दुमका (अमरेन्द्र सुमन) शिवपहाड़, दुमका निवासी व एलआईसी तथा सहारा इंडिया, दुमका में वरिष्ठ अभिकर्ता मनमोहन दूबे की द्धितीय सुपुत्री श्रुति रानी ने सीबीएससी की 12 वीं काॅमर्स की परीक्षा में जिला टाॅप कर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। सिदो कान्हु सीनियर सेकण्डरी स्कूल, रघुनाथपुर (रानेश्वर) में अध्ययनरत छात्रा श्रुति रानी ने 12 वीं की काॅमर्स की परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एस एस विद्या विहार के अजीम सोहेल साइंस में जिला टाॅपर रहे जबकि नवोदय विद्यालय, हंसडीहा की लक्ष्मी कुमारी ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आॅर्टस मंे जिला टाॅपर रही। श्रुति रानी के पिता महमोहन दूबे को यह विश्वास ही नहीं था कि उनकी बेटी जिला टाॅपर भी हो सकती है। श्री दूबे ने कहा उन्हें यह विश्वास था कि उनकी बेटी अच्छे अंकों से पास करेगी किन्तु जिला टाॅपर बनेगी यह एक स्वप्न की तरह था। उनके अनुसार वक्त ही नहीं मिलता की बच्चों की पढ़ाई में घ्यान दे सकें। ऐसी स्थिति में बच्चे खुद इतनी मेहनत कर सफलता हासिल करते हैं तो यह
रविवार, 3 जून 2018
Home
झारखण्ड
दुमका : CBSC की 12 वीं काॅमर्स की टाॅपर श्रुति रानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया
दुमका : CBSC की 12 वीं काॅमर्स की टाॅपर श्रुति रानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें