आकाश रावत, प्रदीप नागर, नीरज वर्मा, दीपू मालवीय, देवेंद्र राठौर, विनोद यादव, योगेश यादव, अवनीश शर्मा, अतुल त्रिवैदी, विकास राय, रोहित राय, मनू शर्मा, पुष्पेंद्र परमार, प्रदीप चौहान, राहुल यादव, शुभम पाटीदार सहयोग कर रहे है।

आज बाजार में भीख मागेंगे वन विभाग के कर्मचारी बच्चों को पानी के लिए  देंगे भीख में मिले रूपए 

  • विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है कर्मचारी 

sehore news
सीहोर।  शनिवार को वन विभाग के कर्मचारी शहर के प्रमुख बाजारों में पहुंचकर भीख मागेंगे। वन कर्मचारी भीख में मिली धनराशि को बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था हेतू दान कर देंगे। मध्य प्रदेश वन विभाग कर्मचारी संघ के आहवान  अपनी १९ मांगों को लेकर जिले भर के कर्मचारी हड़ताल कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। संघ जिलाध्यक्ष कमलेश दोहरे ने बताया की लम्बे समय से वन कर्मचारी १९ मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। अबतक कई बार संघ के द्वारा प्रशासनिक अधिकाधियों सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन पत्र दे चुके है लेकिन सरकार ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिस कारण अब कर्मचारी आमजनता से झोली फेलाकर भीख मागेंगे। कर्मचारियो का धरना लगातार दुसरे दिन भी जारी रहा है। हड़ताल के कारण अनेक विभागीय कार्य अवरूध हो गए है। संघ सचिव विक्रंात चौधरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, दीपक बेदी, शेलेंष सिंह, आरएस जादौन, नवनीत टिमरई, आशीष श्रीवास्तव, प्रचार सचिव हुकुम चंद्र जैन, राजकुमार पाण्डे आदि ने प्रदर्शन में शामिल होने की अपील वन कर्मचारियों से की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: