स्टटगार्ट, 15 जून, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर स्पेन के राफेल नडाल को अपदस्थ कर नंबर एक रैंकिंग फिर से वापिस हासिल करने से एक जीत दूर रह गए हैं। फेडरर ने शुक्रवार को अर्जेंटीना के गुइडो पेला को लगातार सेटों में 6-4 6-4 से हराया और स्टटगार्ट ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर अपना विंबलडन खिताब बचने के उद्देश्य से पूरे क्ले कोर्ट सत्र में नहीं खेले थे और वर्ष के दूसरे ग्रैंड सलेम फ्रेंच ओपन में भी नहीं उतरे थे। 36 वर्षीय फेडरर इस समय नंबर एक नडाल से 100 अंक पीछे हैं और यदि वह रविवार के फाइनल में पहुंचते हैं तो फिर से नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। रिकॉर्ड आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके फेडरर ने पेला से अपना मुकाबला मात्र 65 मिनट में जीत लिया। फेडरर का सेमीफाइनल में चौथी सीड ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से मुकाबला होगा जिन्होंने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-4 3-6 6-3 से हराया। कनाडा के मिलोस राओनिक ने तीसरी सीड चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को 7-6 7-6 से हराया और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला गत चैंपियन फ्रांस के लुकास पोइली से होगा जिन्होंने डेनिस इस्तोमिन को 6-4 6-7 6-3 से हराया।
शनिवार, 16 जून 2018
फेडरर नंबर वन बनने से एक जीत दूर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें