पेरिस, एक जून, सेरेना विलियम्स ने कल रात यहां फ्रेंच ओपन में संघर्षपूर्ण जीत के बाद कहा कि वह चाहती है कि उनकी बेटी उन पर गर्व करे। इस 36 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने और दूसरे सेट में सर्विस टूटने के बाद वापसी की तथा आस्ट्रेलिया की एशलीग बर्टी को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। तीन बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अपने काले ‘कैटशूट’ में मैच खेलने के लिये उतरी थी। वह 2017 में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही हैं। पिछले साल सितंबर में उन्होंने बेटी अलेक्सिस ओलंपिया ओहनियान को जन्म दिया। इसके बाद वह खून के थक्के जमने की बीमारी से भी पीड़ित हो गयी थी। सेरेना ने कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है। मैं यहां खेलकर बहुत खुश हूं। मैं पहला सेट हार गयी और तब मैंने सोचा कि मुझे अपनी तरफ से पूरा जोर लगाना चाहिए और इसके बाद असली सेरेना सामने आयी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल वीनस के साथ युगल खेलने के लिये उतरूंगी। मुझे एकल और युगल खेलने में कोई दिक्कत नहीं। मैं अपनी जीजान लगा दूंगी।’’ सेरेना ने कहा, ‘‘यह वापसी के बाद मेरा पहला ग्रैंडस्लैम है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं। मैं एक दिन अपनी बिटिया से कहना चाहती हूं कि मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था। ’’
शनिवार, 2 जून 2018
सेरेना चाहती है, बेटी उनपर गर्व करे
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें