जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का सफाया ही लक्ष्य : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जून 2018

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का सफाया ही लक्ष्य : राजनाथ

goal-to-finish-terror-in-kashmir-rajnath
लखनऊ, 20 जून, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केन्द्र सरकार चाहती है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद समाप्त हो और शांति व्यवस्था कायम हो। राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह यहां पहुंचे। उन्होंने एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से कहा, 'लक्ष्य केवल एक ही है कि आतंकवाद समाप्त होना चाहिए और कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम होनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'इसी लक्ष्य को सामने रखकर हमारी सरकार काम करेगी।' राजनाथ सिंह से संवाददाताओं ने सवाल किया था कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ नाता तोड़ लिया है, अब आगे क्या लक्ष्य है। गृहमंत्री का यह बयान इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि कल ही भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन तोड़ा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा और प्रदेश में आज से राज्यपाल शासन लागू हो गया। निजी अस्पताल के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शिरकत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: