बुखारी हत्याकांड का चौथा संदिग्ध श्रीनगर में गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 15 जून 2018

बुखारी हत्याकांड का चौथा संदिग्ध श्रीनगर में गिरफ्तार

4th-suspect-in-bukhari-murder-arrest-in-srinagar
श्रीनगर, 15 जून,  वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्याकांड के चौथे संदिग्ध को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी इस संदिग्ध की तस्वीर जारी किए जाने के कुछ ही घंटे बाद हुई है।   पुलिस ने इससे पहले दिन में एक दाढ़ी वाले युवक का वीडियो जारी किया था, जो आतंकवादियों द्वारा कार में बैठे लोगों पर गोली चलाने के बाद, घायलों की मदद करते हुए दिख रहा है। इस आदमी ने कथित तौर पर हत्या स्थल से एक पिस्तौल लिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि चौथा संदिग्ध संभवत: हत्यारों की टीम में शामिल था। सूत्र ने कहा, "उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।" इसबीच, राज्य के पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद्य ने पत्रकारों से कहा, "निश्चिंत रहें, हम हत्यारों को पकड़ लेंगे।" सीसीटीवी फूटेज में दिख रहा है कि चेहरा ढके हुए तीन आतंकवादी हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: