विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 मई 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई

प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम 

गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह शनिवार 26 मई को विदिशा जिले की पठारी तहसील में आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 26 मई शनिवार की प्रातः 10.30 बजे सागर से विदिशा पठारी के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पठारी आएंगे और दोपहर 12.30 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर दो से तीन बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दोपहर तीन बजे नवीन कृषि उपज उप मंडी पठारी में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री सायं पांच बजे पठारी से सागर के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना लागू, जिले के 48 हजार दो सौ कालातीत सदस्य लाभांवित होंगे
  • समितियोेंे के प्रशासक, प्रबंधकों को प्रशिक्षित किया गया

vidisha news
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के द्वारा मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के शत प्रतिशत उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जालोरी गार्डन में किया गया था।प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि राज्य शासन द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कालातीत सदस्यों हेतु छह अपै्रल 2018 से मुख्यमंत्री ऋण समाधन  योजना लागू की गई है जो 15 जून 2018 तक प्रभावशील रहेगी। योजना के तहत जिले के 48 हजार दो सौ सदस्य लाभांवित होंगे। मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के प्रावधानों अनुसार कालातीत कृषक सदस्य अपने मूलधन का पचास प्रतिशत भाग या पूर्ण मूलधन राशि जमा कर योजना में शामिल हो सकते है। पात्रताधारी कृषक सदस्यों का सम्पूर्ण ब्याज राज्य सरकार द्वारा संबंधित बैंको को दिया जाएगा। इससे कृषक सदस्य नवीन ऋण हेतु पात्रताधारी हो जाएंगे। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानो के हितो मंे लिए गए निर्णयों में से मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना मील का पत्थर साबित होगी। बैंक से संबंधित ऐसे कृषक जो डिफाल्टर घोषित हो गए थे इस कारण से केसीसी की पात्रता नही रख पा रहे थे। उक्त योजना के तहत समय सीमा में मूलधन जमा कराने पर कालातीत सूची से पृथक हो जाएंगे और केसीसी सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। किसानों के उत्थान हेतु राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका मुख्य उद्वेश्य किसानों की आमदनी दुगनी हो। उन्होंने संबंधितों से कहा कि वे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कालातीत सदस्यों के डोर-टू-डोर सम्पर्क कर इस योजना का लाभ अनिवार्यतः उन्हें दिलाएं। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना किसानो को साहूकारों के चुगंल से मुक्त कराएंगी। किन्ही कारणों से समय पर राशि जमा नही करने के कारण कालातीत सूची से पृथक होने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने इस योजना का हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया ताकि पात्रताधारी कृषक लाभ लेने से वंचित ना हो सकेें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद स्थापित कर अब तक प्राप्त की गई जानकारियों का आंकलन किया। समितियों के प्रशासक एवं प्रबंधों से उन्होंने कहा कि सीसीबी बैंक के कृषकों की सूची चिन्हित है अतः इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि एक भी कृषक छूट ना पाए। उन्होंने धैर्यतापूर्वक चर्चा कर मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की जानकारी देने की बात करते हुए कहा कि कालातीत किसानों को इस बात से अवगत कराया जाए कि योजना से उन्हें क्या-क्या फायदा हो सकता है। कार्यशाला को काॅ-आपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी एवं उपाध्यक्ष श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा तथा संचालक श्री भगवान सिंह धाकड, श्री संतोष चैरे ने सम्बेधित किया। इसके अलावा उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री एके सिंह, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणाथियों को दी तथा योजना में शामिल होने के लिए जारी प्रपत्र में वर्णित बिन्दुओं में दर्ज की जाने वाली जानकारियों से भी अवगत कराया गया। 

मंडियों में पर्याप्त व्यवस्थाएं कराने के निर्देश

मंडी बोर्ड और शासन के द्वार जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराए जाने के निर्देश मंडी सचिवो को कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा जारी किए है। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा जारी निर्देशों में उल्लेख है कि उपार्जन कार्यो को क्रियान्वित करने वाली मंडियों में पर्याप्त छाया, केन्द्र वार पीने का ठंडा पानी, पानी टेंकर इत्यादि के प्रबंध प्रातः ही कराया जाना सुनिश्चित हो। इसी प्रकार मंडियों से निकटतम संलग्न केन्द्रों पर भी उक्तानुसार छाया, पानी, टेन्ट, सस्ता भोजन, कैरीपना की भी पर्याप्त व्यवस्था सतत बनी रहें।  मंडियों में पर्याप्त सुरक्षागार्ड कर्मचारी तैनात किए जाएं। इसी प्रकार लाइट के प्रबंध भी उचित हो। मंडी इंस्पेक्टर अपनी डेªस में तैनात रहते हुए विशेष निगरानी रखे। किसानों की समस्या सुनने, निराकरण करने हेतु मंडी आफिस या केन्द्रों पर हेल्पलाइन डेस्क संचालन हेतु कर्मचारी की तैनाती त्वरित की जाए। मंडी में खरीदी, परिवहन, तुलाई, भराई, सर्वेयर, टोकन इत्यादि की भी सघन निगरानी रखी जाए।  कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा निर्देश दिए गए है कि केन्द्रवार तैनात किए गए नोडल, प्रभारी, जोनल इत्यादि के नाम, मोबाइल नम्बर, केन्द्रों और मंडियों मंे चस्पा कराए जाए। उक्त कर्मचारी एवं अधिकारी नियमित मंडी में आ रहे है कि नही की जानकारी से स्थानीय एसडीएम को अनिवार्यतः अवगत कराया जाए। मंडी में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होती है तो मंडी सचिव पूर्णरूपेण उत्तरदायी होगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिए है कि पूर्व उल्लेख्ति व्यवस्था का क्रियान्वयनयुक्त पालन प्रतिवेदन आज ही उपलब्ध कराएं।

हिट एण्ड रन के प्रकरण मंे आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण मंें आर्थिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है।जारी आदेश मेें उल्लेख है कि बासौदा के मसूदपुर निवासी श्री बबलू अहिरवार की मृत्यु होेने पर मृतक के पिता मिट्ठू लाल अहिरवार को 15 हजार रूपए एवं श्री नारायण अहिरवार पुत्र गज्जू अहिरवार सडक दुर्घटना में घायल होने पर स्वंय को सात हजार पांच सौ रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

अगली बार भाजपा को सत्ता मिली तो प्रजातंत्र और संविधान को खतरा है : राजमणि पटेल

vidisha news
विदिशाः संघ/भाजपा की सरकार की मनमानी एवं लोकतंत्र विरोधी नीतियों को उचागर करने के लिए मध्यप्रदेष पिछडा वर्ग कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में निकाली जा रही सत्ता बदलों संविधान बचाओं यात्रा अपने 19वें दिन आज विदिषा पहुॅची। इस अवसर पर जिला कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग जिला कंाग्रेस कमेटी, ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा शहर, ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज के तत्वाधान में स्थानीय माधवगंज चैराहे पर आमसभा का आयोजन किया गया। लगभग ढेड घंटे चली आमसभा को संबोधित करते हुए पिछडा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष राजमणि पटेल ने कहा कि एक रईस वर्ग का व्यक्ति अपने आपको चाय वाला कहता है और हम यकीन कर लेते है। एक व्यक्ति भारत की जनता से अनेकों वायदे कर सत्ता तक पहुॅच जाता है लेकिन कुर्सी पर बैठते ही पूॅजीपतियों की सेवा में लग जाता है, वो अपने आपको चैकीदार कहता है और ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे उधोगपति देष की संपत्ति लूटकर विदेष भाग जाते हैं और चैकीदार सोता रहता है। दूसरी तरफ दलित, अल्पसंख्यक और पिछडावर्ग की जो देष की लगभग 80 फीसदी आबादी है पर अत्याचार और शोषण का सिलसिला चल रहा है। अगर जनता ने अगली बार भाजपा सरकार को चुना तो देष के संविधान को बदल दिया जायेगा। और प्रजातांत्रिक व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी, इसलिए हम सबको एकजुट होकर भाजपा सरकार की कारगुजारियों को उजागर करना है। आमसभा की अध्यक्षता कर रहें पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने चुनौती भरे अंदाज में बोलते हुए जनता से सवाल किए। उन्होंने कहा कि विदिषा की जनता को सोचना चाहिए एक बाहरी व्यक्ति आकर कहता है कि मैं वोट मांगने नहंी जाऊॅगा लेकिन फिर भी जनता उस व्यक्ति को 15 हजार वोटों से जीताकर अपनी गुलामी की मानसिकता का परिचय देती है। इसी कारण आज विदिषा देष के पिछडे जिलों में शुमार है। उन्होंने सरकारी आंकडों को उजागर करते हुए बताया कि किस तरह छिंदबाडा जिला विकास, संपन्नता और बुनियादी सुविधाओं के मामलें में विदिषा से मीलों आगे है। अगर विदिषा को भाजपा नेताओं की गुलामी से मुक्ति दिलाना है तो युवा, किसान, मजदूर और कांग्रेस कार्यकर्ता आज से ही 4 महीने के लिए घर-बार छोडकर चुनावी तैयारियों में जुट जाए।  पूर्व मंत्री डाॅ. प्रभुराम चैधरी ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेष भर में दलितों पर अत्याचार किए जा रहें है और किसानों की हालत इतनी चिंताजनक है कि प्रदेष के लगभग 16 हजार किसान आत्महत्या करने को विवष हुए है।  आमसभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मेहताबसिंह यादव, हृदयमोहन जैन, शषांक भार्गव, प्रियंका किरार, रंधीरसिंह ठाकुर, वीरेन्द्र पीतलिया, दीवान किरार, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, ओ.पी. सोनी, राजकुमार डिडोत, लालू लोधी, सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।  सभा का संचालन मोहरसिंह रघुवंषी ने एवं आभार प्रदर्षन पिछडा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष डाॅ. षिवराज पिपरोदिया ने किया।  इस अवसर पर अषोक ताम्रकार, कमल सिलाकारी, बसंत जैन, श्रीमती ज्योत्सना यादव, रवि कपूर, सुरेष मोतियानी, राजेष यादव, पंकज जैन, अजय कटारे, अषरफ खान, रमेष तिवारी, सुषील शर्मा, धारासिंह कुषवाह, बंटी सक्सैना, अर्पित उपाध्याय, मनोज कुषवाह, पप्पू कुषवाह, जगदीष षिलावट, संतोष गुर्जर, जौहर भाई, धर्मेन्द्र जादौन, आषीष महेष्वरी, थानसिंह कुषवाह, विजयकांत रायकवार, यषपाल रघुवंषी, वीरेन्द्र राजपूत, अंकुर गुप्ता, दिलीप विष्वकर्मा, भोलाराम अहिरवार, अमित चैहान, मनीष प्रजापति, मनीष साहू, शुभम विष्वकर्मा, दीपक पाल, विनोद दांगी, राकेष ठाकुर, गिरधर बैरागी, शुभम लोधी, विकास जाट, यषवंत शर्मा, श्याम कुषवाह, धर्मेन्द्र कुषवाह, विष्णु गुर्जर, धर्मेन्द्रसिंह गुर्जर, श्रवण राठौर, प्रेमसिंह विष्वकर्मा, लालाराम विष्वकर्मा, रवि शंकर, बहादुरसिंह, दीनदयाल शर्मा, गनेषराम कुषवाह, मलखानसिंह मीणा, निरंजनसिंह, दीपक दुबे सहित अनेकों कंाग्रेसजन उपस्थित रहें।   

कोई टिप्पणी नहीं: