नयी दिल्ली 13 जून, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा में धूल कणों की मात्रा बढ़ने से बुधवार को लगातार दूसरे दिन धुंध छायी रही और लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया। हवा की गुणवत्ता बताने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई सफर की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 981 पर पहुंच गया जो पिछले साल दीपावली की अगली सुबह से भी काफी ज्यादा है। यह बेहद खराब स्थिति को दर्शाता है। इस कारण लोगों को खुले में सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कई लोग मास्क लगाये दिखे। पीएम 2.5 का स्तर भी 200 दर्ज किया गया। सफर के अनुसार गुरुवार को भी ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है। उसने बताया कि गुरुवार को दिल्ली में पीएम10 का स्तर 932 रहने की संभावना है जबकि पीएम 2.5 का स्तर 190 के आसपास रहेगा। तीन दिन बाद पीएम10 का स्तर घटकर 490 आने की उम्मीद है। इसके बावजूद यह स्वास्थ्य की दृष्टि से अति गंभीर श्रेणी की स्थिति में ही रहेगा।
गुरुवार, 14 जून 2018
दीपावली से भी ज्यादा प्रदूषित हुई दिल्ली की हवा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें