झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 जून 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जून

रात मे चारो ने दुकान पर हाथ साफ किया, छत से उतर कर लेगए नकद 99 हजार रुपए

jhabua news
पारा-- गत रात्रि मे नगर के कोठारी मोहल्ले मे अज्ञात चोरो के दलाल व किराना व्यवसायी दुकान पर हाथ साफ किया व गल्ले मे रखे नकद 99 हजार रुपए लेगए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कोठारी मोहल्ला निवासी सोरव पिता कमल कोठारी कि दुकान पर से चोर रात्री मे दुकान के गल्ले मे रखे करिब 99 हजार रुपए लेगए। सुबह जब सोरव मे अपनी दुकान खोली तब पता चला की गल्ले का तला टुटा हुआ हे व उसमे रखी नकदी करिब 99 हजार रुपए गायब हे। तत्काल इस वारदात की सुचना पुलिस चोकी पारा को दि गई। पारा पुलिस चोकी प्रभारी राजीव ओसाल एएसआई, विरेन्द्रसिह चोहान धटना स्थल पर पहुचे व दुकान का मुआयना कर चोरी की जानकारी ली। सोरभ ने बताया कि चोरी की यह घटना समीप ही बनरहे नविन निर्माणाधिन भवन के कारण हुई हे । चोर रात्री मे निर्माणाधिन भवन कि छत पर से सोरव की छत पर आए व दुकान मे उतर कर उक्त बारदात को अजंाम दिया। वर्तमान मे सेारव की दुकान के उपर भी भवन का निर्माण कार्य चल रहा हे व छत से दुकान तक आने मे कोई भी दरवाजा नही हे। पुलिस ने सोरव से उक्त चोरी की वारदात की जानकारी लेकर मामले को पंजिबद्ध कर विवेचना मे लेलिया हे।

महाराणा प्रताप जयंती पर राजपूत समाज द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोर्य यात्रा
  • पैलेस गार्डन पर होगा प्रतिभा सम्मान समारोह, राजपूत समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

jhabua news
झाबुआ। राजपूत समाज झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक रविवार रात 8 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमे यह तय किया गया कि समाज द्वारा 17 जून को महाराणा प्रतापजी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। शाम 5 बजे राजवाड़ा चैक से भव्य शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। बाद पैलेस गार्डन पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। बैठक के प्रारंभ मंे महाराणा प्रताजी के चित्र पर उपस्थित समाजजनों द्वारा नमन किया गया। बाद संचालन करते हुए राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया ने महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इस संबंध मंे सुझाव आमंत्रित किए। समाज के वरिष्ठ भेरूसिंह सोलंकी ने अपना सुझाव देते हुए समाज को अग्रणी बनाने पर जोर दिया। वरिष्ठ पत्रकार यषवंतसिंह पंवार ने महाराणा प्रतापजी के जीवन पर प्रकाष डाला। नीरजसिंह राठौर ने समाज की एकता पर बल देते हुए सकल राजपूत समाज का गठन करने की बात कहीं। इसके साथ ही समाज के अन्य वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने भी इस अवसर पर अपने अमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर तय किया गया कि निमंत्रण पत्र देने के कार्य सिसौदिया एकेडमी के माध्यम से होगा। साथ ही कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने हेतु स्वेच्छा से समाजजनों ने सहयोग राषि देने की भी घोषणा की। शोर्य यात्रा में समाज के पुरूष वर्ग को साफे में आने एवं महिला वर्ग को राजपूतानी ड्रेस में आना तय किया गया।

यह होगा पूरा कार्यक्रम
पूरे निर्धारित किए गए कार्यक्रमानुसार 17 जून को शाम 5 बजे शहर के राजवाड़ा चैक से शोर्य यात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा बैंड-बाजों एवं ढोल-ताषो के साथ निकलेगी। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। यात्रा में विषेष वाहन पर महाराणा प्रतापतजी का चित्र विराजमान रहेगा। यात्रा शहर के राजवाड़ा चैक, नेहरू मार्ग, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट,,रूनवाल बाजार, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा चैक होत हुंए पैलेस गार्डन पहुंचेगी।

इनका होगा सम्मान
जहां महारणा प्रतापजी के चित्र पर नमन किया जाएगा। बाद आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मंे अतिथियों द्वारा माध्यमिक षिक्षा मंडल कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा तथा सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों में ख्याति हासिल करने वाले समाजजनों का भी इस दौरान सम्मान करते हुए प्रषस्ति-पत्र एवं शील्ड प्रदान की जाएगी। अंत में भोजन (प्रसादी) के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।

ये थे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर समाज के प्रेमअदीपसिंह पंवार, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, अजयसिंह राठौर, जयंतीलाल राठौर, संजय सिकरवार, ब्रजकिषोर सिकरवार, बहादुर भाटी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। अंत में आभार जितेन्द्रसिंह सिसौदिया ने माना।

आसुरी शक्तियों का नाष करने के लिए दुर्गा पाठ एवं महायज्ञ करने की आज नितांत आवष्यकता -ः पं. घनष्याम बैरागी
  • दो दिवसीय दुर्गा पाठ एवं महायज्ञ आयोजन का समस्त शहरवासी ले लाभ -ः नीरजसिंह राठौर
  • आयोजक समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

jhabua news
झाबुआ। श्री दुर्गा पाठ कार्यक्रम समिति एवं अखिल भारतीय योग प्रचार समिति द्वारा 23 एवं 24 जून को किए जाने वाले दो दिवसीय आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सोमवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी यषंवत भंडारी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, गायत्री परिवार के जिला समन्व्यक पं. घनष्याम बैरागी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर उपस्थित थे। जिनके द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए आज इस तरह के धार्मिक आयोजनों की झाबुआ में निंतात आवष्यकता को प्रतिपादित करते हुए इस आयोजन का पूरे शहरवासियों से लाभ लेने का आव्हान किया गया। बैठक के प्रारंभ में दो दिवसीय आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजक समिति के जगदीष जोषी ने बताया कि 23 जून को स्थानीय नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन श्री दक्षिणी मुखी महाकालिका माता मंदिर पर सुबह 8 बजे से अखंड रामायण पाठ एवं 24 जून को सुबह 7 बजे से श्री सिद्धेष्वर महादेव मंदिर में भगवान का रूद्राभिषेक पश्चात् 8 बजे से भव्य कलष यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कालिका माता मंदिर पहुंचेगी, जहां 9.30 से 9.45 बजे तक मां कालिका पूजन बाद पूज्य गुरूदेवजी का अभिनंदन एवं अतिथि स्वागत, मां दुर्गा स्तवन, कवच पाठ एवं अर्चन पश्चात् विषेष आयोजन में नौ कुंडीय महायज्ञ एवं पूणार्हूति दोपहर 11 से 12 बजे तक होगी। कन्या भोज एवं महाप्रसादी (भंडारा) दोपहर 12 बजे से होगा, जो शाम तक चलेगा। समिति के सक्रिय सदस्य एवं सूत्रधार दिलीप पालिवाल ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष उक्त आयोजन दोनो संस्थाओं द्वारा मिलकर शहर में प्रज्ञा ध्यान के प्रणेता परम् तेजस्वी पूज्य गुरूदेव श्रीश्री ब्रह्राचारी सत्यानंदजी ‘योग ऋषि’ अमृतसर (पंजाब) के सानिध्य में किए जाते है। इस वर्ष भी पूज्य गुरूवेद सत्यानंदजी दो दिवसीय आयोजन में अपना सानिध्य प्रदान करने के लिए आ रहे है। उन्होंने उपस्थित सभीजनों को आयोजन में आवष्यक रूप से पधारने का निमंत्रण दिया।

घर की सुख-षांति के लिए दुर्गाजी का पाठ करना आवष्यक
बाद बैठक को संबोधित करते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि दोनो संस्थाओं द्वारा मिलकर प्रतिवर्ष यह आयोजन अपने व्यय से किया जाता है, लेकिन इस बार हमे आयोजन को भव्य रूप प्रदान रकना है। दो दिवसीय आयोजन का शहर के सभी लोगों को लाभ लेना है। दुर्गा पाठ का महत्व बताते हुए श्री राठौर ने कहा कि घर की सुख-षांति के लिए यह पाठ किया जाता है। आज के समय में हम धर्म से विमुख हो रहे है, ऐसे में इस तरह के आयोजनों से जुड़ना अति आवष्यक है।

आसुरी शक्तियों का नाष होता है
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी ने कहा कि आज के समय में आसुरी शक्तियों का नाष करने के लिए दुर्गा पाठ एवं महायज्ञ समय-समय पर करते रहने की सख्त आवष्यकता है। आज मनुष्य के मन में राक्षसी भावना पैदा होने से इसको नष्ट करने के लिए विचार क्रांति लाना होगी। मनुष्य के अंदर यदि अच्छे संस्कार आएंगे, तो उसका जीवन सफल एवं आनंदमय बनेगा। उन्होंने उपस्थित सभीजनों से कहा कि आप आयोजन को सफल बनाने के लिए समयदान के साथ अंषदान भी करे।

जिन घरों में पवित्र मंत्रो का जाप होता है, वह ईष्वर का वास होता है
वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने दुनिया का संचालन करने वाले तीन तरीको के बारे में बताते हुए विषेष रूप मंत्र पर जोर पर देते हुए कहा कि जिन घरों में पवित्र मंत्रो का उच्चारण होता है, वह घर जागृत होता है, वहां साक्षात ईष्वर का वास होता है। इसी प्रकार यदि किसी भी स्थान पर समूह में पाठ एवं महायज्ञ किया जाता है, तो वह स्थान पवित्र होने के साथ हमे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। साथ ही समूह में धार्मिक पाठ एवं यज्ञ करने से इसका लाभ पूरे शहर को मिलता है। श्री भंडारी ने संपूर्ण शहरवासियों से आव्हान किया कि सभी को मिलकर इस आयोजन को सफल बनाना है एवं वृहद रूप प्रदान करना है।

यह थे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिकों में अशोक शर्मा, अजय रामावत, प्रकाषचन्द्र जैन, सुधीर कुषवाह, कमलेष पटेल, पार्षदगणों में नरेन्द्र राठौरिया, पपीष पानेरी, नरेन्द्र संघवी, वरिष्ठ पत्रकार यषवंतसिंह पंवार, हरिष यादव, दौलत गोलानी, राकेष पोतदार, रामप्रसाद वर्मा, श्री सोनी, पं. द्विजेन्द्र व्यास, पं. प्रदीप भट्ट, करिष रामावत, आयोजन समिति से जुड़े प्रवीण राठौड़, रमेष पालिवाल, श्री यादव सहित महिलाओं में श्रीमती भारती सोनी, हसुमति परिहार, श्रीमती जादौन आदि सहित बड़ी संख्या में शहर के अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार आयोजन समिति के डाॅ. एलएस जादौन ने माना।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । आज 12 जून को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। जनसुनवाई मे आज कुल 150 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मे आंगनवाडी केंद्र क्र. 1 ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद की सहायिका कमलाबाई सोलंकी ने अप्रैल माह का मानदेय भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। म.प्र. सर्वेक्षण सहायक संघ के अध्यक्ष एवं सदस्यो ने योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग मे चयनित सर्वेक्षण सहायको को नियमित रोजगार/नियमित वेतन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती मंजूला पति कमलसिंह निवासी 144 रामकृष्ण नगर झाबुआ ने जनसुनवाई मे बताया कि उसने म.प्र. गृह निर्माण मण्डल झाबुआ के माध्यम से किषनपुरी मे विकसित किये जा रहे भूखण्डो मे आवासीय भूखण्ड लिया है। रजिस्ट्री के लिए सभी आवष्यक पूर्तियां कर दी गई है। मंजूला ने भूखण्ड की रजिस्ट्री करवाने के लिए आवेदन दिया। झमका लाल पिता विश्राम निवासी ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद ने सिलिंग से प्राप्त कृषि भूमि विक्रय करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया। ग्राम केलकुंआ विकासखण्ड मेघनगर के रहवासियो ने ग्राम केलकुंआ मे स्कूल खुलवाने के लिए आवेदन दिया। नानसिंह पिता थावरिया निवासी कालापीपल तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे नाम जुडवाने के लिये आवेदन दिया।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर योजनाओ के क्रियान्वयन का फीडबैक लेने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। साथ ही 13 जून को आयोजित होने वाले असंगठित श्रमिक सम्मेलन के संबंध मे सभी जनपद सीईओ एवं नगरपालिका सीएमओ को निर्देषित किया।

मुख्यमंत्री ने दिल से कार्यक्रम में जनता से किया संवाद

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान नेे अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम दिल से के माध्यम से विद्यार्थियों, मजदूरों एवं किसानों से आत्मीय संवाद कर चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मजदूरो, किसानो एवं विद्यार्थियो को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओ के संबंध मे जनता के साथ सीधा संवाद किया। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रो, एफएम रेडियो चैनल, एवं दूरदर्शन मध्यप्रदेष और सभी क्षेत्रीय न्यूज चैनल और सोषल मीडिया पर प्रसारित किया गया। जिले के आमजनो ने कार्यक्रम को रेडियो एवं टीवी पर देखा तथा मुख्यमंत्रीजी के संबोधन को सुना।

भूमिका स्वयं सहायता समूह को मिला बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड
       
jhabua news
झाबुआ । जिले के स्वयं सहायता समूह मध्यप्रदेष आजीविका मिषन के मार्गदर्षन मे उŸारोŸार विकास के पथ पर अग्रसर है। इसी कडी मे झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के ग्राम बडी धामनी ने भूमिका स्वयं सहायता समूह को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट परफार्मेंस के लिये षील्ड एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने पूछी ग्रामीणो की समस्याएं

jhabua news
झाबुआ । ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याएॅ, उपलब्ध संसाधन तथा षासन की योजनाओं के तहत हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानने के लिए झाबुआ जिले के प्रत्येक गाॅव में खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी चलों गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव मे पहंुचकर ग्रामीणों की समस्याओं एवं आवष्यकताओं का जान रहे है साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईष दे रहे है।

समाधान एक दिवस मे हुआ तत्काल समाधान
       
झाबुआ । समाधान एक दिवस तत्काल सेवा मे लोक सेवा केंद्र राणापुर पर दोपहर 1.30 बजे तक 3 राजस्व विभाग संबंधी खाता खसरा खतौनी बी 1 एवं 20 मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र संबंधी आवेदनो का निराकरण किया गया।

उडद/मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन 20 जून तक
       
झाबुआ । प्रदेष में ग्रीष्मकालीन उडद/मूंग की, मंडी विक्रय दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य 5575 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे होने पर एफएक्यू गुणवत्ता की मूंग उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी जायेगी। इसके लिए जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में 20 जून तक किसानो के पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी।

जुलाई से अक्टूबर तक ह¨ंगी जनजातीय विद्यालय¨ं की खेल प्रतिय¨गिताएँ
  • सहायक आयुक्त¨ं क¨ दिये गये आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश 
  • जनजातीय विभाग के विद्यालय¨ं का वार्षिक खेल कैलेण्डर जारी

झाबुआ । जनजातीय कार्य विभाग ने विभागीय राज्य-स्तरीय खेल कैलेण्डर वर्ष 2018-19 जारी कर दिया है। आयुक्त जनजातीय कार्य ने इस संबंध में सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिये सहायक आयुक्त¨ं क¨ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी खेल कैलण्डर अनुसार माह जुलाई से अक्टूबर तक विभिन्न खेल प्रतिय¨गिताएँ ह¨ंगी। इनमें सुब्र¨त¨ फुटबाल, नेहरू हाॅकी, तलवार बाजी, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक, ताईक्वांड¨, र¨प स्कीपिंग, य¨ग अ¨लिम्पयाड, बाॅक्सिंग, कुश्ती फ्रीस्टाइल, कराटे, राईफिल शूटिंग, साफ्टबाल, स्काईमार्शल आर्ट, डाॅजबाल, जुड¨, बेडमिंटन, ख¨-ख¨, टेनिस बालीवाॅल बेसबाॅल, साफ्ट टेनिस, थ्र¨ बाॅल, फील्ड  आर्चरी, साईकिल, क्रिकेट, नेटबाॅल, हेण्डबाॅल, कबड्डी, लाॅन टेनिस, लग¨री अ©र एथेलेटिक्स खेल प्रतिय¨गिताएँ शामिल हैं। विभागीय क्रीड़ा प्रतिय¨गिताअ¨ं में विभाग द्वारा संचालित विद्यालय/संस्थाअ¨ं के छात्र-छात्राएँ ही भाग लेंगे। अशासकीय विद्यालय¨ं के विद्यार्थिय¨ं क¨ इनमें शामिल नहीं किया जायेगा। क्रीड़ा प्रतिय¨गिताअ¨ं में शामिल ह¨ने वाले सभी खिलाड़िय¨ं के पात्रता प्रमाण-पत्र 5 मूल प्रतिय¨ं में प्रस्तुत करना ह¨ंगे। निर्धारित पात्रता प्रमाण-पत्र के साथ ब¨र्ड परीक्षा की अंक-सूची एवं आधार-कार्ड की सत्यापित छायाप्रति संलग्न कर खिलाड़िय¨ं क¨ संस्था के प्रमाण-पत्र के साथ रखने के निर्देश दिये गये हैं। समस्त सहायक आयुक्त¨ं से कहा गया है कि खेल प्रतिय¨गिताएँ अपने मार्गदर्शन में करवायें अ©र नियम¨ं का कड़ाई से पालन करें। प्रतिय¨गिताअ¨ं के लिये आय¨जन-स्थल पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवायें। प्रतिय¨गिता के पहले क्रीड़ा प्रभारी क¨ अग्रिम राशि भी उपलब्ध करवाने के लिये कहा गया है। प्रतिय¨गिता एवं क¨चिंग कैम्प के फ¨ट¨ग्राफ्स ई-मेल द्वारा एवं हार्ड काॅपी में मुख्यालय क¨ भेजें। सभी प्रतिय¨गिताअ¨ं के द©रान जिला क्रीड़ा प्रभारी प्रतिय¨गिता स्थल पर मुख्यालय बनाकर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। मध्यप्रदेश शालेय राज्य शिक्षा प्रतिय¨गिता में विभागीय दल के जनरल मैनेजर क¨ प्री-नेशनल कैम्प में चयनित खिलाड़िय¨ं की खेल, विधा एवं आयु की समूहवार सूची विभाग के राज्य क्रीड़ा अधिकारी एवं संबंधित जिले के क्रीड़ा प्रभारी क¨ भेजने के निर्देश दिये गये हैं। जनरल मैनेजर शालेय राज्य स्पर्धा में दल/व्यक्तिगत खेल¨ं में विजेता/उप विजेता, प्रथम, द्वितीय अ©र तृतीय की जानकारी मुख्यालय भ¨पाल क¨ भेजेंगे। छात्राअ¨ं के दल के साथ महिला व्यायाम शिक्षक/महिला कर्मचारी क¨ भेजा जाना अनिवार्य किया गया है। यात्रा के द©रान छात्र-छात्राअ¨ं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित दल के प्रबंधक, क¨च, व्यायाम शिक्षक एवं मैनेजर की ह¨गी। एसजीएफआई द्वारा जारी खेल कैलेण्डर के अनुसार ऐसी खेल विधाएँ, ज¨ खेल कैलेण्डर में प्रदर्शित नहीं है, उन्हें जिला मुख्यालय से अनुमति लेकर सीधे शालेय राज्य-स्तरीय प्रतिय¨गिता में जिला क्रीड़ा मद से शामिल करवाया जा सकता है। विद्यालय¨ं में य¨ग एवं मार्शल आॅर्ट की प्रतिय¨गिताअ¨ं में छात्र-छात्राअ¨ं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये भी कहा गया है। खिलाड़िय¨ं क¨ प्रतिय¨गिता के द©रान निर्धारित क्षेत्र¨ं के कलर एवं क्षेत्र के आधार पर गुणवत्तापूर्ण खेल गणवेश दिये जायेंगे। गणवेश पर क्षेत्र/विभाग का नाम अंकित ह¨गा। खेल गणवेश का भी निर्धारण कर दिया गया है। मध्य क्षेत्र-हरा, पूर्व क्षेत्र-नीला, पश्चिम क्षेत्र-पीला, दक्षिण क्षेत्र-लाल, शालेय राज्य के लिये लाल रंग की टी-शर्ट, काले रंग की हाॅफ पेंट, सफेद रंग का जूता-म¨जा निर्धारित किया गया है। क्रिकेट खिलाड़िय¨ं के लिये सफेद हाॅफ टी-शर्ट एवं सफेद ल¨अर अथवा फुल पेंट देने क¨ कहा गया है।संभागीय उपायुक्त इंद©र, जबलपुर, शहड¨ल, ह¨शंगाबाद क¨ उनके कार्य क्षेत्र अंतर्गत खेल¨ं के लिये जिल¨ं के खेल प्रभारिय¨ं की बैठक आय¨जित कर क्षेत्रीय खेल कैलेण्डर तैयार कर ई-मेल एवं हार्ड काॅपी में मुख्यालय भेजने क¨ भी कहा गया है।

असंगठित श्रमिको को 13 जून को लाभान्वित किया जाएगा

झाबुआ । आगामी 13 जून को प्रदेष के सभी जिलों में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों हितलाभ का वितरण किये जाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। कार्यक्रम में पात्र श्रमिकों को 1 अप्रैल 2018 से पात्रतानुसार प्रसुति सहायता, अनुग्रह योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना इत्यादि का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री आषीश सक्सेना ने जिले के पंजीकृत सभी मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए समस्त तैयारियां सुनिष्चित करने के लिये सीईओ जिला पंचायत एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है।

13 जून को जनपद एवं षहरी क्षेत्र में होगे आयोजन
असंगठित श्रमिको को पात्रतानुसार हितलाभ का वितरण करने के लिए 13 जून को प्रातः 11 बजे से जनपद/नगर पंचायत स्तर पर एवं सायं 5 बजे से नगरपालिका झाबुआ मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पट्टे वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, उज्जवला योजना, तथा चरण पादुका, साडी एवं पानी की कुप्पी योजनाओ के हितग्राहियों को भी हितलाभ का वितरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत निःषुल्क गैस कनेक्षन वितरित
       
jhabua news
झाबुआ । खाद्य विभाग द्वारा जिला थोक उपभोक्ता भंडार के सौजन्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किये गये। नगर पालिका झाबुआ, बसंत कॉलोनी स्थित विपणन सेवा सहकारी संस्था मर्यादित झाबुआ के प्रांगण में मुख्य अतिथि विधायक झाबुआ षांतिलाल बिलवाल, की उपस्थिति मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेे जनप्रतिनिधि हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में 110 परिवारो को गैस कनेक्शन निःशुल्क वितरण किये गये। विधायक श्री बिलवाल द्वारा सभी माता बहनो को योजना के लाभ से अवगत कराया उज्ज्वला योजना गरीबों के लिये वरदान हैं। आभार श्री लोकेंद्र जी राठौर तथा संचालन श्री एस एस गामड़ कनिष्ठ खाद्य अधिकारी झाबुआ द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: