जमशेदपुर, 14 जून, जमशेदुपर एफसी ने गुरुवार को डिफेंडर धनचंद्र सिंह के साथ एक साल का करार किया है। मणिपुर के रहने वाले धनचंद्र ने दो बार चेन्नइयन एफसी के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीता है। धनचंद्र बाएं पैर से खेलते हैं। वह लेफ्ट बैक और सेंटर बैक दोनों जगह खेल सकते हैं। वह चर्चिल ब्रदर्स, मुंबई एफसी, मोहन बागान और युनाइटेड एससी जैसे क्लबों के साथ खेल चुके हैं। धनचंद्र फीफा विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा ेलेने वाली भारतीय टीम में भी खेल चुके हैं। जमशेदपुर के साथ करार पर इस खिलाड़ी ने कहा, "सबसे पहले मैं क्लब के प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया। मैं आने वाले सीजन में चोटों से मुक्त रहकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा।" उन्होंने कहा, "मैं अपने आप को खेल के शीर्ष स्तर पर साबित करना चाहता हूं।" क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकुल चौधरी ने कहा, "धनचंद्रा टीम को अलग सोच प्रदान करेंगे। वह शानदार डिफेंडर रहे हैं। हम उनका टीम में स्वागत करते हैं।"
गुरुवार, 14 जून 2018

जमशेदपुर एफसी ने किया धनचंद्र सिंह से करार
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें