झारखंड में मैट्रिक का परिणाम जारी, 59.48 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 जून 2018

झारखंड में मैट्रिक का परिणाम जारी, 59.48 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

jharkhand-matric-result-59.48-percent
रांची 12 जून,  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आज इस वर्ष हुई मैट्रिक (10वीं) परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये, जिसमें 59.48 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। मैट्रिक परीक्षा परिणाम में सबसे अधिक हजारीबाग जिले के विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये हैं। रांची दूसरे और पूर्वी सिंहभूम जिला तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, लातेहार जिले के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। पिछले साल की तुलना इस वर्ष वहां के मैट्रिक परिणाम में आठ प्रतिशत की कमी आई है। झारखंड में इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 428389 विद्यार्थी शामिल हुये, जिनमें से 254830 छात्र-छात्राएं पास हो पाये हैं। वहीं वर्ष 2017 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुये कुल 463311 विद्यार्थियों में से 67.83 प्रतिशत अर्थात 314287 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुये थे। मैट्रिक परीक्षा 2018 में शामिल हुये कुल 428389 विद्यार्थियों में से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 128956 (61.79 प्रतिशत) और छात्राओं की संख्या 125878 (57.29 प्रतिशत) रही। इस वर्ष 101020 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से, 118046 द्वितीय श्रेणी से और 35764 तृतीय श्रेणी से पास हुये। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा 08 मार्च से 21 मार्च तक हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: