बाबूजी स्मृति खादी अलंकार समारोह में केरल की संस्था सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जून 2018

बाबूजी स्मृति खादी अलंकार समारोह में केरल की संस्था सम्मानित

khadi-alankar-award
जौरा,(मध्य प्रदेश).कर्मयोगी स्व.श्री गिरिधर लाल गुप्ता (बाबू) की स्मृति में शुरूआत बाबूजी स्मृति खादी अलंकार समारोह 2018 में केरल के गांधी सेंटर फोर रूरल डेंवलपमेंट नामक गैर सरकारी संस्था को सम्मानित किया गया. स्थानीय महात्मा गांधी सेवा आश्रम में केरल में है त्रिवेंद्रम है.यहां पर गांधी सेंटर फोर रूरल डेंवलपमेंट नामक गैर सरकारी संस्था कार्यालय है. इसका डायरेक्टर हैं जैकब पुलिक्कल. इनके नेतृत्व में 1998 से शानदार ढंग से स्वदेशी आंदोलन चल रहा है. इनके शानदार कार्य के आलोक में सम्मानित किया गया.बतौर डायरेक्टर के एवज में प्रबंध कमिटी के सदस्य विन्नी राज ने सम्मान प्राप्त किया.21 हजार रू.शॉल और स्मृति पत्र दिया गया. मौके पर डॉ.रनसिंह परमार ने कहा कि बाबूजी खादी को शिखर पर पहुंचाने का कार्य किया है.प्रखर गांधीवादी पी.व्ही.राजगोपाल ने कहा कि यह प्रथम अलंकार समारोह है.केरल की संस्था ने कार्यकुशलता के बल पर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को खदेड़ने में सफल हो गयी है.साबून, छाता आदि निर्माण किया जाता है.उनके द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है. तीसरी सरकार को मजबूती प्रदान करने की कवायद करने वाले चंद्रशेखर प्राण ने कहा कि दिल्ली में प्रथम सरकार और राज्य में द्वितीय सरकार ने गांवघर की तीसरी सरकार अप्रभावशाली बनाकर रख दिया है. इस अवसर पर गांधी शांति प्रतिष्ठान के युवा मामले को देखनहार रमेशचंद्र शर्मा, बसवराज पाटिल,डॉ.महेश गुप्ता,प्रदीप प्रियदर्शी, जिल कर हैरिस,अनीश, अनिल, श्यामनंदन सिंह, दुलारचंद राम आदि लोग उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: