झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 जून 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जून

आपातकाल ने जनाधिकार पर प्रहार करके काला इतिहास दर्ज किया- शैलेष दुबे,
  • भाजपा ने मनाया आपातकाल का काला दिवस

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार 26 जून को आज से 43 वर्ष पहले  पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरागांधी द्वारा लगाये गये देशव्यापी आपात काल को लेकर काला दिवस के रूप  में आयोजन किया गया । जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय ने की । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, प्रवीण सुराणा, कल्याणसिंह डामोर, भूपेश सिंगाड गुलरेज कुर्रेशी, जुवानसिंह गुण्डिया, शोभा कटारा, महेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सोनी, नाना राठौर, सौरभ जायसवाल,इरशाद कुर्रेशी सहित बडी संख्या में भाजपाई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । पण्डित दीनदयाल एवं श्यामप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद  भाजपा द्वारा 26 जून को आपातकाल का काला दिवस - कांग्रेस द्वारा संविधान एवं लोकतंत्र की हत्या विषय पर सभी भाजपाइ्रयों ने काली पट्टी बांध कर मनाया । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने  संबोधन में आपातकाल की विभिषिका पर चर्चा करते हुए मेंटेनेंस आफ इण्टरनल सेक्यूरिटी एक्ट अर्थात मिसा का अर्थ बताते हुए इन्दिरागांधी द्वारा 26 जून 1975 को तत्कालीन राष्ट्रपति फकरूद्दीन अली एहमद से देश में आपातकाल लगाने की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इन्दिरा सरकार ने पूरे देश को दांव पर अपनी पार्टी एवं परिवार के लिये लगा दिया था । उन्होने आगे कहा कि देश के विरोधी पक्ष के नेताओं को जैल मे भेज कर लोकतत्र की हत्या की थी ।राष्ट्रवादियों को कई कई महीने जैल में रखा गया इसमें हमारे जिले से भी सोहनलाल दाणी, लक्ष्मीनारायण पाठक, कनकमल कटकानी, योगेन्द्र भावसार, लक्ष्मीचंद जैन, यशवंत घोडावत,भगवतीलाल मालवीय, शंकर फना, विचमल कांठी के अलावा सिंधी बाबा के नाम प्रमुख है जिन्होने राजनैतिक रूप  से आपातकाल में जैल काटी । श्री दुबे ने कहा कि 21 मार्च 1977 को आपातकाल समाप्त होने पर देश ने राहत की सांस ली थी  तथा जंगलराज की समाप्ति पर जश्न मनाया गया था  । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के सन्देश का वाचन महेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया जिसमें श्री सेठिया ने कहा कि 975  में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरागांधी द्वारा पूरे देश में 25-26 जून   की मध्यरात्री में तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली एहमद से हस्ताक्षर करवा कर आपतकाल लागू करने की घोषणा कर 26 जून से इन्दिरागांधी ने आपातकाल लागू करके देश भर मे गिरफ्तारियों का दौर प्रारंभ कर दिया था । भारतीय लोकतंत्र का यह काला अध्याय था जो सतत 21 माह अर्थात 21 मार्च 1977 तक जारी रहा । इस दोैरान देश के बडे नेता जयप्रकाश नारायण, मूरारजी देसाई, अटल जी, लालकृष्ण आडवानी, जार्जफर्नाडिस आदि को गिरफ्तार कर लिया गया । आपातकाल में प्रेस की आजादी पर भी हमला हुआ और देश की राजधानी दिल्ली के बहादूरशाह जफर मार्ग स्थित कई अखबारों के आफीसों की बिजली तक काट दी गई थी । अखबारों ने उस दोरान मुखर विरोध किया था तथा अपने संपादकीय कालमों को खाली छोड कर इसे काला दिवस निरूपित किया था । 26 जून को पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरागांधी द्वारा लगाये गये आपतकाल के 43 वर्ष पूरे हो चुके हे । आज पूरे देश भर में भाजपा इसे काला दिवस के रूप  में मना रही है । आपातकाल का विरोध करने वालों लोगों सलाम करते हुए यही कहना सार्थक होगा कि उन महिलाओं और पुरूषों का धन्यवाद है जिन्होने आपतकाजल का दृढता से विरोध किया था, जिसे 43 साल पहले लगाया गया था । उनके संघर्षो ने अधिकारितावाद औ र नागरिक स्वतंत्रताओं के चलते लोगों की शक्ति को बरकरार रखा । पूरा देश आपतकाल को एक काले समय के लिये याद रखता है ।ऐसा माहौल बन गया था  िकइस दौरान लोग ही नही  बल्की विचारों और कलात्मक स्वतंत्रता को राजनीतिक सत्ता के लिये बंधक बना लिया था । श्री संठिया ने संकल्प दुहराया कि अपनी लोकतात्रिक आस्था को मजबुत बनाने के लिये हमस ब मिल कर काम करें । हमे हमारे लोकतंत्र पर गर्व है कोइ भी शक्ति अब कभी भी हमारे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को कम नही कर सकेगी । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ओपी राय ने भी आपातकाल के काले दिवस की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इन्दिरागांधी ने 1975 में आपातकाल लगा कर लोकतंत्र की हत्या कर दी थी । उन्होने कहा की आगामी पीढी को आपातकाल के बारे में जानकारी देना समीचिन होगी कि देश के डेढ करोड युवाओं को इसके बारे में इतिहास के क्रुरतम य्रुग के बारे में सीख मिल सकें ।  इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए काले दिवस के विस्तार से बताया । प्रवीण सुराणा ने अपने उदबोधन में प्रेस की आजादी छिनने का जिक्र करते हुए तत्समय पुलिस प्रशासन की निरकुंशता एवं लोगों के शोषण के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिंगोड ने किया तथा आभार प्रदर्शन इरशाद कुर्रेशी ने  माना ।

ग्वालियर के वकीलों के साथ मारपीट अभद्रता को लेकर वकीलों ने काम से रहे विरत
  • राज्यपाल के नाम प्रषासन को सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश में अभिवक्ताओं के साथ असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों द्वारा निरंतर रूप से आये दिन मारपीट,हत्या,बदसलुकी,की घटनायें बढती जारही है हाल ही में ग्वालियर उच्च न्यायालय खंडपीठ अभिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल मिश्रा एवं पदाधिकारियों के साथ सागर के पास मालथोन में असामाजिक तत्वो द्वारा प्राणघातक हमला किया गया जिसमें मिश्रा एवं उसके सार्थियों को काफी गंभीर चोंटे आई । संपूर्ण प्रदेश के अधिवक्ता संघो ने इस घटना की कडे शबब्दो ं में निंदा करते हुए अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाही की मांग की । झाबुआ जिला अभिभाषक संघ ने इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषी अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा प्रदेश में अभिभाषकों की सुरक्षा के लिये एकवोकेट प्रोटेक्षन एक्ट लागू करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार से  मांग करते हुए 26 जून मंगलवार को न्यायालयीन कार्य से विरक्त रहने के साथ अपनी उक्त मांग के समर्थन में अभिभाषक संघके अध्यक्ष रमेश डोसी के नेतृत्व में  जिला न्यायालय परिसर से बडी संख्या में  वकीलों ने आक्रोश रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहूचे ं जहां जिला अधिकारियों एवं कलेक्टर की अनुपस्थिति के कारण तहसीलदार शक्तिसिंह चैहान को प्रदेश के महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक सर्वश्री दिनेश सक्सेना, एएल संघवी आचार्य नामदेव, हेमेन्द्र पसाद अग्निहौत्री सचिव, बीएल सोनी उपाध्यक्ष, शरदचंद्र शुक्ला, मुकेश बैरागी,ललीत शाह, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, देवेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, एमएसलोधी, सलेल पाठान, प्रतिक मेहता, मनीष कानूनगो, मुकेल सक्सैना, योगेश जोशी, हेमेन्द्र व्यास, राजेन्द्र संघवी, सुधीर झा, मोहन गामड, नारसिंह मेडा, प्रमोद तिवारी, गजेन्द्रसिंह राठौर आरीफ शेख,अखिलेश संघवी, हरिश खतेडिया, दिलीप मालवीय, दिलीप राठौर, आदि वकील उपस्थित थे ।

आका्रेष इन पर भी
झाबुआ अभिभाषक संघ ने कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सहित डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम की अनुपस्थिति को लेकर तिव्र आक्रोश व्यक्त किया आ ैर इस आक्रोश के चलते तहसीलदार शक्तिसिंह चैहान ने वकीलों को समझाईश देकर बडी विनम्रता के साथ उनके ज्ञापन को प्राप्त कर राज्यपाल को भेजने का आश्वस्त किया औ र वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति के लिये वकीलों से क्षमा मांगी ।

’झाबुआ बसस्टेण्ड सार्वजनिक सुविधा घर की  हालत खराब’
  •  ’जगह जगह  पर गंदगी नहीं होती सुचारू रूप से साफ सफाई’

jhabua news
झाबुआ । भारत देश का है यह नारा सुंदर स्वच्छ  एवं  साफ सुथरा हो शहर हमारा वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ शिवराज सरकार  के कार्य  एवं स्वच्छता अभियान से  झाबुआ जिले व आसपास के  शहरों में  अभियान की  तारीफ  हो रही है  लेकिन झाबुआ बस स्टैंड का एकमात्र सुलभ शौचालय मैं इन दिनों  इतनी गंदी दुर्गंध आती है कि आस पास की सभी दुकानदार सुलभ शौचालय में सफाई ना होने के कारण बदबू से बहुत परेशान है । यहाँ २,३ दिन में एक बार मात्र सफ़ाई का महा ढोंग होता है। झाबुआ बस स्टैंड के सुलभ शौचालय का प्रयोग करने वाले भी जब अंदर जाने का प्रयास करते हैं तो मुंह पर  हाथ रख लेते हैं या फिर मुंह पर कपड़ा बांधकर बाहर निकलते हैं साथी आसपास के दुकानदारों की बात करें तो गंदगी से होने वाले मक्खी मच्छर आसपास की होटलों, आहार रेस्टोरेंट पर जाकर बैठते हैं जिससे कई संक्रमित बीमारियां हो सकती है एवं गंदगी और बदबू से आसपास के दुकानदारों का जीना दूभर हो गया है ऐसे में क्या झाबुआ प्रशासन एवं नगर पालिका कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर जैसा चल रहा है वैसा चलेगा 28 जून को आनंदीबेन पटेल जो कि मध्य प्रदेश की महामहिम राज्यपाल है शासन क्या उन्हें मीठे पकवान वाली दुकान ही दिखाएगा या फिर आसपास के दुकानों को महामहिम राज्यपाल से मिलने के लिए उनके पास जाकर इस समस्या से अवगत कराना पड़ेगा।

उमंग सक्सैना को  सर्वश्रेष्ठ रोटरी अध्यक्ष के पुरस्कार से नवाजा, दी गई बधाईया

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के उदयमाल प्रतिभाशाली एडवोकेट उमंग सक्सैना को  रोटरी अध्यक्ष के पद पर सफलतम एवं  जनहित में कार्य करते रहने से रोटरी मंडल 3040 की अवार्ड सेरेमनी  का अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष एवं सर्वश्रेष्ठ रोटरी क्लब झाबुआ का अवार्ड इन्दौर में रोटरी गवर्नर डा. जामील हुसैन के कर कमलों से 24 जून को सयाजी अंबर में आयोजित गरीमामय समारोह में मध्यप्रदेश एवं गुजरात के कुल 98 रोटरी क्लब है, उनमें से  झाबुआ को यह गरीमामय अवार्ड प्राप्त हुआ । शासकीय स्कूलों में आरओ पानी सिस्टम स्कूली बच्चो ं के चप्पल जूते एवं पाठ्य सामग्री की व्यवस्था करने, विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र में खेल सामग्री उपलब्ध करवाने तथा ब्लड डोनेशन के साथ जिले की लोक अदालत में पक्षकारों के लिये भोजन व्यवस्था करने के अतिरिक्त जिले में पर्यावरण रोगोपचार की दिषा मे षिविर आयोजित कर सक्रिय कार्य करने के परिप्रेक्ष्य में रोटरी क्लब झाबुआ एवं रोटरी अध्यक्ष को  उक्त गरीमामय सम्मान रोटरी मंडल 3040 द्वारा पुरस्कृत किया गया । अवार्ड प्राप्त होने  पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रमेश डोसी, आनंदीलाल संधवी, हेमेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, आचार्य नामदेव, यूनुस लोधी, आरीफ शेख, गजेन्द्रसिंह राठौर, दिलीप मालवीय, शरद शुक्ला, ललीत शाह, निर्मल महेता, मुकेष बैरागी, सलेल पठासन, मनीष कानूनगो के अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया प्रकाश रांका, हर्ष भटृ, वीरेन्द्र मोदी ,बंटू अग्निहौत्री, गौरव सक्सैना, नीरजसिंह राठौर अध्यक्ष व्यापारी संघ, आदि ने भूरी भूरी प्रसंशा कर बधाईया दी है।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । आज 26 जून को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। जनसुनवाई मे आज कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जहू पिता अदिया निवासी करडावद छोटी ने कृषि भूमि का सीमांकन करवाने के लिये आवेदन दिया। श्रीमती षीला एवं अन्य रहवासी रातीतलाई महिला मण्डल के पीछे झाबुआ ने लाईट का खंभा एवं तार ठीक करवाने के लिये आवेदन दिया। भेरिया पिता सकरिया निवासी रल्यावन तहसील झाबुआ ने भूमि का रिकार्ड ठीक करवाने के लिये आवेदन दिया। रसली पति षैतान निवासी घावलिया तहसील झाबुआ ने पडोसी द्वारा जमीन पर अतिक्रमण किये जाने की षिकायत की। कालू पिता कल्लू डामोर निवासी गोला छोटी तहसील झाबुआ ने न्यायालय के निर्णय के बाद भी खुमसिंह एवं करम द्वारा जमीन पर कृषि कार्य करने से रोकने की षिकायत की। कडवी, कलसिंह, पारसिंह पिता रुपसिंह निवासी काकनवानी तहसील थांदला ने विपक्षीयो द्वारा जमीन हडपने के प्रयास करने की षिकायत की। रामसिंह पिता भांगिया निवासी बरोड तहसील झाबुआ ने पिता की जमीन पर सहखातेदार के रुप मे नाम जोडने के लिये आवेदन दिया। भूरसिंह पिता जोखिया निवासी पिपलखुंटा अनुपुरा फलिया तहसील मेघनगर ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के लिये आवेदन दिया। षांतिलाल पिता रामाजी निवासी राणापुर ने खेत पर आने जाने हेतु रास्ता दिलवाने के लिये आवेदन दिया। कमला पिता दिता डामोर निवासी ग्राम कांजलीडंुगरी तहसील मेघनगर ने कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर परिवार जन द्वारा झगडा करने की षिकायत की। विजय सिंह पिता हरु निवासी ग्राम घाटीया तहसील झाबुआ ने काबिज काष्त भूमि का पट्टा प्रदाय करवाने के लिये आवेदन दिया। नरसिंह पिता पुंजा निवासी सारंगी तहसील पेटलावद ने राजस्व रिकार्ड मे सही नाम अंकित करवाने के लिये आवेदन दिया। देवचंद पिता रामचंद निवासी पिपली तहसील रामा ने भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाने के लिये आवेदन दिया। षंकर पिता दोलिया निवासी बावडी तहसील झाबुआ ने चरनोई भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने के लिये आवेदन दिया। दुल्ला पिता रुमाल निवासी मौकमपुरा तहसील पेटलावद ने मकान मे अचानक आग लग जाने से मकान नष्ट हो जाने से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिये आवेदन दिया। श्रीमती आषा पति बच्चू निवासी झकेला तहसील झाबुआ ने विपक्षी द्वारा फसल नही बोने देने की षिकायत की। भूरा पिता बद्धा निवासी सुजापुरा तहसील थांदला ने कपिलधारा कूप की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया।

शासकीय विश्वविद्यालय और काॅलेज में इसी सत्र से लागू होगी, मुख्यमंत्री जन-कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना
  • असंगठित श्रमिकों के बच्चों की काॅलेज में नहीं लगेगी फीस     

   झाबुआ । अगर किसी विद्यार्थी के माता-पिता असंगठित श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं और उनका पंजीयन श्रम विभाग में है तो ऐसे विद्यार्थियों की शासकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में फीस नहीं लगेगी। सरकार ने जुलाई से शुरू हो रहे नए शिक्षण सत्र से मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना को लागू कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को आदेश जारी कर दिये है। इसमें कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों के पालक असंगठित श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हैं और उनका पंजीयन श्रम विभाग में है तो ऐसे विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाये। उन्हें एडमिशन से लेकर शैक्षणिक सत्र की फीस मुक्त रखा जाये। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के बाद उच्च शिक्षा विभाग में सरकार की यह दूसरी योजना है जिसके दायरे में आने पर विद्यार्थी को फीस जमा नहीं करनी होगी।

पारम्परिक व स्व-वित्तीस कोर्स में नहीं लगेगी फीस     
मुख्यमंत्री जन-कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना भी पारंपरिक और सेल्फ फाइनेंस दोनों प्रकार के पाठ्यक्रमों में लागू होगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय महाविद्यालयों में चलाये जा रहे पारम्परिक कोर्साें और महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति द्वारा चलाये जा रहे स्व-वित्तीय पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को इस योजना के तहत निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। इस योजना में अभी यूजी प्रथम वर्ष और पीजी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को ही लाभ मिलेगा। यूजी द्वितीय व तृतीय वर्ष और पीजी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिये विभाग अलग से आदेश जारी करेगा।

अनुदान प्राप्त अशासकीय काॅलेजों में भी योजना लागू होगी     
 यह योजना अनुदान प्राप्त प्राइवेट महाविद्यालयों में भी लागू होगी। ऐसे प्राइवेट महाविद्यालयों जिन्हें उच्च शिक्षा विभाग से प्रतिवर्ष अनुदान मिलता है, उनमें पढ़ने वाले विद्यार्थी भी अगर इस योजना के तहत पात्र हैं तो उन्हें भी इस सत्र में फीस नहीं देनी होगी।

जिले में 24 घण्टो मे 36.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
  
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 111.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 36.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 30.0 मि.मी., रामा में 65.0 मि.मी., पेटलावद मे 32.6 मि.मी., थांदला मे 32.0 मि.मी., मेघनगर मे 18.0 मि.मी., राणापुर मे 42.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 186.6 मि.मी., रामा में 142.0 मि.मी., पेटलावद मे 55.8 मि.मी., थांदला मे 76.6 मि.मी., मेघनगर मे 83.0 मि.मी., राणापुर मे 186.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

किसान खरीफ फसल के लिए जमीन करे तैयार

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 45.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान खरीफ फसलो की खेती हेतु आदान की व्यवस्था षीघ्र करे। खुद के द्वारा तैयार किये गये बीज के भण्डार गृह से निकालकर सफाई करे व उसके अंकुरण प्रतिषत की जांच करे यदि अंकुरण 70 प्रतिषत से कम हो तो नए बीज की व्यवस्था करे। धान के रोपा की नर्सरी की समय पर सिंचाई करे। इस वर्ष मानसून की औसत वर्षा की संभावना को देखते हुए मध्यम अवधि की जातियों/फसलो के बीज की व्यवस्था करे। खरीफ फसलो की खेती हेतु आवष्यक कृषि यंत्रो की मरम्मत कराकर रखे। खरीफ फसलो की बुआई मानसून की 3 से 4 इंच वर्षा होने के बाद ही करे। बुआई पूर्व बीज का बीजोपचार 2.0 ग्राम थायरम एवं 1.0 ग्राम कार्बेण्डाजिम प्रति किलो बीज से उपचारित कर फिर 5.0 ग्राम राइजोबियम (दलहनी फसल) या 5.0 एजेटोबैक्टर कल्चर (अनाज की फसल) एवं 5.0 ग्राम पीएसबी कल्चर से उपचारित अवष्य करे।

फोटो निर्वाचक नामावली के डोर-टू-डोर सर्वे की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई

झाबुआ । फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर भौतिक सत्यापन संबंधी गतिविधियों की अवधि 20 जून से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में समस्त बीएलओ रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टियों का भौतिक सत्यापन करवाएंगे। इसके अतिरिक्त अपंजीकृत पात्र नागरिकों (01 जनवरी 2018 को पात्र), संभावित निर्चाचक (01 जनवरी 2019), एकाधिक प्रविष्टि मृत निर्वाचक स्थायी स्थानांतरित निर्वाचक एवं निर्वाचक नामावली प्रविष्टि में सुधार का कार्य करेंगे। मैदानी सत्यापन के पूर्ण होने पर निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा।

समग्र कृषि पैदावार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मध्यप्रदेश पुरस्कृत
  • केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री सिंह ने नई दिल्ली में दिया पुरस्कार

झाबुआ ।  मध्यप्रदेश क¨ समग्र कृषि पैदावार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये शनिवार क¨ नई दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ राज्य के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधाम¨हन सिंह ने यह पुरस्कार इंडिया टुडे पत्रिका के एग्र¨ समिट एण्ड अवार्ड-2018 समार¨ह में प्रदान किया। किसान-कल्याण एवं कृषि विभाग के संचालक श्री म¨हनलाल ने प्राप्त किया। समग्र कृषि पैदावार में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर, उड़ीसा दूसरे, तेलंगाना तीसरे, आंध्रप्रदेश च©थे अ©र महाराष्ट्र पाँचवें स्थान पर रहा है। इण्डिया टुडे एग्र¨ अवार्ड के लिये मध्यप्रदेश क¨ कई कस©टिय¨ं पर कसा गया। देश के कृषि विशेषज्ञ¨ं ने विभिन्न राज्य¨ं की कृषि सांख्यिकी का अध्ययन किया। इसके बाद यह निष्कर्ष निकला कि मध्यप्रदेश ने वर्ष 2015-16 में गेहूँ की पैदावार बढ़ाने में खास उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश में गेहूँ की उत्पादकता 176.80 लाख टन रही है। प्रति हेक्टेयर गेहूँ की उत्पादकता 2,993 किल¨ग्राम तक पहुँच गई है। अवार्ड कार्यक्रम में बताया गया कि मध्यप्रदेश देश का वह राज्य है, जिसने खेती में अपना जबरदस्त प्रदर्शन बरकरार रखा है। राज्य सरकार के कृषि पैदावार के आँकड़े बताते हैं कि खराब द©र में भी मध्यप्रदेश ने कृषि विकास में द¨हरे अंक¨ं की वृद्धि दर कायम रखी। समार¨ह में बताया गया कि केन्द्र सरकार के कृषि अ©र किसान विकास मंत्रालय की अ¨र से कृषि विकास के लिये दिया जाने वाला कृषि कर्मण अवार्ड पिछले 5 साल से मध्यप्रदेश क¨ मिल रहा है। समार¨ह में बताया गया कि कृषि के समग्र विकास के लिये यह जरूरी है कि खेती से जुड़े तमाम पहलुअ¨ं पर एक साथ काम किया जाये। मध्यप्रदेश ने पिछले एक दशक में यही किया है। मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाने की सतत क¨शिश की गई है। प्रदेश में 700 छ¨टी सिंचाई परिय¨जनाअ¨ं क¨ वर्ष 2018 के अंत तक पूरा करने का कार्यक्रम बनाया गया है। कृषि केबिनेट जैसी व्यवस्था ने भी मध्यप्रदेश क¨ कृषि में अव्वल बनाये रखा है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजनांतर्गत रामेष्वरम के लिए 28 जून को रवाना होगे यात्री
      
झाबुआ । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजनांतर्गत झाबुआ जिले से रामेष्वरम की यात्रा के लिए 28 जून से 03 जुलाई तक के लिए यात्रा रवाना होगी। यात्रा मे जिले के 116 चयनित यात्री मेघनगर रेलवे स्टेषन से ट्रेन द्वारा रवाना होगे।

28 जून को महामहिम राज्यपाल झाबुआ जिले के भ्रमण
       
झाबुआ । झाबुआ जिले मे महामहिम राज्यपाल का भ्रमण दिनांक 28 जून 2018 को प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल का प्रातः 10.00 बजे पिटोल आगमन होगा। प्रातः 10.00 बजे से 11.15 बजे तक जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र कालियाबडा का निरीक्षण करेगी। कालाखूंट मे मोदीफलिया प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन करेगी। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल का अवलोकन किया जाएगा। प्रातः 11.45 बजे करडावदबडी पहुंचकर महामहिम राज्यपाल द्वारा आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद प्रातः 11.45 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रंगपुरा विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र का अवलोकन किया जाएगा। लंच के बाद दोपहर 1.40 बजे से 2.00 बजे तक महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया जाएगा । उसके बाद पैलस गार्डन झाबुआ मे उत्साह वर्धन कार्यषाला मे उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानामंत्री आवास योजना, संबल योजना, सौभाग्य योजना एवं स्वयं सहायता समूह के हितग्राहियो को हितलाभ वितरण किया जाएगा। उसके बाद रेडक्राॅस सोसायटी की 2 एम्बुलेंस का लोकार्पण किया जाएगा। तत्पष्चात् सायं 4.15 बजे से 5.30 बजे के मध्य कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे हितग्राहियो तथा अधिकारियो से विभिन्न योजनाओ प्रधानमंत्री आवास, डिजीटल इंडिया, उज्जवला योजना एवं सौभाग्य योजना आदि पर चर्चा की जाएगी। सायं 5.30 बजे से 6.30 बजे तक हाथीपावा पहाडी पर किये गये पौधारोपण कार्य का अवलोकन करने के बाद महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा जिला रेडक्रास एसोसिएषन के सदस्यो एवं टी बी रोग से जुडे संगठनो के सदस्यो से चर्चा की जाएगी। उसके बाद राज्यपाल झाबुआ जिले मे रात्रि विश्राम कर 29 जून को प्रातः 9 बजे रतलाम जिले के लिए प्रस्थान करेगी।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
       
jhabua news
झाबुआ । कृषि विज्ञान केंद्र, झाबुआ की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज कृषि विज्ञान केंद्र के सभागृह मे सम्पन्न हुई। बैठक मे वर्ष 2017-18 रबी मौसम मे कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किये गये कार्याे की समिति द्वारा समीक्षा की गई एवं आगामी वर्ष 2018-19 खरीफ मौसम मे किये जाने वाले कार्याे की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत कर समीक्षा की गई। बैठक मे अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय इन्दौर तथा निदेषक कृषि तकनीक अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) जोन -9, जबलपुर के प्रतिनिधि सहित जिले के कृषि से संबंधित सभी विभाग प्रमुख, स्वयं सेवी संस्थाओ के नामित व्यक्ति एवं कृषक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अब जेबुनिषा के घर अधिक मेहमान आने पर भी बन जाता है खाना फटाफट

jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री उज्जवला योजना मे गैस कनेक्षन मिलने के बाद से खाना बनाने मे काफी सुविधा हो गई है। अब घर मे अधिक मेहमान आ जाने पर भी खाना फटाफट बन जाता है। शासन द्वारा गाॅव की गरीब महिलाओं को धुएं से एवं धुएं से होने वाली घुटन से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ गाॅव की गरीब महिलाओं को मिलने लगा है और इस योजना ने महिलाओं को धुएं एवं धुएं से होने वाले कालेपन व घुटन से आजादी दिला दी है। यह कहना है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन प्राप्त कर धुएं से मुक्ति पाने वाली जेबुनिषा पति हतिम निवासी ग्राम तलावपाडा ब्लाक पेटलावद का। ग्राम तलावपाडा में रहने वाली श्रीमती जेबुनिषा ने चर्चा के दौरान बताया कि उज्जवला योजना की वजह से उसके घर में घरेलू गैस कनेक्शन आया। इसके पहले वह आर्थिक रूप से इतनी सक्षम नहीं थी कि गैस कनेक्शन की राशि जमा करके गैस चूल्हे पर खाना बनाने का अपना सपना पूरा कर पाती। गैस कनेक्शन मिलने के पहले वह खाना बनाने के लिए घरेलू चूल्हे पर लकडी व गोबर के कण्डे का उपयोग करके खाना बनाती थी, इससे धुंआ निकलने की वजह से आंखो में जलन, आॅसू आना एवं अन्य आॅंखो से संबंधी समस्या होती थी। और खाना बनने में भी समय लगता था, अब गैस चूल्हे पर खाना जल्दी बन जाता है। साथ ही वर्ष भर के लिए खाना बनाने के लिए लकडी और कण्डे इक्टठा करने में जो समय बर्बाद होता था वह भी बचता है।

कोई टिप्पणी नहीं: