मधुबनी : कलेक्टर ने 8 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 जून 2018

मधुबनी : कलेक्टर ने 8 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया

docter-appointment-madhubani-dm
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 18,जून, जिला पदाधिकारी -सह-अध्यक्ष,जिला स्वास्थ्य समिति,मधुबनी के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में 8 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यपालक निदेषक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के पत्रांक 5274 दिनांक16.11.2016 के आलोक में संविदा आधारित मेडिकल आफिसर फाॅर ए0पी0एच0सी0 के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना को रोस्टर क्लियरेंस हेतु रोस्टर पंजी भेजा गया था। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के पत्रांक 5083 दिनांक 12.12.2017 के द्वारा उक्त रोस्टर पंजी अनुमोदित कर जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी को उपलब्ध कराया गया। उक्त आलोक में रिक्त पदांे पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाषित कर दिनांक 12.06.2018 को वाक्-इन-इंटरव्यू आयोजित की गई थी। जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा वाक्-इन-इंटरव्यू सम्पन्न कराया गया एवं कुल 08 चिकित्सकों के चयन की अनुषंसा की गई थी। जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी द्वारा उक्त चयनित चिकित्सकांे की नियुक्ति एवं पदस्थापन का दिये गये अनुमोदन के आलोक में नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया। जिसमें डा0 संदीप कुमार झा, को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,तमुरिया(लखनौर), डा0 आलोक कुमार मिश्रा, महादेवमठ(लौकही), डा0 सृष्टि राय,काको(झंझारपुर), डा0 राजीव रंजन,मिर्जापुर (लदनियां),डा0 शैलेन्द्र कुमार यादव,सुग्गापट्टी(फुलपरास), डा0 सुबोध कुमार साहु,भगवतीपुर(पंडौल),डा0 आकांक्षा,कोईलख,राजनगर तथा डा0 अमित कुमार पासवान,सिमरी(बिस्फी) को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आवंटित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: