अमेरिका के ईरान विरोधी कदमों से निपटने के लिए तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जून 2018

अमेरिका के ईरान विरोधी कदमों से निपटने के लिए तैयार

iraan-ready-for-usa-action
तेहरान, 2 जून,  ईरान के संसदीय स्पीकर अली लरीजानी का कहना है कि ईरान अमेरिका के तेहरान विरोधी कदमों से निपटने के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, लरीजानी ने 2015 ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के गलत कदम को लेकर जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की उन 12 शर्तो की भी निंदा की, जो उन्होंने अमेरिका द्वारा अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाए जाने से बचने के लिए ईरान के समक्ष रखी थीं। लरीजानी ने कहा कि इन 12 शर्तो में से सात क्षेत्रीय मुद्दों से संबंधित है, जिससे पता चलता है कि ईरान के साथ अमेरिका की समस्या परमाणु मुद्दे से संबंधित नहीं है। गौरतल है कि ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय विरोध और चेतावनियों के बावजूद आठ मई को ईरान के ऐतिहासिक परमाणु समझौते से बाहर निकलने का ऐलान किया था। अमेरिका को छोड़कर बाकी पांच देशों ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी ने समझौते से जुड़ने रहने की प्रतिबद्धता जताई है।

कोई टिप्पणी नहीं: