परमार्थ निकेतन की उत्कृष्ट पहल गंदा नाला हुआ स्वच्छ जल में तब्दील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जून 2018

परमार्थ निकेतन की उत्कृष्ट पहल गंदा नाला हुआ स्वच्छ जल में तब्दील

  • चन्देश्वर नाले की बदली तस्वीर, सीवर प्वाइन्ट बना सेल्फी प्वाइन्ट

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड उत्पल कुमार सिंह, राजीव रंजन महानिदेशक एनएमसीजी, श्री प्रवीण कुमार परियोजना निदेशक, संदीप कुमार तकनीकि निदेशक करेंगे उद्घाटन देश के हर नाले की बदलेगी तस्वीर, हर सीवर प्वाइन्ट बनेगा सेल्फी प्वाइन्ट-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

parmarth-niketan-made-clean-water
ऋषिकेश, 20 जून। अनेक वर्षो से बह रहा चन्दे्रश्वर नाला एक इतिहास समेटे हुये था लेकिन आज उस इतिहास को बदल दिया गया। अपने अन्दर गन्दगी समेटे यह नाला निरन्तर गंगा में ंप्रवाहित हो रहा था आज से नाले के प्रदूषित जल को स्वच्छ जल में परिवर्तित किया जायेगा।  नीदरलैण्ड, डच तकनीक पर आधारित जल शुद्धिकरण संयत्र का उद्घाटन परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी, उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड उत्पल कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव अरविन्द आयांकी जी, राजीव रंजन महानिदेशक एनएमसीजी, श्री प्रवीण कुमार, परियोजना निदेशक, संदीप कुमार तकनीकि निदेशक, भारत में कोस्टारिका के राजदूत मारियला क्रूज और अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया। 
आज के कार्यक्रम हेतु उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गड़करी जी, आवास और शहरी विकास केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री सत्यपाल सिंह जी और नगर विकास मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार श्री सुरेश खन्ना जी ने अपनी शुभकामनायें व बधाई संदेश प्रेषित कर इस प्रोजेक्ट को अपने यहां शुरू करने हेतु उत्सुकता दिखायी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक जी, मुख्य सचिव और प्रशासन का आभार प्रकट किया उन्होने शीघ्र ही चन्द्रेश्वर नाले पर कार्य आरम्भ किया आज उसे मूर्त रूप प्रदान किया। स्वामी जी ने कहा कि यह प्रयोग सफल रहा तो हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो ’’देश के हर नाले की बदलेगी किस्मत और हर सीवर प्वाइन्ट बनेगा सेल्फी प्वाइन्ट।’ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने इस उत्कृष्ट पहल के लिये स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज की भूरि-भूरि प्रशन्सा की साथ ही उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि स्वामी जी ऐसे आध्यात्मिक व्यक्तित्व है जो सकारात्मक विचारों के साथ पूरे प्रदेश, देश और विश्व की तस्वीर बदलने का जज्बा रखते है। आज का यह कार्यक्रम उसी का छोटा से उदाहरण है। उन्होने कहा कि प्रदेश की प्रगति में उनका बहुत बड़ा योगदान है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने गंगा एक्शन परिवार के प्रमुख सदस्य एवं इनजियो के प्रमुख रजनीश मेहरा जी का धन्यवाद देते हुये रूद्राक्ष का पौधा भेेेंट किया। रजनीश मेहरा जी ने आगे भी स्वामी जी के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की ताकि देश के हर नाले की तस्वीर बदली जा सकती है। जल शुद्धिकरण संयत्र के उद्घाटन समारोह में भारत में कोस्टारिका के राजदूत मारियला क्रूज, श्री दीप शर्मा जी, अनेक स्थानीय नेता, पत्रकार बन्धु, गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन से सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी, नरेन्द्र बिष्ट, चिली, इक्वाडोर, कोलंबिया, पेरू, अमेरिका, नार्वे, इंग्लैण्ड एवं विश्व के अनेक देशों से आयी कन्याओं ने नदियों का वेश धारण कर नदियों एवं माता पृथ्वी को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और माननीय मुख्यमंत्री जी ने श्री विकास दहिया जी को रूद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: