रांची 19 जून, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक-झाविमो) ने आज कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने की कला जानती है जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है। झाविमो के मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने यहां कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना रघुवर सरकार के झूठे वादे करने का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह योजना वर्ष 2017 में शुरू हुई लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इसके तहत केवल 13.35 प्रतिशत ही काम हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत वर्ष 2019 तक राज्य के 16545 टोलों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अभी तक केवल 2198 टोलों तक ही बिजली पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री दास ने दावा किया है कि वर्ष 2018 तक पूरे राज्य में बिजली की उपलब्ध सुनिश्चित करा दी जाएगी लेकिन वास्तविकता यह है कि इस योजना के तहत उनके गृह शहर में ही 10 प्रतिशत कम काम हुआ है। वहीं, कोडरमा में एक प्रतिशत भी काम नहीं हो पाया है। झाविमो प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि रघुवर सरकार के काम केवल विज्ञापन एवं बड़े-बड़े होर्डिंग पर ही दिखाई देते हैं।
बुधवार, 20 जून 2018

रघुवर सरकार बड़ी घोषणाएं करने में माहिर : झाविमो
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें