क्रिकेट : पिछले 115 वर्षों में एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 16 जून 2018

क्रिकेट : पिछले 115 वर्षों में एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट

record-wicket-lose-in-a-day
बेंगलुरु, 15 जून,  भारत और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में 24 विकेट गिरे और पिछले 115 वर्षों में एक दिन में सर्वाधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड बन गया। दूसरे दिन के खेल में भारत के पहली पारी के बचे चार विकेट गिरे जबकि अफगानिस्तान की दोनों पारियां सिमट गयीं और भारत ने यह मुकाबला पारी और 262 रन से जीत लिया। अफगानिस्तान इस तरह एक दिन में दो बार आउट होने वाली तीसरी टीम बन गयी। भारत 1953 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में एक दिन में दो बार आउट हुआ था। ज़िम्बाब्वे की टीम 2005 और 2012 में दो बार न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा परिणाम झेल चुकी है। भारत ने पहली बार दो दिन में टेस्ट मैच जीता जबकि क्रिकेट इतिहास में दो दिन के अंदर मैच समाप्त होने का यह 21वां मौका है।

कोई टिप्पणी नहीं: