वाशिंगटन, 29 मई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के साथ शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें आयोजित की गयीं। श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन के मद्देनजर बातचीत को लेकर उत्तर कोरियाई के शीर्ष अधिकारी किम योंग चोल न्यूयाॅर्क भी आ रहे हैं। श्री ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, “उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के लिए हमने एक बेहतर टीम बनाई है। शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें की जा रही हैं। गौरतलब है कि श्री ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द करने की घोषणा की थी। जिसके बाद दाेनों देशों के बीच इस बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं।
बुधवार, 30 मई 2018
अमेरिका-उ.कोरिया शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें जारी : ट्रंप
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें