मुख्यमंत्री आज सीहोर में करेंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण
- संबल योजना के तहत हितग्राहियों के परिवारों को अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 जून,2018 को सीहोर जिले के ग्राम अल्हादाखेड़ी आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 जून,2018 को दोपहर 12:30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 12:45 बजे जिले की सीहोर तहसील के ग्राम अल्हादाखेड़ी पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत हितग्राहियों को अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे। साथ ही सीहोर विकासखण्ड अतंर्गत लगभग 3523.29 लाख रूपये के कुल 18 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत कुल 27 हितग्राहियों को 64 लाख रुपए की अनुग्रह राशि वितरित करेंगे। विवरण के अनुसार जनपद पंचायत सीहोर में सामान्य मृत्यु 17 हितग्राहियों को दो-दो लाख, दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार-चार लाख, जनपद पंचायत नसरुल्लागंज में सामान्य मृत्यु पर दो हितग्राहियों के परिवारों को दो-दो लाख एवं दुर्घटना में मृत्यु पर दो परिवारों को चार-चार लाख, जनपद पंचायत इछावर में सामान्य मृत्यु पर एक हितग्राही को दो लाख रुपए, नगर परिषद बुदनी में दो हितगाहियों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि वितरित करेंगे।
शिव सैनिकों ने कोतवाली चौराहा पर लगाये नारे, मरीजों को बांटे गए सेहत के लिए फल मनाया शिवसेना का ५२ वां स्थापना दिवस
सीहोर। सैकड़ों शिव सैनिकों ने हर्षोउल्लास से कोतवाली चौराहा पर बाला साहब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण किया। शिवसेना का ५२ वां स्थापना दिवस मनाया। शिवसैनिकों ने जोरदार नारेबाजी कर शोर्य का प्रदर्शन किया। शिवसैनिकों ने जिला अस्पताल पहुंंचकर मरीजों और बुजुर्गो को आम और केलों का वितरण कर आशिर्वाद लिया। जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा ने शिव सैनिकों को संबोधित किया। मेवाड़ा ने कहा कि शिवसैना को आगे बढ़कर इसी तरह के कार्य करने है जिस से जनता को लाभ हो जनता की सेवा करनी है एवं बाला साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गब्बर यादव, युवासेना जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर डागर, युवासेना उपाध्यक्ष सुनील राय, युवासेना प्रचारक आकाश रावत, मयंक जोशी, परमानंद कुशवाहा, शुभम पाटीदार, नीरज वर्मा, विवेक त्यागी, विशाल पाटीदार, प्रदीप नागर, यशु ठाकुर, विक्की मीना, अतुल त्रिवेदी, विकास राय, सिद्धार्थ शर्मा, मनोज दिक्षित, सुमित राजपूत, सुदेश राजपुत, धीरज परमार, कपिल वर्मा, तरूण मालवीय, तरूण गौर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चार अध्यक्षों का स्वागत
- ठाकुर,कटारे,खंगराले, पटेल को मिली है बड़ी जिम्मेदारी
सीहोर। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहकारिता के स्तंभ रतन सिंह ठाकुर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश कटारे, कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठा जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेंद्र खंगराले, मजदूर कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बुधनी के युवा इंटक नेता आमिर पटेल का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में राजीव गुराजती, गोपाल इंजीनियर, दामोदर राय, हरीश राठौर, दर्शन सिंह वर्मा, मोहम्मद शमीम, डॉ अनीस खान, विनीत सिंघी, एच एल परमाल, ठाकुर प्रसाद वर्मा, सौभाल सिंह, राजाराम बड़े भाई, ओंकार यादव, मुनाव्वर खान, भगत सिंह तोमर, पन्नालाल खंगराले, आनंद प्रसाद महोबिया, सतीष पचौरी, आफिस खान, अफसर भाई, घनश्याम मीना, अमन भाई आदि प्रमुख रूप से उपास्थित थे।
वाहन सेवा का दिव्यांगों को मिल रहा है लाभ , दिव्यांगों ने कलेक्टर का किया आत्मीय सम्मान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें