मधुबनी : रेल पुलिस ने निकाली नशा विमुक्ति जागरूक रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 27 जून 2018

मधुबनी : रेल पुलिस ने निकाली नशा विमुक्ति जागरूक रैली

jaynagar-rail-police-anti-drug-apeal
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 26 जून,  : जयनगर रेल पुलिस के द्वारा स्टेशन परिसर पर अंतरराष्टÑीय नशा विमुक्ति जागरूक रैली निकाली गयी. जिसके माध्यम से बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लागू है एवं नशा से बचने, स्टेशन परिसर एवं ट्रेन में शराब की तस्करी साथ ही नशा को छोड़ने को लेकर जागरूक रैली निकाली गयी. इस रैली में शामिल रेल थाना प्रभारी सतीश चंद्र ने बताया कि रैली जागरूकता के माध्य्म से यात्रिओ को ट्रेन मे सावधान रहने एवं संधिग्ध व्यक्ति, लावारिस समान एवं इसकी सूचना पुलिस को देंने, साथ ही नशा से दूर रहने की जागरूक रैली का आयोजन रेल परिसर में किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: