जयमाल के दौरान काले दूल्हे को देख भड़की दुल्हन, शादी से किया इंकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 14 जून 2018

जयमाल के दौरान काले दूल्हे को देख भड़की दुल्हन, शादी से किया इंकार

girl-refuse-to-marry-black-groom
भदोही, 13 जून, उत्तर प्रदेश में भदोही के सुरियावां क्षेत्र के अबरना गांव में काले दूल्हे के साथ दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र के भटहर ग्राम से भदोही के सुरियावां अबरना गांव में बारात आयी थी। घर पर बारात के पहुंचने के बाद रस्म शुरू हुयी और दुल्हे के गले में जयमाल डालते समय उसका काला रंग देखकर दुल्हन भडक गयी। उसने यह कहते हुए शादी से इंकार कर दिया कि दूल्हा काला है। काफी देर तक लोग दुल्हन को शादी के लिए राजी कराते रहें, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही। मामला बुधवार सुबह थाना सुरियावां पहुंचा। पुलिस ने दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी बातों को लेकर अड़ी रही। अंत में सुरियावां थाने की पुलिस ने वर व वधु पक्ष को समझा-बुझाकर उनको अपने-अपने घर भेज दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: