मधुबनी : ईद उल फितर के मद्देनजर सुरक्षा का आदेश जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 जून 2018

मधुबनी : ईद उल फितर के मद्देनजर सुरक्षा का आदेश जारी

order-for-law-and-order-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 12 जून, मधुबनी: ईद उल फितर का त्योहार दिनांक 16जून (चांद के दृष्टिगोचर होने पर) को मनाये जाने की सूचना के मद्देनजर जिला पदाधिकारी मधुबनी एवं  पुलिस अधीक्षक मधुबनी के द्वारा विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त आदेष निर्गत किया गया है। जिसके अनुसार जिले में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में उक्त त्योहार मनाये जाने को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवष्यक निदेष दिया गया है। इसके साथ ही सभी संवेदनषील एवं अति संवेदनषील स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया गया है कि वे अपने निर्धारित कत्र्तव्य स्थलों पर पूरी निष्ठापूर्वक अपने कत्र्तव्यों का पालन करेंगे। साथ ही किसी प्रकार की प्रकार आपात स्थिति की सूचना ससमय अपने वरीय पदाधिकारियों को देंगे। सभी पदाधिकारियों को आसूचना का संगह करने का भी निदेष दिया गया है,ताकि असामाजिक तत्त्वों के क्रिया-कलापों पर नजर रखी जा सकें। सभी पदाधिकारियों को शांति समिति की बैठक करने एवं शांति समिति के गठन का निदेष दिया गया है। असामाजिक तत्वों/अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है। सभी दंडाधिकारी एवं सषस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति दिनांक 15.06.2018 के पूर्वाह्न से 16.06.2018 के अपराह्न तक के लिए की गयी है। एवं उन्हें निर्धारित प्रतिनियुक्ति अवधि तक उक्त स्थल को बिना उच्चाधिकारी के आदेष के नहीं छोड़ने का निदेष दिया गया है।

संपूर्ण जिला में इस त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने एवं स्थिति पर सूक्ष्म एवं कड़ी निगरानी रखने हेतु मधुबनी समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है, जो दिनांक 16.06.18 के पूर्वाह्न से 16.06.18 के अपराह्न तक विषेष रूप से कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06276-224425 है। इसके साथ ही सभी अनुमंडलों में(सदर,मधुबनी को छोड़कर) अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निदेष सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया है। यद्यपि बिहार राज्य में शराब पर सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। फिर भी नेपाल के रास्ते चोरी-छिपे लोग अवैध रूप से शराब लेकर आते है,जिसकी रोकथाम हेतु सीमावत्र्ती क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को विषेष ध्यान देने का निदेष दिया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के संबंध में खैरियत प्रतिवेदन संकलित कर दिनांक 15.06.18 के पूर्वाह्न तक स्थिति के संबंध में खैरियत प्रतिवेदन 5ः00 बजे अपराह्न तक जिला पदाधिकारी/पुलिस अधीक्षक को भेजने का निदेष दिया गया है। सभी पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को इस अवसर पर अपनी सेवा पूरी चुस्ती एवं सावधानी के साथ करने एवं अपने-अपने प्रतिनियुक्ति क्षेत्रों का पूर्ण इतिहासिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए तदनुकूल सावधानी बरतने का निदेष दिया गया है। असामाजिक तत्वों/गुंडा तत्वों एवं सांप्रदायिक उपद्रवियों को दृष्टिगत करते हुए इसकी गतिविधि पर निगरानी रखने एवं कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है। सभी पदाधिकारियों को अच्छी सेवा के लिए प्रषंसित करने एवं असावधानी एवं लापरवाही बरतने वालों के लिए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्णतः जिम्मेवार होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: