बिहार : पत्रकार नवल कुमार पर हमला अशोभनीय, माले करती है निंदा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 1 जून 2018

बिहार : पत्रकार नवल कुमार पर हमला अशोभनीय, माले करती है निंदा.

cpi-ml-condemn-attack-on-journalist
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 01 जून, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने फारवर्ड प्रेस के पत्रकार नवल कुमार पर बिहार की भाजपा-संघ समर्थक ताकतों द्वारा सोशल मीडिया पर मिथ्या प्रचार अभियान तथा परिजनों से बलात्कार की धमकी आदि ओछी हरकतों की तीखी निंदा करती है और इस तरह की ताकतों के खिलाफ एकताबद्ध संघर्ष की अपील करती है. माले ने अपने बयान में कहा है कि नब्बे के दशक में 300 से अधिक दलित-गरीबों की निर्मम हत्या और दर्जनों जनसंहार के मुख्य आरोपी आदमखोर बरमेश्वर मुखिया की मूर्ति लगाने का क्या औचित्य है? जब पत्रकार नवल कुमार ने इसका विरोध किया, तो संघी ट्राल ने अपनी आदत के मुताबिक उनपर हमला कर दिया. इस मूर्ति अनावरण में भाजपा-जदयू के बड़े नेताओं के शामिल होने की चर्चा है. जाहिर है ऐसे आदमखोर प्रतीकों के जरिए भाजपा बिहार में सामंती-सांप्रदायिक ताकतों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है और पूरे बिहार में दलित-गरीबों के खिलाफ माहौल बना रही है. हमारी पार्टी भाजपा के इस प्रकार के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी.,

कोई टिप्पणी नहीं: