प्लीज ब्लड डोनेट करने आ जाइए, हमने दोनों मिलकर किडनी व लीवर डोनेट कर दी है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 10 मई 2018

प्लीज ब्लड डोनेट करने आ जाइए, हमने दोनों मिलकर किडनी व लीवर डोनेट कर दी है

  • दोनों बहनों की अपील है पिताजी को  बचा लिजिए

sisters-donate-kidney-lever-to-father
नयी दिल्ली. यहां (नई दिल्ली) पर सरिता विहार है.यहां के विख्यात अपोलो हॉस्पिटल में देबाजीत दास जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. बताते चले कि जब देबाजीत दास की किडनी व लीवर काम करना बंद कर दिया, तब उनकी दो बेटियाँ कृष्णमुखी दास व प्रेरणो दास ने स्वेच्छा से किडनी व लीवर दान पत्र पर हस्ताक्षर वाहवाही लुटी थीं.जाँच की प्रक्रिया पूरा होने के बाद  कृष्णमुखी ने लीवर और प्रेरणो दास ने  किडनी डोनेट की थीं. जरूरत के अनुसार  20 यूनिट ब्लड रक्तदान महादान की मुहिम के तहत लोगों की सक्रियता के कारण उपलब्ध हो सका.तत्परता का  परिणाम यह हुआ कि एक छोटी सी कोशिश  मुहिम बन गयी. इसके फलस्वरूप देबाजीत दास जी का ऑपरेशन हो गया. ऑपरेशन के पूर्व में जरूरत के अनुसार ब्लड पहुंचा दिये.यह सभी के प्रयास से संभव हो सका. अद्यतन जानकारी के अनुसार  24 घंटे के सफल ट्रांसप्लांट होने के बाद दोनों बेटियाँ आई.सी.यू. में हैं. दोनों धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं. दुर्भाग्य से दोनों लड़कियों के पिताजी देबाजीत जी का इंटर्नल लीकेज होने लगा है. जो चिंता का विषय बन सकता है अगर लीकेज के बदले में ब्लड नहीं चढ़ाया जाये.इस गंभीर स्थिति व समय में ब्लड की और भी जरूरत बढ़ गयी है. हॉस्पिटल के बेड पर पड़ी बेटियों ने आशाओं के साथ  फोन करना शुरू कर दिया है ताकि उनकी इस समस्या का कुछ हल निकाल सकें.आप लोगों से पूरी उम्मीद है कि उन्हें कल मदद मिलेगी? ... किसी भी ग्रुप के डोनर जो दिल्ली में हों सरिता विहार में स्थित अपोलो अस्पताल जाकर डोनेट कर सकते हैं ताकि उन्हें आत्मबल मिले कि जिनका बाहर कोई नहीं होता फरिश्ते के रूप में भगवान होते हैं, आप सभी से निवेदन है आगे आयें सेवा-भावना का परिचय दें और यह दिमाग से बिल्कुल निकाल दें कि रक्तदान से कोई कमजोरी आती है... देबाजीत दास जी के परिजन को आप इस नम्बर पर 7002922 588 संपर्क कर सकतें हैं..दिल्ली के लोग आगे आयें व रक्तदान करें.

कोई टिप्पणी नहीं: