पटनायक ने मोदी से हाकी को भारत का राष्ट्रीय खेल घोषित करने का आग्रह किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जून 2018

पटनायक ने मोदी से हाकी को भारत का राष्ट्रीय खेल घोषित करने का आग्रह किया

patnaik-appeal-modi-announced-hockey-national-game
नयी दिल्ली , 20 जून, ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाकी को भारत का आधिकारिक खेल के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया। हाकी को पहले ही अनिधिकृत रूप से भारत के राष्ट्रीय खेल का दर्जा मिला है और ओड़िशा नवंबर में हाकी विश्व कप की मेजबानी करेगा।  पटनायक ने हाकी को आधिकारिक दर्जा देने के लिये मोदी से आग्रह किया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा , ‘‘ जैसा कि आप जानते हो अगला विश्व कप इस साल नवंबर में ओड़िशा में खेला जायेगा। तैयारियों की समीक्षा लेने के बाद मैं इस बात से हैरान रह गया कि जो खेल - हाकी - राष्ट्रीय खेल के रूप में लोकप्रिय है वो हमारे राष्ट्रीय खेल के रूप में अधिकृत ही नहीं है। ’’  पटनायक ने कहा , ‘‘ इसलिये मुझे पूरा भरोसा है कि आप हमारे देश के करोड़ों प्रशंसकों से सहमत होगे कि हाकी हमारे राष्ट्रीय खेल के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता का हकदार है। यह हमारे हाकी के उन महान खिलाड़ियों के लिये श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया। ’’  हाकी ने देश केा आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक दिये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: