लिम्बाराम के लिए 5 लाख की विशेष सहायता मंजूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 जून 2018

लिम्बाराम के लिए 5 लाख की विशेष सहायता मंजूर

limbaraam-get-finaaaanciaal-suport-for-treatment
जयपुर, 18 जून, केन्द्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पूर्व अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता लिम्बा राम के इलाज के लिए पांच लाख रुपये की विशेष वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है। लिम्बा राम न्यूरो जेनरेटिव बीमारी या स्नायु संबंधी रोग से पीड़ित हैं और उनका इलाज जयपुर में चल रहा है। वह राजस्थान सरकार के लिए कार्यरत हैं और उन्हें खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष योजना के तहत निर्धारित चार लाख रुपये की सीमा से ज्यादा वेतन मिलता है। राठौड़ इस कोष के अध्यक्ष है और उन्होंने इस निर्धारित शर्त में ढील देते हुए यह सहायता मंजूर की है। लिम्बा राम की विधवा मां, विधवा बहन एवं उसके बच्चे, विधवा सास और बेरोजगार भाई उन्हीं पर निर्भर हैं। इससे पहले लिम्बाराम को अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबर मिलने पर कर्नल राठौड़ ने अधिकारियों की एक टीम को उनसे मिलने और किसी भी तरह की सहायता के बारे में जानकारी लेने की जिम्मेदारी सौंपी थी। अधिकारियों की इसी समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही यह सहायता मंजूर की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: